Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए...

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 26 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 26 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 
 आज 26 दिसम्बर, 2020 की क्वांट क्विज Miscellaneous Based questions  पर आधारित है… 
Direction (1–5): नीचे दी गई तालिका के आधार पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

यह तालिका विभिन्न गाँवों में मतों की कुल संख्या, वैध मतों का प्रतिशत तथा पुरुषों के वैध मतों एवं महिलाओं के वैध मतों के अनुपात को दर्शाती है।

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 26 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. यदि गाँव A, B और D में वैध मतों की औसत संख्या 750 है। तो गाँव A में पुरुषों और महिलाओं के वैध मतों का अंतर कितना है?
(a) 170
(b) 130
(c) 230
(d) 190
(e) 160
Q2. यदि गाँव C और D के वैध मतों का मिलाकर अनुपात 3 : 2 है, तो गाँव C में महिलाओं के वैध मत, गाँव D में पुरुषों के वैध मतों से लगभग कितने प्रतिशत अधिक हैं? (दिया गया है, कि गाँव D में महिलाओं के वैध मत, पुरुषों के वैध मतों से 50% अधिक हैं)
(a) 113%
(b) 129%
(c) 119%
(d) 123%
(e) 131%
Q3. यदि गाँव E में पुरुषों और महिलाओं के वैध मतों का अंतर 250 है तथा गाँव C में वैध मतों की कुल संख्या, गाँव E में कुल मतों से 20% अधिक है। तो गाँव C में कुल अवैध मतों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 800
(b) 600
(c) 1200
(d) 900
(e) 850
Q4. यदि गाँव A और गाँव D में पुरुषों के वैध मतों का औसत 280 है तथा गाँव A और D के अवैध मतों का औसत 520 है। तो गाँव D में महिलाओं के वैध मतों के संदर्भ में, गाँव A में महिलाओं के वैध मतों का प्रतिशत ज्ञात कीजिए। (गाँव A में कुल मतों की संख्या 500 है)
(a) 65%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%
(e) 75%
Q5. यदि गाँव B और D दोनों में पुरुषों के वैध मतों की संख्या, महिलाओं के वैध मतों की संख्या से 40% कम है, तो गाँव B और D में मिलाकर पुरुषों के कुल वैध मतों की संख्या तथा समान गाँवों में मिलाकर महिलाओं के कुल वैध मतों की संख्या का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 280
(b) 270
(c) 260
(d) 170
(e) 250
Direction (6 – 10): नीचे दी गई तालिका में पांच राज्यों में कुल खिलाड़ियों और फुटबॉल खिलाड़ियों का बैडमिंटन खिलाड़ियों से अनुपात दर्शाया गया है तथा लाइन ग्राफ में कुल खिलाड़ियों में से हॉकी खिलाड़ियों का प्रतिशत दर्शाया गया है (हॉकी, फुटबॉल और बैडमिंटन) ।

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 26 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q6. यदि मिजोरम राज्य में पुरुष का महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों से अनुपात 5 :4 है, तो मिजोरम में महिला बैडमिंटन खिलाड़ी, समान राज्य में हॉकी खिलाड़ियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 37 8/21%
(b) 35 11/21%
(c) 32 3/21%
(d) 38 2/21%
(e) 35 4/21%
Q7. केरल और मिजोरम राज्य से एकसाथ फुटबॉल खिलाड़ी, यूपी और आंध्र राज्य से एकसाथ हॉकी खिलाडी से कितने अधिक या कम हैं?  
(a) 104 
(b) 91
(c) 95
(d) 110
(e) 93
Q8. नागालैंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों का, केरल के बैडमिंटन खिलाड़ियों से अनुपात ज्ञात कीजिए।  
(a) 57 : 80 
(b) 29 : 40
(c) 27 : 40
(d) 40 : 27 
(e) 40 : 29 
Q9. यूपी और केरल राज्य से एकसाथ फुटबॉल खिलाड़ी और आंध्र और नागालैंड राज्य से एकसाथ बैडमिंटन खिलाड़ी की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।  
(a) 2627 
(b) 2508
(c) 2402
(d) 3035
(e) 2480
Q10. अन्य राज्य महाराष्ट्र में, नागालैंड में कुल खिलाड़ियों की तुलना में इन खेलों को खेलने वाले कुल खिलाड़ी 20% अधिक हैं। यदि नागालैंड राज्य से महाराष्ट्र राज्य के हॉकी खिलाड़ियों और फुटबॉल खिलाड़ियों का अनुपात क्रमश: 116: 83 और 174: 145 है, तो महाराष्ट्र में बैडमिंटन खिलाड़ियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 850
(b) 870
(c) 890
(d) 910
(e) 930
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 26 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1
SOLUTIONS:


IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 26 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 26 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 26 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_9.1
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 26 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_10.1
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 26 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_11.1
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 26 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS PO/RBI Assistant 2020:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *