Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए...

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 
 आज 11  दिसम्बर, 2020 की क्वांट क्विज Miscellaneous (Time
and work, Pie and Cistren, SI & CI
) 
 
Based questions  पर आधारित है… 

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1
(a) 36 दिन
(b) 48 दिन
(c) 32 दिन
(d) 28 दिन
(e) 30 दिन
Q2.यदि A, पहले x दिन कार्य करता है, B और C अगले (x + 2) दिन कार्य करता है और शेष कार्य A द्वारा (x -9.5)दिनों में पूरा किया जाता है। यदि A और C मिलकर (X + 6) दिन कार्य करते हैं तो कार्य का कितना भाग पूरा हो जायेगा?
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1
DIRECTIONS (3-4): पाइप A,12 मिनट में एक टंकी भर सकता है और पाइप B  और पाइप C की धारिता का अनुपात 8 :9 है। जितने समय में पाइप A और C  मिलाकर टंकी भरते हैं, पाइप A और B  टंकी को भरने के उससे 2 लीटर/ मिनट अधिक लेती है। समान टंकी को भरने के लिए पाइप B और C द्वारा लिया गया समय 4(4/17)मिनट है।
Q3.  टंकी को भरने के लिए पाइप A और पाइप C द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Q4. यदि A के बाद C और फिर B के अनुक्रम  सभी तीनों पाइप में से प्रत्येक पाइप को एकांतर क्रम2 मिनट के लिए खोला जाता है। पाइप A द्वारा भरा गया पानी पाइप C द्वारा भरे गए पानी का कितना % है ज्ञात कीजिये?
(a) 72.5%
(b) 75%
(c) 77.5%
(d) 80%
(e) 82.5%
Direction (5-6): A, B से दोगुना कार्यकुशल है एक कार्य को पूरा करने के लिए B, C  8 अधिक दिन लेता है। A समान कार्य को 6 दिनों में पूरा करने के लिए अनुबंध लेता है। 2 दिन बाद, उसे महसूस होता है कि वह अकेले दी गयी समय अवधि में 60% कार्य पूरा कर सकता है। इसलिए, वह मदद मांगता है, B और C  अंतिम 3 दिनों के लिए शामिल होते हैं और कार्य समय पर पूरा होता है।
Q5. समान कार्य को पूरा करने के लिए B और C द्वारा लिए गए दिनों की संख्या ज्ञात कीजिए।  
(a) 7 दिन 
(b) 7.5 दिन
(c) 12 दिन
(d) 16 दिन
(e) 8 दिन
Q6. यदि वे सभी मिलकर कार्य शुरू करते हैं और A और C दोनों दो दिन बाद कार्य छोड़ देते हैं तो शेष कार्य B अकेले पूरा करता है। B द्वारा किये गये कुल कार्य का कितना % है?
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Directions (7-8): X और Y किसी कार्य S को इस प्रकार करते हैं कि उन दोनों की कुल कार्यक्षमता, पिछले दिन की तुलना में प्रतिदिन 10% से घटती है और वे कार्य को 5 दिनों में पूरा करते हैं। X और Y की कार्यक्षमता का अनुपात 4 : 5. है।  
Q7. यदि Z समान कार्य को 9 दिनों (समान कार्यक्षमता) में पूरा करता है, तो पहले दिन में Z की कार्यक्षमता, Y की कार्यक्षमता की कितनी प्रतिशत है?
(a) 78.12%
(b) 81.902%
(d) 104.02%
(d) 65.123%
(e) 102.56%
Q8. X और Y मिलकर( उनकी उच्चतम कार्यक्षमता के साथ कार्य करने पर) कार्य R को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं, जिसे X (उच्चतम कार्यक्षमता के साथ कार्य करने पर) द्वारा 16 दिनों में पूरा किया जाता है?
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q9.15000 रु. की धनराशि को दो योजनाओं में निवेश किया जाता है। पहली योजना पर चक्रवृद्धि ब्याज पर R% ब्याज प्रस्तावित करती है और दूसरी योजना पर प्रस्तावित ब्याज, साधारण ब्याज पर पहली योजना में प्राप्त ब्याज से R% अधिक है। यदि दो वर्षों बाद दोनों योजनाओं में प्राप्त ब्याज का अंतर  600 रु. है, तो R का मान ज्ञात कीजिए।  
(a) 24%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q10. राम एक योजना A में 4 वर्षों के लिए 8000 रु. का निवेश करता है, जो R% की वार्षिक दर पर साधारण ब्याज पेश करती है और योजना B में 2 वर्षों के लिए 10,000 रु. का निवेश करता है, जो R% की वार्षिक दर पर चक्रवृद्धि ब्याज पेश करती है।उसे दोनों योजनाओं से समान राशि प्राप्त होती है। ‘R’ का मान ज्ञात कीजिए।
I. 20%
II. 50%
III. 100%
(a) या तो I या II
(b) या तो I या III
(c) या तो II या III
(d) I, II और III में से कोई एक 
(e) केवल I
Q11. A, B, C और D द्वारा समान्तर श्रेणी में कार्य किया जाता है। C, 9 दिनों के लिए कार्य करता है और 30% कार्य पूरा कर लेता है। A और B दो और तीन दिनों के लिए कार्य करते हैं। ज्ञात कीजिए कि शेष कार्य को पूरा करने के लिए D कितने दिन कार्य करता है, यदि चारों साथ मिलकर कार्य को 4 दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(a) 12 दिन
(b) 10 दिन
(c) 8 दिन
(d) 6 दिन
(e) 4 दिन
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_10.1
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_11.1
(a) 8 घंटे
(b) 9 घंटे
(c) 9.5 घंटे
(d) 8.5 घंटे
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q13. जब ये पाइप एक अन्य टंकी से जोड़े गये थे। प्रारंभ में, पाइप A और B खोले गए थे, जब तक टंकी की 75% क्षमता से 10 लीटर अधिक पानी भरा न जाए। इसके बाद सभी पाइप खोले गए थे, और शेष टंकी को 1 घंटे में भरी गयी थी। टंकी की क्षमता ज्ञात कीजिये। दिया गया है कि पाइप A टंकी भरने में 4 घंटे का समय लेगी।                                                                                   
(a) 600 लीटर
(b) 160 लीटर
(c) 360 लीटर
(d) 180 लीटर
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q14. रमेश द्वारा 10000 रुपये की धनराशि पर 2 वर्षों के लिए साधारण ब्याज की R% की वार्षिक दर पर अर्जित ब्याज, उसके द्वारा 8000 रुपये की धनराशि पर 2 वर्षों के लिए   (R+10)% की वार्षिक दर पर वार्षिक संयोजित होने पर अर्जित ब्याज से कितना अधिक/कम है? यदि 2000 रुपये को एक वर्ष के लिए साधारण ब्याज की 2R% वार्षिक दर पर निवेश किया जाता है, तो इससे 400 रुपये का ब्याज प्राप्त होगा।
(a) 1220 रुपये 
(b) 1000 रुपये
(c) 1520 रुपये
(d) 930 रुपये
(e) 1140 रुपये
Q15. अमन ने 1 वर्ष के लिए 21% प्रति वर्ष की दर पर वार्षिक संयोजन पर 18000 रुपये का निवेश किया और 1 वर्ष के लिए 16% प्रति वर्ष की दर पर अर्ध-वार्षिक संयोजन पर 15000 रुपये का निवेश किया। भानू ने 1 वर्ष के लिए P रुपये को 12% वर्षिक दर पर निवेश किया। यदि भानू और अमन द्वारा प्राप्त ब्याज समान है, तो P ज्ञात कीजिये। 
(a) 55,800 रुपये 
(b) 52,300 रुपये
(c) 54,500 रुपये
(d) 51,700 रुपये
(e) 53,600 रुपये

Solutions

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_12.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_13.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_14.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_15.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_16.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_17.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_18.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_19.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_20.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_21.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_22.1

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS PO/RBI Assistant 2020:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *