Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 10 जनवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 10 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक परिवार के आठ सदस्य एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ उत्तर की ओर जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. इस परिवारी में तीन पीढियां हैं.

G, D का ग्रैंडफादर है और वह अपने पुत्र के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. E की माँ, E के पति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठी है. G और H के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. C और G विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. D अपनी माँ के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, A का दामाद है. G छोर पर नहीं बैठा है. D, G का निकटतम पडोसी नहीं है. C, D का पिता है और वह D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. F, E की सिस्टर-इन-लॉ है और अपने ससुर के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है. G की पत्नी उसके दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है और दोनों एक-दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. D और H कजिन है, और दोनों अविवाहित हैं. A का एक पुत्र और एक पुत्री है. तीन व्यक्ति, H और उसकी माँ के मध्य बैठे हैं. E, H के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है, H जो E के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. C की पत्नी दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है. E, B से विवाहित है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) C की माँ

(b) F

(c) E का पिता

(d) D

(e) B

 

Q2. निम्नलिखित में से कौन F का पति है? 

(a) G

(b) B

(c) H

(d) C

(e) D

Q3. G और उसकी पुत्री के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) दो

(b) कोई नहीं

(c) चार

(d) तीन

(e) चार से अधिक

Q4. अपनी आंट के संदर्भ में H का स्थान क्या है?

(a) ठीक बाएं

(b) दायें से चौथा

(c) बाएं से तीसरा

(d) दायें से दूसरा

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है? 

(a) H

(b) A

(c) F

(d) E

(e) D

Directions (6-7): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणाएं क्रमांक I और II दी गई हैं। एक पूर्वधारणा मानी हुई या गृहीत होती है। कथनों और नीचे दी गई पूर्वधारणाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निर्णय कीजिए कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। 

उत्तर दीजिए- 

(a) यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है 

(b) यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है 

(c) यदि या तो I या II अन्तर्निहित है 

(d) यदि न तो I और न ही II अन्तर्निहित है 

(e) यदि I और II दोनों अन्तर्निहित हैं

Q6. कथन: “यदि आप मुझसे कठिन चुनौतियों के बारे में पूछे जिनका मैंने सामना किया, मैं कहूंगा मेरी सरकार की पहली प्राथमिकता वर्तमान कानून व्यवस्था में सुधार करना होना चाहिए। इसके बाद वस्तुओं के मूल्य का मुद्दा होना चाहिए।” श्रीमान रॉय, क्लिंटन देश के नए नियुक्त पीएम:      

पूर्वधारणायें 

I. यदि क्लिंटन देश के नागरिक चैन की नींद सोते हैं, तो वह अपने परिवार को भोजन प्रदान करने के बारे में सोच सकते हैं, शिक्षा पर विचार कर सकते है और देश में स्वतंत्र रूप से भ्रमण कर सकते हैं।  

II. वस्तुओं के मूल्य आम आदमी को बड़े स्तर पर प्रभावित करते हैं।

Q7. कथन: “यदि आप किसी अनसुलझे उपभोक्ता विवाद में हैं, तो असहाय महूसस न करें, अपने अधिकारों का प्रयोग करने में संकोच न करें। शीघ्र निवारण के लिए जिला उपभोक्ता फोरम में जाएं- उपभोक्ता मामलों का विभाग।  

पूर्वधारणायें:   

I. जनता फोरम द्वारा प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली लालफीताशाही के कारण उपभोक्ता फोरम में नहीं जाते हैं। 

II. मामलों का तेजी से निपटान, अनसुलझे उपभोक्ता विवादों को आकर्षित करेगा।    

Direction (8-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

एक व्यक्ति बिंदु X से पश्चिम दिशा में चलना शुरू करता है और 4 मीटर चलता है और बिंदु Y पर पहुंचता है। बिंदु Y से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुंचने के लिए 6 मीटर चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुंचने के लिए 4 मीटर चलता है , यहाँ से वह अपने दायें मुड़कर 3 मीटर चलता है और बिंदु O पर पहुँच जाता है। बिंदु O से, वह 8 मी पूर्व की ओर चलता है और बिंदु P पर रुक जाता है।

Q8. बिंदु P और बिंदु Q के मध्य की न्यूनतम दूरी क्या है? 

(a) 3 मी

(b) 5 मी

(c) 7 मी

(d)10 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. बिंदु X , बिंदु  Z की किस दिशा में है?

(a) दक्षिण 

(b) उत्तर-पूर्व

(c)  दक्षिण-पूर्व

(d) पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. बिंदु X के संदर्भ में, बिंदु P की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?

(a) 3 मी, दक्षिण

(b) 6 मी, पूर्व

(c) 5 मी, पश्चिम

(d) 3 मी, उत्तर

(e) इनमें से कोई नहीं     

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है.

इनपुट: news 61 below 77 after round 98 sound element 83 64

चरण 1: 61 news below 77 after round 98 sound element 83 64

चरण 2: 61 83 news below 77 after round 98 sound element 64

चरण 3: 61 83 after news below 77 round 98 sound element 64

चरण 4: 61 83 after element news below 77 round 98 sound 64

चरण 5: 61 83 after element 77 news below round 98 sound 64

चरण 6: 61 83 after element 77 below news round 98 sound 64

चरण 7: 61 83 after element 77 below news round sound 98 64

चरण 8: 61 83 after element 77 below news round sound 64 98

और चरण 8 उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट: emit random 23 violence 19 speaker 39 expert 33 award 28

Q11. चरण 7 में, दायें छोर से पहले तत्व और बाएं छोर से छठे तत्व का योग क्या है?

(a) 51

(b) 67

(c) 61

(d) 72

(e) 62

Q12. चरण 6 में, ‘expert’ का स्थान क्या है?

(a) बाएं से सातवाँ

(b) बाएं से छठा

(c) बाएं से पांचवां

(d) दायें से छठा

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण 5 में बाएं से पांचवें और दायें से पांचवें तत्व के ठीक मध्य में होगा?

(a) random

(b) 33

(c) expert

(d) violence

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित आउटपुट किस चरण संख्या में होगा? 

“19 23 award emit expert 33 39 random violence speaker 28”

(a) चरण 7

(b) चरण 6

(c) चरण 5

(d) चरण 4

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा चरण 6 में बाएं छोर से नौवें स्थान पर होगा? 

(a) 33

(b) Violence

(c) Expert

(d) 39

(e) 28

SOLUTIONS:


Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 10 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 10 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 10 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *