Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CBO Exam Pattern, Syllabus &...

SBI CBO Exam Pattern, Syllabus & Exam Date : सर्किल बेस्ड ऑफिसर की लिखित परीक्षा का पैटर्न

SBI CBO Exam Pattern, Syllabus & Exam Date : सर्किल बेस्ड ऑफिसर की लिखित परीक्षा का पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1


SBI Introduces Written Test for Circle Based Officer- Check Here Exam Pattern, Syllabus & Exam Date| SBI 
has announced the written test for the recruitment of Circle Based Officer (CBO). SBI CBO Exam Pattern 2020, SBI CBO Syllabus 2020, SBI CBO Exam Date 2020 

SBI CBO 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने SBI CBO Recruitment 2020 के सम्बन्ध में 10 नवम्बर को sbi.co.in पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. SBI ने इस नोटिस में कहा है कि अब Recruitment 2020  में साक्षात्कार की जगह लिखित परीक्षा ( Written Test ) का आयोजन किया जायेगा. इस लिखित परीक्षा का आयोजन 28 नवम्बर को किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने SBI CBO 2020 में पदों के लिए आवेदन किया था, उन्हें नीचे दिए गए लिंक से जाकर test centers को submit करना होगा:  

Link to submit the test centers   


उम्मीदवारों के पास test centres को सिलेक्ट करने के लिए तीन choices दी जायेंगी. यह लिंक SBI “Career” website पर भी दिया गया है और  यह लिंक 10.11.2020 से 16.11.2020 तक एक्टिव रहेगा.   

Important Notice for SBI CBO 2020

SBI CBO Exam Pattern, Syllabus & Exam Date : सर्किल बेस्ड ऑफिसर की लिखित परीक्षा का पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Important Notice for SBI CBO 2020

SBI Circle Based Officer के online test में प्रवेश, आवेदक के दस्तावेज / पात्रता के सत्यापन के बिना verification के होंगे, पर interview/ joining के समय उम्मीदवारों के details/ documents का सत्यापन किया जायेगा.

Direct Link to Apply for SBI CBO Test Centre Choices


SBI CBO Exam Pattern 2020 | SBI सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा पैटर्न 

 SBI CBO exam 2020 के लिए होने वाले  online written test का पैटर्न नीचे दिया गया है. 

 The SBI CBO exam pattern is as follows:

A. Name of
Test for SBI Circle Based Officer 2020

No of
Questions

Max Marks

Duration

General/
Economy/ Banking Awareness/ KYCAML/ Preventive Vigilance/ Legal Issues

30

60

30 mins

Data Analysis
& Interpretation

20

40

30 mins

Reasoning
& Computer Aptitude

30

60

30 mins

English
Language

20

40

30 mins

Total

100

200

2 Hrs

 

 

 

 

B. Name of
Test (Descriptive Test)

No of
Questions

Max Marks

Duration

Letter
Writing

1

25

30 mins

Essay-250
words on banking related

1

25

Total

2

50

30 mins

Total (A+B)

 

250

2 Hrs 30 Mins


Penalty for Wrong Answers in CBO Exam:

Objective Tests में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग है,  प्रत्येक गलत उत्तर पर प्राप्त अंकों से 1/4 अंक कम कर दिए जायेंगे. अगर उम्मेदवार किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं देते हैं तो को अंक नहीं काटा जायेगा. 

SBI Circle Officer 2020 Recruitment Notification : जानें SBI CBO के लिए पात्रता मानदंड

SBI CBO 2020 : सर्किल बेस्ड ऑफिसर की सैलरी

SBI CBO Exam Date 2020

SBI ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रकाशित हालिया नोटिस में Circle Based Officer (CBO) के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा की है. Circle Based Officers recruitment  के लिए ऑनलाइन टेस्ट 28.11.2020 को आयोजित  किया जायेगा. इसके लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस लिंक के माध्यम से परीक्षा केंद्रों का चयन करने के लिए invited  किया गया है. https://ibpsonline.ibps.in/sbicbodnov20/

SBI CBO Selection criteria for Interview

SBI CBO merit list ऑनलाइन टेस्ट में कुल अंकों के आधार पर बनाई जाएगी. सूची को राज्यवार और श्रेणीवार(state wise & category wise) अलग से तैयार किया जाएगा. कोई अनुभागीय कट-ऑफ नहीं है. 

इसके अलावा, sectional wise marks maintain नहीं किये जायेंगे. राज्यवार और श्रेणीवार रिक्तियों के 3 गुना (approx.) अभ्यर्थियों को साक्षात्कार  के लिए  उत्तीर्ण किया जायेगा, minimum aggregate qualifying score के आधार पर मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को Interview के लिए  बुलाया  जायेगा. 

SBI CBO Interview 2020

साक्षात्कार के लिए maximum marks 100 होंगे और फाइनल चयन के लिए उम्मीदवार को साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे. ‘OBC’ category के तहत साक्षात्कार के लिए qualify प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को Non-Creamy Layer’ clause के साथ ओबीसी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा. जिन उम्मीदवारों ने खुद को ओबीसी के रूप में रजिस्टर किया है, लेकिन ओबीसी ‘Non-Creamy Layer’ ‘ प्रमाण पत्र जमा नहीं करते हैं, और सामान्य श्रेणी के तहत साक्षात्कार के लिए अनुरोध करते हैं तो यह स्वीकार्य नहीं होगा. 

SBI CBO 2020 Final Selection

साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के लिए राज्यवार और श्रेणीवार मेरिट लिस्ट साक्षात्कार अंक (100 में से) के आधार पर निकाली जाएगी. प्रत्येक राज्य और श्रेणी के लिए चयन साक्षात्कार अंक के आधार पर उपरोक्त मेरिट सूची के शीर्ष से किया जाएगा.

SBI CBO Recruitment Notification 2020

इससे पहले, एसबीआई ने 3850 सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) पदों के चयन के लिए जुलाई 2020 में अधिसूचना जारी की थी, जिसके लिए आवेदन 27 जुलाई 2020 से शुरू हुआ और 16 अगस्त 2020 को समाप्त हुए थे. 

SBI CBO 2020 Notification- Download PDF

SBI CBO Exam Pattern, Syllabus & Exam Date : सर्किल बेस्ड ऑफिसर की लिखित परीक्षा का पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1