Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण...

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 5 जुलाई, 2021 – मार्च की महत्वपूर्ण तिथियों पर प्रश्न (Questions on Important dates of March)

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 5 जुलाई, 2021 – मार्च की महत्वपूर्ण तिथियों पर प्रश्न (Questions on Important dates of March) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Important Current Affairs March 2021 

TOPIC: मार्च की महत्वपूर्ण तिथियों पर प्रश्न (Questions on Important dates of March)


Q1. देश में प्रत्येक वर्ष किस दिन नेशनल वैक्सीनेशन/ इम्यूनिजेशन डे अर्थात् राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है?

(a) 18

(b) 15

(c) 16

(d) 17

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. हाउस स्पैरो के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है, वर्ष 2021 की थीम क्या थी?

(a) Protect Sparrows

(b) I LOVE Sparrows

(c) Sparrows protects the nature

(d) Help Sparrows to fly

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. भारतीय सिविल लेखा सेवा (ICAS) प्रत्येक वर्ष 01 मार्च, 2021 को “नागरिक लेखा दिवस” मनाती है। वर्ष 2021 में _______ नागरिक लेखा दिवस समारोह मनाया जाता है। 

(a) 49 वें

(b) 51वें

(c) 48 वें

(d) 45 वें

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. विश्व वन्यजीव दिवस पृथ्वी पर मौजूद जंगली जीवों और वनस्पतियों के सुंदर और विविध रूपों को मनाने के लिए विश्व स्तर पर मनाया जाता है, यह किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 27 फरवरी

(b) 2 मार्च

(c) 3 मार्च

(d) 5 मार्च

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) द्वारा प्रत्येक वर्ष 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (NSD) मनाया जाता है। भारत ने _______ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया।

(a) 50 वां

(b) 57 वां

(c) 54 वां

(d) 60 वां

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. विश्व श्रवण दिवस 2021 को Hearing care for ALL!: Screen, Rehabilitate, Communicate थीम के साथ मनाया गया, इस दिन को किस संस्था ने मनाया?

(a) AIIMS

(b) Doctors without borders

(c) WHO

(d) रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. 2021 विश्व गुर्दा दिवस की थीम “Living Well with Kidney Disease” थी, यह मार्च के _________ को विश्व स्तर पर मनाया जाता है?

(a) तीसरे मंगलवार

(b) पहले सोमवार

(c) चौथे शुक्रवार

(d) दूसरे गुरुवार

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. शून्य भेदभाव दिवस 1 मार्च को मनाया जाने वाला एक वार्षिक दिवस है, शून्य भेदभाव दिवस 2021 की थीम क्या थी?

(a) End Inequalities

(b) The fight against discrimination faced by women and girls

(c) Make some noise 

(d) Protecting Diversity

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस किस दिन “Tackling Plastic Pollution” थीम के साथ मनाया गया?

(a) 15 मार्च

(b) 16 मार्च

(c) 24 मार्च

(d) 18 मार्च

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रत्येक वर्ष _______ मार्च को मनाया जाता है, इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम, “Women in leadership: Achieving an equal future in a COVID-19 world” थी।

(a) 12 वीं

(b) 8 वां

(c) 15 वीं

(d) 10 वीं

(e) इनमें से कोई नहीं


SOLUTIONS:


S1.Ans(c)

Sol. The National Vaccination Day, (also called the National Immunization Day), is celebrated every year on March 16 in India. In 2021, the National Vaccination Day is important as the country has started its biggest Covid-19 immunization programme.

S2.Ans(b)

Sol. The theme of 2021 World Sparrow Day “I LOVE Sparrows”.

S3.Ans(c) 

Sol. The year 2021 marks the 45th Civil Accounts Day celebrations. ICAS is one of the Civil Services of India, under the Department of Expenditure, Union Ministry of Finance.

S4.Ans(d)

Sol. World Wildlife Day is observed globally on the 3rd of March every year. World Wildlife Day was celebrated in 2021 under the theme “Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet”.

S5.Ans(a)

Sol. we are observing the 50th National Safety Day. The National Safety Day Theme 2021 is “Sadak Suraksha (Road Safety)”.

S6.Ans(c)

Sol. World Hearing Day is held on 3 March each year by the World Health Organisation (WHO) to raise awareness on how to prevent deafness and hearing loss and promote ear and hearing care across the world.

S7.Ans(d)

Sol. World Kidney Day is observed globally on the second Thursday of March every year.

S8.Ans(a)

Sol. The theme of Zero Discrimination Day 2021: “End Inequalities”.

S9.Ans(a)

Sol. World Consumer Rights Day is celebrated on March 15 every year to raise global awareness about consumer rights and needs, and protect consumers. The theme for World Consumer Rights Day 2021 is “Tackling Plastic Pollution.”

S10.Ans(b)

Sol. International Women’s Day is celebrated on the 8th of March every year. This day celebrates the social, economic, cultural and political achievements of women.

 

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 5 जुलाई, 2021 – मार्च की महत्वपूर्ण तिथियों पर प्रश्न (Questions on Important dates of March) | Latest Hindi Banking jobs_4.1