IBPS PO Admit Card 2020 -Download IBPS PO Prelims Call letter
IBPS PO Admit Card 2020: IBPS ने IBPS PO Prelims admit card जारी कर दिए है. नीचे दिए गए direct link से अपना IBPS PO Prelims Admit Card डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें. प्रीलिम्स परीक्षा 5 जनवरी और 6 जनवरी 2021 को आयोजित की जायेंगी. इसके अलावा, परीक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों के माध्यम से जाएं और सुनिश्चित करें कि आप कॉल लैटर में उल्लिखित दिशानिर्देशों के अनुसार अच्छी तरह से तैयार है.
IBPS PO Admit Card 2020 Download Link
जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ 2020 भर्ती (IBPS PO 2020 recruitment ) के लिए आवेदन किया है, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपने आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक प्रवेश पत्र डाउनलोड ( IBPS PO Prelims Admit Card download) कर सकते हैं। आप 10 दिसम्बर 2020 से @ibps.in. से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय, आपके द्वारा परीक्षा केंद्र में ले जाने वाली चीजों के बारे में आपके आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड में mention किया जाएगा।
Click Here To Download IBPS PO Admit Card
IBPS PO Prelims 2020 Information Handout- Download PDF
Register for IBPS PO Prelims 2020 Exam Analysis and Review
IBPS PO Prelims Admit Card 2020 Important Dates
Commencement of Call letter Download | 10- 12 – 2020 |
Closure of IBPS PO Call letter Download | 06 – 01 – 2021 |
ऐसे डाउनलोड करें IBPS PO 2020 एडमिट कार्ड (Steps To Download The Admit Card)
हम नीचे कुछ simple steps दे रहे हैं, जिससे आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं :
- आप IBPS आधिकारिक वेबसाइट i.e. ibps.in पर जाएँ
- यहाँ CRP PO-X पर क्लिक करें और Download admit card के option को सिलेक्ट करें
- एक नया page खुलेगा और यहाँ आप अपने log in credential एंटर करें और अपना admit card डाउनलोड कर लें.
- प्रिंटआउट लेते समय एक extra copy भी अपने पास रखें.
IBPS PO Prelims इंफॉर्मेशन हैंडआउट महत्वपूर्ण निर्देश
PO prelims परीक्षा 2020 के लिए IBPS द्वारा जारी सूचना हैंडआउट में उल्लिखित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश निम्नलिखित हैं. इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और साथ general instructions mentioned in the information handout pdf को भी देखें-
- कृपया कॉल लेटर में दी गई परीक्षा की तिथि, समय और वेन्यू एड्रेस नोट करें.
- आप एक दिन पहले भी वेन्यू देख सकते हैं जिससे परीक्षा के दिन आप समय (जो कॉल लेटर में दिया गया है) से परीक्षा हॉल में पहुँच सके.देर से आने वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी.
- परीक्षा स्थान पर कॉल लेटर लाना जरुरी है जिस पर आपकी हाल की फोटो चिपकाई हुई होने चाहिए. (विशेषकर अपलोड की गई फोटो).
- आपको परीक्षा स्थल पर टेस्ट एडमिनिस्ट्रेटर और बैंक प्रतिनिधि के निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करना चाहिए। यदि आप निर्देशों का उल्लंघन करते हैं तो आपको अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और परीक्षा स्थल छोड़ने के लिए कहा जाएगा.
- परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर (अलग या घड़ी के साथ), किताबें, नोटबुक या लिखित नोट, सेल फोन (कैमरा सुविधा के साथ या बिना), या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग नहीं किया जाएगा.
- कृपया अपने फोटोग्राफ के साथ कॉल लेटर लाएं, फोटो पहचान प्रमाण की एक फोटोकॉपी जो उसके साथ स्टैपल हो और उसी (वर्तमान में मान्य) मूल फोटो आईडी – यह आवश्यक है. कृपया फोटो पहचान प्रमाण की फोटोकॉपी के साथ कॉल-लेटर को विधिवत स्टेपल्ड रूप से निर्दिष्ट ड्रॉप बॉक्स में डालकर जमा करें।
- आपको अपने साथ बॉल-पॉइंट पेन लाना है. शीट्स दी जाएंगी जो रफ काम के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं या उस पर अपने उत्तर सबमिट करने से पहले परीक्षण के अंत में आप जिस प्रश्न को रिव्यु करना चाहते हैं उसे लिख सकते हैं.
IBPS PO Exam Pattern:परीक्षा पैटर्न
Stage – 1 : IBPS PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षाIBPS द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, PO की प्रारंभिक परीक्षा objective होगी।
Sr. No. विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय-सीमा 1 क्वांट 35 35 20 मिनट 2 English Language 30 30 20 मिनट 3 रीजनिंग 35 35 20 मिनट 4 Total 100 100 60 मिनट
छात्रों को IBPS PO 2020 में सभी सेक्शन के कट-ऑफ को अलग- अलग भी क्लियर करना होता है।
यह भी पढ़ें –
Stage – 1 : IBPS PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा
छात्रों को IBPS PO 2020 में सभी सेक्शन के कट-ऑफ को अलग- अलग भी क्लियर करना होता है। |
यह भी पढ़ें –
Stage 2 : IBPS PO Mains Examination
Sr.No. | विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय-सीमा |
1 | Reasoning & Computer Aptitude | 45 | 60 | 60 मिनट |
2 | English Language | 35 | 40 | 40 मिनट |
3 | Data Analysis & Interpretation | 35 | 60 | 45 मिनट |
4 | General Economy & Banking Awareness | 40 | 40 | 35 मिनट |
Total | 155 | 200 | 180 मिनट | |
- 25अंक के 30 मिनट की अवधि में पत्र लेखन और निबंध सहित वर्णनात्मक परीक्षा के लिए अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिया जाता हैं
Also Read,
IBPS PO Previous Years Paper 2016-2019 | Download Now
IBPS PO Previous Years Paper 2016-2018 | Download Now
Frequently Asked Questions- IBPS PO Admit Card 2020
Q. IBPS PO Prelims 2020 Exam के लिए IBPS कॉल लेटर कब जारी करेगा?
Ans. IBPS ने IBPS PO 2020 Exam के लिए कॉल लेटर 10 December 2020 को जारी कर दिए है.
Q. prelims परीक्षा के लिए IBPS PO Admit Card 2020 डाउनलोड करने की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans. 06 Jan 2021.
Q. IBPS PO कॉल लेटर में क्या क्या जानकारी है ?
Ans. कॉल लेटर में आपके परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा केंद्र में क्या लाना जरुरी है इस पर दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
Q. क्या IBPS PO Admit Card का प्रिंटआउट लाना जरुरी है?
Ans. हाँ, आपको परीक्षा केंद्र में IBPS PO कॉल लेटर का प्रिंटआउट ID प्रूफ के साथ लेकर जाना होगा. अधिक जानकारी आपके कॉल लेटर में दी गई है.