Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims Cut Offs in...

SBI PO Prelims Cut Offs in Past Years – विभिन्न वर्षों का कट-ऑफ और उनका विश्लेषण

SBI PO Prelims Cut Offs in Past Years – विभिन्न वर्षों का कट-ऑफ और उनका विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI PO Prelims Cut Offs in Past Years- Trend Analysis Over the Years

भारतीय स्टेट बैंक(State bank of India) 31 दिसंबर 2020 को SBI PO prelims 2020 परीक्षा आयोजित होने वाली है. भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में Probationary Officers की भर्ती के लिए SBI PO 2020 परीक्षा आयोजित की जाती है.  SBI PO prelims 2020 में सफल होने वाले उम्मीदवारों ही SBI PO mains 2020 में बैठने का मौका मिलेगा. सफल होने के लिए  कट-ऑफ को क्रैक करना होगा,  इस लेख में हम SBI द्वारा जारी SBI PO previous year’s cut-offs यहाँ  साझा  कर  रहे हैं. SBI PO 2020 Exam 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार है. 

Also Check,

SBI PO Prelims Mock Test eBook English Edition

SBI PO Prelims 2020 Online Test Series by Adda247

SBI PO Prelims Mock Test Book English Printed Edition

SBI PO 2020 Important Dates : महत्वपूर्ण तिथि 

SBI PO notification 2020-21 Activity Dates
SBI PO 2020 Notification Release Date 13th November 2020
SBI PO Apply Online Start Dates 14th November 2020
SBI PO Apply Online Last Date 04th December 2020
SBI PO Prelims Exam Date 31st December 2020, 2nd, 4th & 5th January 2021
Result of Online exam – Preliminary 3rd week of January 2021
SBI PO Mains Exam Date 29th January 2021
Result of Online Examination – Main 3rd/ 4th week of February 2021
Download Call Letter for Personal Interview 3rd/ 4th week of February 2021 onwards
Conduct of Group Exercises & Interview February/ March 2021
Declaration of Final Result Last week of March 2021

 

SBI PO Prelims Previous Year’s Cut-Offs – Trend Analysis

सभी भारतीय स्टेट बैंक के उम्मीदवारों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि भारतीय स्टेट बैंक अपने कट-ऑफ में किस प्रकार ‘कट-ऑफ जारी किए जाते हैं और किस आधार पर जारी किए जाते हैं’. कट-ऑफ अंक प्रश्न पत्र के कठिनाई स्तर(difficulty level) और उस विशेष वर्ष की परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी(important information) देते हैं. गत वर्षों की कट ऑफ की मदद से आप expected SBI cut off 2020 के बारे में समझ सकते  हैं और कट-ऑफ को क्रैक करने में मदद मिलती  है. हम यहाँ year-wise SBI PO prelims cut-offs और  analysis trend साझा कर रहे हैं. 

SBI PO Cut Off 2019

SBI PO कट ऑफ 2019 यहाँ दिया गया है –

Category Cut Off (out of 100)
General 71
SC 61.75
ST 54.75
OBC 68.25
EWS 68.25
PWD (LD) 59.50
PWD (VI) 64.75
PWD (HI) 16.25

 

पिछले वर्ष के कट-ऑफ में हम यहाँ सबसे पहले SBI PO cut-off 2019 की  चर्चा करेंगे, जो  2020 के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. कट ऑफ को मुख्य रूप से level of difficulty और number of aspirants appearing के आधार पर तैयार किया जाता है. वर्ष 2019 में अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि के साथ और 2019 में कट-ऑफ प्रश्नों की मध्यम स्तर की कठिनाई के कारण झुकाव देखा गया. 

आइए अब SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए जारी किए गए रुझान पर चर्चा करते हैं:

  • SBI PO Prelims 2019 में सबसे आसान सेक्शन अंग्रेजी भाषा का था. Cloze Test, RC, Phrase replacement, fillers आदि से प्रश्न मुख्य रूप से पूछे गए थे.
  • परीक्षा में सबसे कठिन खंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड का था. Caselet और quadratic equations से प्रश्न भी पूछे गए थे. इनके अलावा Wrong number series, quantity-based questions भी पूछे गए थे. कुल मिलाकर यह खंड मध्यम स्तर का था.
  • रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन वर्ष 2018के समान था. इस खंड में पज़ल्स के प्रश्न सबसे अधिक थे और मध्यम कठिनाई स्तर का था. Blood relation, floor-based puzzles, triangle-based boxes आदि भी पूछे गए थे.

SBI PO Cut Off 2018

SBI PO Cut Off 2018 इस प्रकार है :

Category Cut Off (out of 100)
General  56.75
OBC 56.75
SC 49
ST 43
PWD (OH) 45.25
PWD (VH) 49
PWD (HI) 14.75

 

2019 की कट-ऑफ की तुलना में, SBI PO प्रारंभिक परीक्षा के लिए 2018 की कट-ऑफ ज्यादा थी. पेपर के कठनाई स्तर और उस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर कट-ऑफ निर्धारित की  जाती है. इससे यह विश्लेषण किया जा सकता है कि 2018 में 2019 की SBI PO Prelims exam की तुलना में परीक्षा कठिन थी.  इसका दूसरे तरीके से भी विश्लेषण किया जा सकता है, जिसका अर्थ है कि वर्ष 2018 में SBI PO प्रीलिम परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 2019 की प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने वालों की तुलना में बहुत कम थी.

आइए अब SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2018 ट्रेंड के बारे में चर्चा करते हैं:

  • अंग्रेजी भाषा अनुभाग का स्तर मध्यम स्तर का था. इस वर्ष की परीक्षा में, पैटर्न को थोड़ा बदल दिया गया था. नए विषय Sentence Rearrangement, Match the column, finding the correct sentence आदि शुरू किए गए थे.
  • मात्रात्मक योग्यता खंड भी एक मध्यम कठिनाई स्तर का था. Wrong Number Series, Quantity Based Questions प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए थे. सबसे अधिक  वेटेज था.
  • रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में Syllogism section के प्रश्न सबसे अधिक थे. पजल आधारित प्रश्न भी मुश्किल थे.
  • प्रत्येक खंड के लिए अनुभागीय समय 20 मिनट था. 

SBI PO Cut Off 2017:

Given Below is the SBI PO Cut Off 2017:

Category Cut Off (out of 100)
General  51.50
OBC 48.25
SC 43.25
ST 31.25
PWD (OH) 38.75
PWD (VH) 42.50
PWD (HI) 18.50

 

आइए अब SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2017 ट्रेंड के बारे में चर्चा करते हैं:

  • अंग्रेजी भाषा अनुभाग आसान से माध्यम स्तर( Easy-Moderate Level) की थी. इस वर्ष की अंग्रेजी भाषा अनुभाग में RC मध्यम स्तर की थी. पैरा जंबल्स या फिलर्स विषय से एक भी सवाल नहीं पूछा गया.
  • Quantitative Aptitude आसान से मध्यम स्तर(Easy-Moderate difficulty) का था. अधिकांश पेपर 2018 के प्रश्न पत्र के समान थे. डेटा इंटरप्रिटेशन प्रश्न सबसे आसान थे. परीक्षा में द्विघात समीकरणों के प्रश्न सबसे अधिक थे.
  • रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में, अधिकांश प्रश्न (लगभग 23) पजल और बैठने की व्यवस्था विषय से पूछे गए थे. पिछले वर्ष के परीक्षा पैटर्न से कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया था. यह खंड आसान-मध्यम कठिनाई स्तर का था.