Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Power Capsule in Hindi...

General Awareness Power Capsule in Hindi : IBPS RRB क्लर्क, RRB पीओ, SBI PO और IBPS PO मेंस 2021 परीक्षाओं के लिए GA कैप्सूल

General Awareness Power Capsule in Hindi : IBPS RRB क्लर्क, RRB पीओ, SBI PO और IBPS PO मेंस 2021 परीक्षाओं के लिए GA कैप्सूल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Hindi General Awareness Power Capsule For IBPS RRB PO, IBPS PO & SBI PO Mains 2020-21, Download Now

प्रिय उम्मीदवारों,
आप सभी को पता है कि आपके पास आगामी मेंस परिक्षाओं के लिए बहुत ही कम समय बचा है. आपके लिए,  SBI, IBPS और RRB PO Mains 2020 परीक्षाओं को क्लियर करना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि यह आपकी ड्रीम job को आपके हाथों में ला सकती है. इसलिए सिलेक्शन पाना आपका सपना है, और इसे आपको इसे ज़रूर पूरा करना है. और आपकी Preparation में आपका साथ देने के लिए हम लेकर आये हैं: जनरल अवेयरनेस कैप्सूल.

इस कैप्सूल में करेंट अफेयर्स, बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता (Current Affairs, Banking & Financial Awareness and Static Awareness)  शामिल किये गये हैं. आप सभी जानते हैं कि हमारा कैप्सूल हर मेंस परीक्षा के लिए Most Awaited General Awareness Current Affairs Hindi Capsule होता है, क्योंकि इसमें से हर परीक्षा में अधिकतर प्रश्न पूछे जाते हैं. 
आपको बता दें कि इस बार के IBPS RRB PO, IBPS PO और SBI PO 2020-21 की मेंस परीक्षाओं के लिए तैयार किये गये करेंट अफेयर्स जनरल अवेयरनेस कैप्सूल (हिंदी) में 1 सितम्बर 2020 से 9 जनवरी 2021 तक के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स शामिल किये गये हैं. GA Power Capsule in hindi में बैंकिंग परीक्षाओं के महत्वपूर्ण सेक्शन सामान्य जागरूकता (general awarenessके अंतर्गत आने वाले सभी टॉपिक्स को कवर किया गया है. अधिकांश बैंकिंग परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. जनरल अवेयरनेस सेक्शन में अच्छे marks लाने से न केवल आपको सेक्शन के लिए सेक्शनल कट ऑफ को क्वालिफाई करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह आपके ओवरऑल स्कोर में भी help करेगा और इस तरह आपको सिलेक्शन पाने में आसानी होगी।
Hindibankersadda  एसबीआई पीओ मेन्स, आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स, आईबीपीएस पीओ मेन्स
जनरल अवेयरनेस पावर हिंदी कैप्सूल 2020 की फ्री पीडीएफ (SBI PO MainsIBPS RRB PO & IBPS PO General Awareness Power Hindi Capsule 2020-21) दे रहा है,  ताकि देश भर में बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की मदद की जा सके. आप इस सेक्शन में आसानी से बेहतर स्कोर कर सकते हैं, क्योंकि यहाँ कैलकुलेशन की आवश्यकता नहीं होती है. 
Note: अभी हम यहाँ आपको केवल English PDF दे रहे हैं और आपको कल तक हम हिंदी में भी IBPS RRB PO, IBPS PO और SBI PO 2020-21 की मेंस परीक्षाओं के लिए जनरल अवेयरनेस कैप्सूल  Publish कर देंगे. फिलहाल, इस कैप्सूल में 1st September 2020 till 9th January 2021 के करेंट अफेयर्स शामिल किये गये हैं. इस महीने के और करेंट अफेयर्स पढने के लिए हमारे करेंट अफेयर्स सेक्शन को पढ़ते रहें.. 

Steps To Download Current Affairs Power Capsule for SBI & RBI Assistant Mains 2020:

  • नीचे दिए गए लिंक “Download GA Power Capsule in hindi” पर क्लिक करें.
  • संबंधित विवरण के साथ फॉर्म भरें.
  • Submit पर क्लिक करें.
  • GA Power Capsule डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा.
  • पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

 

IBPS RRB PO, IBPS PO और SBI PO 2020-21 की मेंस परीक्षाओं के लिए जनरल अवेयरनेस हिंदी कैप्सूल 2020-21 (In Hindi)

 


General Awareness Power Capsule in Hindi : IBPS RRB क्लर्क, RRB पीओ, SBI PO और IBPS PO मेंस 2021 परीक्षाओं के लिए GA कैप्सूल | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *