Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO रीजनिंग prelims परीक्षा 2020...

SBI PO रीजनिंग prelims परीक्षा 2020 में high marks कैसे प्राप्त करें

 

SBI PO रीजनिंग prelims परीक्षा 2020 में high marks कैसे प्राप्त करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1


भारतीय स्टेट बैंक 31 दिसम्बर 2020, 2, 4, 5 जनवरी 2021 को SBI PO Prelims परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। SBI PO Mains परीक्षा के लिए क्वालीफाई अंक प्राप्त करने की प्रभावी तैयारी के लिए अब
कुछ ही दिन रह गए हैं। इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि उमीदवार
SBI PO Prelims Exam 2020 में कुल अंक बढ़ाने के लिए Reasoning Ability सेक्शन में
अधिकतम अंक कैसे प्राप्त कर सकता है। पहले
SBI PO Prelims Exam 2020 का परीक्षा प्रारूप देखते हैं।

SBI PO Prelims 2020: परीक्षा प्रारूप

Subjects

Number of
Questions

Marks

Duration

Quantitative
Aptitude

35

35

20 minutes

Reasoning
Ability

35

35

20 minutes

English
Language

30

30

20 minutes

SBI PO Prelims Exam 2020 के रीजनिंग सेक्शन में अधिक अंक कैसे प्राप्त करें.

SBI PO की Prelims परीक्षा में रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में 35 अंकों के 35
प्रश्न होते हैं जिसके लिए उम्मीदवार को 20 मिनट का समय मिलता है। इसका मतलब है कि
आपके पास इस सेक्शन में अछे अंक प्राप्त करने के लिए कम और सिमित समय है।
अब हम पहले रीजनिंग सेक्शन में कुछ महत्वपूर्ण
विषयों को देखते हैं:

  • रक्त सम्बन्ध
  • सीटिंग अरेंजमेंट एंड
    पजल
  • असमानता प्रश्न
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • दिशा बोध और रैंकिंग
  • अक्षरांकीय श्रृंखला
  • इनपुट-आउटपुट
  • सिलजिज़म

अधिकतर प्रश्न उपर्युक्त विषयों में से दिए जाते हैं, यदि आप इन विषयों का अच्छे
से अभ्यास करें तो रीजनिंग एबिलिटी में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

मॉक/ टेस्ट सीरीज दें: इस सेक्शन की तैयारी करने का सबसे अच्छा
तरीका है कि ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट / सेक्शनल टेस्ट दें। मॉक टेस्ट देने से अभ्यर्थी
परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों से परिचित होंगे। उम्मीदवारों को यह भी
पता चल जाएगा कि किन विषयों में अधिक अभ्यास की आवश्यकता है
, इससे उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी। आप Adda247 के साथ मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज़ दे सकते हैं और प्रीलिम्स
और मेन्स परीक्षा दोनों के लिए रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन का अभ्यास कर सकते हैं।

Check,

SBI PO रीजनिंग prelims परीक्षा 2020 में high marks कैसे प्राप्त करें | Latest Hindi Banking jobs_4.1



पहले क्या करें: अभ्यार्थी पहले कोडिंग-डिकोडिंग, रक्त सम्बन्ध और सिलजिज़म से प्रश्नों को हल करें, क्यूंकि
इनमें समय भी कम लगता है और अंक भी आसानी से मिल जाते हैं।

 

शार्टकट और ट्रिक्स का प्रयोग करें: SBI PO परीक्षा में समय बचाना और सटीकता सबसे ज्यादा जरुरी है। आसान प्रश्नों
को हल करने के लिए समय बचने और सटीक उत्तर पाने के लिए आप कुछ ट्रिक्स और शॉर्टकट
सिख सकते हैं। इससे आपको अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

पजल पर कमांड: SBI PO परीक्षा के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में 50% से अधिक
प्रश्न सीटिंग अरेंजमेंट और पजल में से पूछे जाते हैं।
यदि इन दोनों विषयों पर आपकी अच्छी पकड़ है तो आपके 50% अंक पक्के। पजल का अधिक
से अधिक प्रयास करें।

SBI PO रीजनिंग prelims परीक्षा 2020 में high marks कैसे प्राप्त करें | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: