स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में, 31 अक्टूबर को SBI क्लर्क मेंस की ऑनलाइन परीक्षा ( SBI Clerk Mains Online Exam 2020) का आयोजन किया था. और जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे , यानी जिन Aspirants ने exam दिया है, उनका कहना है कि यह difficult और lengthy भी था.
अब कट ऑफ की बात करें,तो SBI Clerk Mains cut off हर स्टेट की अलग-अलग होगी, जो इस बात पर डिपेंड करता है कि परीक्षा का कठिनाए स्तर कैसा था. परिक्षा देने वाले स्टूडेंट द्वारा average attempts कैसे रहे ?
तो ऐसे में हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप हमें फीडबैक दें – “How was the SBI Clerk Mains 2020 Exam for You?” ताकि हम ज्यादा से ज्यादा aspirants की ओर से दिए गये एक detailed review को आप तक पहुंचा सकें कि अलग-अलग स्टेट में परीक्षा का स्तर क्या था, और उसकी अनुमानित कट-ऑफ क्या हो सकती है. इससे आपको इस बात का अंदाजा लगाने में आसानी होगी कि किसी particular state में कट-ऑफ कितनी जायेगी ?
You can share your exam’s experience and number of attempts through the link given below-
Share with us How was SBI Clerk Mains Exam’s Level for You?
You can also share in the comments section – How many questions you were able to attempt in SBI Clerk Mains and you are appeared for which state?