Latest Hindi Banking jobs   »   इस साल दोबारा होने वाली IBPS...

इस साल दोबारा होने वाली IBPS PO Prelims परीक्षा में क्या expected है?

 

इस साल दोबारा होने वाली IBPS PO Prelims परीक्षा में क्या expected है? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

इस साल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन
ने
IBPS PO Prelims Exam 2020 का आयोजन पहले 3, 10 और 11 अक्टूबर 2020 को किया था. बाद
में IBPS ने उन उमीदवारों के लिए IBPS PO Prelims परीक्षा के दूसरे आयोजन के संदर्भ
में एक अधिसूचना जारी की, जो अपने यूनिवर्सिटी/कॉलेज के ग्रेजुएशन रिजल्ट घोषित न
करने के कारण परीक्षा के लिए पहले आवेदन नहीं कर पाए थे।
अब IBPS
5 और 6 जनवरी 2021 को
IBPS PO Prelims परीक्षा का पुन: आयोजन कर रहा है.

IBPS PO Prelims
परीक्षा के दूसरे चरण में बैठने वाले उमीदवार उन विषयों के बारे में जानना चाहते
हैं
, जो आगामी परीक्षा में
आने की संभावना है। इस लेख में
, हम
कुछ ऐसे विषयों पर चर्चा करेंगे. लेकिन आइए सबसे पहले
IBPS PO Prelims परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को
देखें।

IBPS PO Prelims: परीक्षा पैटर्न 

S.No.

Name of Test

No. of Questions

Maximum Marks

Duration

1

English Language

30

30

20 minutes

2

Quantitative Aptitude

35

35

20 minutes

3

Reasoning Ability

35

35

20 minutes

 

100

100

60 minutes

 

 

IBPS PO Prelims Exam में क्या आ
सकता है
?

इस साल पहले आयोजित किये गए IBPS PO
Prelims Exam की पिछली पालियों का विश्लेषण करने के बाद हम सेक्शन-वाइज महत्वपूर्ण
विषयों पर चर्चा करेंगे, जो आने वाले
IBPS PO Prelims Exam में आ
सकते हैं.

English language section:

इस सेक्शन में 30
अंकों के 30 प्रश्न होंगे जिनके लिए आपको 20 मिनट का समय दिया जाएगा.
आइए कुछ ऐसे विषयों, जिनमें अच्छे अंक प्राप्त
किए जा सकते हैं
, और IBPS
PO Prelims
में आने वाले प्रश्नों की अपेक्षित संख्या पर नज़र डालते हैं.


Important topics

Expected Number of Questions

Reading Comprehension

8-10

Sentence Improvement

3-4

Phrase Replacement 

4-5

Word Re-arrangement

4-5

Cloze Test

5-6

Error Detection

5-6

अक्टूबर में आयोजित की गई पिछली परीक्षा में इस
सेक्शन का स्तर सरल-मध्यम रहा, आने वाले
IBPS PO
Prelims exam में English Language सेक्शन का स्तर सरल-मध्यम होने की अपेक्षा है।   

Quantitative Aptitude Section:

इस सेक्शन में 35 अंकों के 35 प्रश्न होंगे जिनके
लिए आपको 20 मिनट का समय मिलेगा।
नीचे
कुछ विषय दिए गए हैं
, जो
इस साल पहले आयोजित किए गए
IBPS PO Prelims Exam 2020 के Quantitative
Aptitude सेक्शन के प्रश्न आधारित
है.

Topics

Expected Number Questions

Data Interpretation

15-18

Quadratic Equation

5

Arithmetic Word Problems

8-10

Approximation

5

सभी
पालियों में यह सेक्शन सरल-मध्यम स्तर का था और कुछ प्रश्न समय लेने वाले थे.
5
और 6 जनवरी 2021 को होने वाली आगामी IBPS PO Prelims परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी
quantitative aptitude सेक्शन
में समान कठिनाई स्तर की उम्मीद कर सकते हैं।

Reasoning Ability Section:

इस सेक्शन में भी 35 अंकों के 35 प्रश्न होंगे. अक्टूबर में आयोजित Prelims
परीक्षा में पूछे गए अधिकतर
प्रश्न नीचे दिए गए विषयों से थे.
IBPS PO Prelims परीक्षा में बैठने वाले उमीदवार इन
विषयों की
Reasoning Ability सेक्शन
में उम्मीद कर सकते हैं.

Topics

Expected number of Questions

Puzzles and Seating Arrangement

20

Syllogism

3-4

Coding-Decoding

5

Blood Relations

2-3

Inequality

4-5

Miscellaneous 

1

इस सेक्शन के विश्लेषण के बाद यह उमीद की जा सकती
है कि
Reasoning Ability सेक्शन का स्तर सरल-मध्यम होगा.

यह भी देखें,

adda247

 

 

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *