Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims 2020 : IBPS...

IBPS PO Prelims 2020 : IBPS PO प्रीलिम्स 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए क्यों ज़रूरी है Mock Test ?

 

IBPS PO Prelims 2020 : IBPS PO प्रीलिम्स 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए क्यों ज़रूरी है Mock Test ? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Prelims Call Letters are Out and Are You Ready for the Exam??? | Why Mock Test is Important for Freshers who will Appear in IBPS PO Prelims 2020?

 IBPS हाल ही में, उन सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए एक बार फिर से IBPS PO Online Application की विंडो को  खोला था, जो पिछली बार इस साल आवेदन नहीं कर सके थे. यह उन सभी के लिए एक बेहतर मौक़ा है, जो साल 2020 में IBPS PO Prelims के second round में 5 और 6 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठने वाले हैं.

हम जानते हैं कि इस बार  IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले अधिकतर उम्मीदवार freshers होंगे, इसलिए उनके लिए यह ज़रूरी है कि वे mock tests की अहमियत को समझें और इस लिमिटेड टाइम में ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें.
 

यदि आप एक ऐसे फ्रेशर हैं, जो इस परीक्षा में शामिल होंगे, तो हम चाहेंगे कि आप  खुद से ये 3 प्रश्न करें :(If you are a fresher who will be appearing in this exam, we urge you to ask yourself these 3 questions):

  • Have you attempted a full-length IBPS PO Prelims Mock Test?
  • How many tests do you attempt in a week or you plan to attempt from now-onwards?
  • What do you do after you have submitted a mock test?

इन सभी 3 प्रश्नों की बात करें, तो अधिकतर फ्रेशर्स इस बारे में नहीं सोचते हैं, और यदि आप भी उनमें से हैं, तो इस प्रश्न का उत्तर आपके लिए preparation journey में महत्वपूर्ण है।

प्रीलिम्स परीक्षा के लिए पूरी तैयारी के लिए उम्मीदवारों को अपने बाकी बचे इन   कुछ दिनों के लिए एक schedule  तैयार करना चाहिए। परीक्षा से पहले शेष दिनों के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए शेड्यूल को फ़ॉलो कर सकते हैं।

मॉक टेस्ट  1:   उम्मीदवारों को अपना पहला मॉक सुबह-सुबह (जिस समय आपका actual exam होगा ) पर देना चाहिए। इससे आपको वास्तविक परीक्षा की ही तरह महसूस करने में मदद मिलेगी।


मॉक 1 का विश्लेषण (Analysis of Mock 1): मॉक टेस्ट देने के बाद उम्मीदवारों को अपनी  performanceका विश्लेषण करना चाहिए और यदि कोई हो तो उन गलतियों को सुधारना चाहिए। उन गलतियों को revise करें और उन्हें दोबारा करने से बचें।

अभ्यास का समय (Practice sessions): पहले मॉक के बाद उम्मीदवार अगले मॉक टेस्ट को देने से पहले अपना रेगुलर शेड्यूल फॉलो कर सकते हैं।  

मॉक टेस्ट 2: इस टेस्ट को अपने समय के अनुसार शाम को दें, जब आप अपने पहले मॉक का पूरी तरह एनालिसिस कर लें. और अब यह सुनिश्चित करें कि उन गलतियों कि फिर से नहीं दोहराएंगे. अपने दूसरे मॉक टेस्ट का प्रयास करेंगे और उन गलतियों से बचने की कोशिश करेंगे जो उन्होंने पहले मॉक में की थीं, ताकि आप पहले मॉक से बेहतर स्कोर कर सकें।

मॉक टेस्ट 2 का विश्लेषण : पहले की ही तरह, मॉक टेस्ट देने के बाद उम्मीदवारों को अपनी  performance का विश्लेषण करना चाहिए और यदि कोई हो तो गलतियों में सुधार करना चाहिए। उन गलतियों को revise करें और उन्हें दोबारा करने से बचें।  
 

IBPS PO Prelims 2020 : IBPS PO प्रीलिम्स 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए क्यों ज़रूरी है Mock Test ? | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *