Latest Hindi Banking jobs   »   नाबार्ड परीक्षा 2021 के लिए शुभकामनाएं..(All...

नाबार्ड परीक्षा 2021 के लिए शुभकामनाएं..(All the Best for NABARD Grade- A Exam 2021)

 नाबार्ड परीक्षा 2021 के लिए शुभकामनाएं..(All the Best for NABARD Grade- A Exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

NABARD Grade A and Grade B Exam 2021: नाबार्ड में ग्रेड A पद के लिए 17 – 18 सितंबर को नाबार्ड प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित होने वाली है. उम्मीद है आप सभी की तैयारी काफी अच्छे से हो गयी होगी। अच्छी तैयारी के साथ-साथ खुद पर विश्वास बनाए रखो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। इसलिए, परीक्षा से पहले आपको परीक्षा का तनाव लेने की बिल्कुल भी जरूरत नही है। आप नीचे दिए गये कुछ टिप्स पढ़कर अपनी परीक्षा को और भी अच्छे से Attempt कर सकते हैं :  

  • प्लानिंग के साथ परीक्षा दें और सभी विषयों की अच्छे से एक ब्रीफ रिवीजन जरूर करें और परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व परीक्षा के सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपने साथ रख ले। 
  • हल्का खाना खाइए दिमाग को तनाव से दूर रखने के लिए गाने सुनिए थोड़ा वॉक करिए और खुद पर विश्वास करके पेपर देने जाओ। 
  • आपने जितना पढ़ लिया है वो काफी है। शांत रहे और पॉजिटिव सोच के साथ बस कल के दिन के लिए सोचो। आपको अपना सबसे बेस्ट देना है कल। आखिर इसी दिन के लिए आपने इतनी मेहनत की है। 
  • परीक्षा के एक दिन पहले पूरी रात पढाई न करे आपने जो कुछ भी पढ़ा है वह आपको याद भी नहीं रहेगा आपको परीक्षा से पहले कम से कम 8 घंटे सोने की कोशिश करनी चाहिए।

अब अपने प्रवेश पत्र और फोटो पहचान प्रमाण का प्रिंट पहले से ही निकाल लें किसी भी अनावश्यक तनाव से बचने के लिए समय से पहले परीक्षा केंद्र तक पहुंचें। पॉजिटिव सोच के साथ बिना तनाव के परीक्षा में पहुंचे निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।

इसके साथ ही हम उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि वे परीक्षा के लिए Exam Center निकलने से पहले एडमिट कार्ड दी गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे COVID -19 के चलते बदले सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखें और फेस मास्क, दस्ताने, सेनिटाइज़र और अपनी अलग पानी की बोतल जैसी आवश्यक वस्तुएं साथ जरुर ले जाएँ।



Wishing you all the luck for your examination!!




adda247 की पूरी टीम की ओर से एक बार फिर आपको परीक्षा के लिए शुभकामनाएं, हमें विश्वास हैं कि आप अपने प्रयास से जरुर परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे.

नाबार्ड परीक्षा 2021 के लिए शुभकामनाएं..(All the Best for NABARD Grade- A Exam 2021) | Latest Hindi Banking jobs_3.1