Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं...

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 17 नवम्बर | puzzle और Linear seating arrangement,

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 17 नवम्बर | puzzle और Linear seating arrangement, | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz for Prelims Exams- SBI & IBPS 2020- 17th November in Hindi

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

सात डब्बे एक दूसरे के ऊपर के क्रम में रखे हुए हैं. प्रत्येक डब्बे में विभिन्न संख्या में फूल रखे गए हैं अर्थात 14, 17, 40, 25, 32, 9 और 16.

डब्बे A और सबसे अधिक फूल वाले डब्बे के मध्य तीन डब्बे रखे गए हैं. डब्बे C के ऊपर चार से अधिक डब्बे रखे गए हैं. डब्बे E में सबसे अधिक संख्या में फूल नहीं हैं. G में फूलों की संख्या एक सम संख्या का पूर्ण वर्ग है. G और D के मध्य डब्बों की संख्या G और C के मध्य डब्बों की संख्या के आधी है जिसमें एक विषम संख्या के पूर्ण वर्ग की संख्या में फूल रखे गए हैं. डब्बे D और F में फूलों की संख्या के मध्य अंतर 5 है, डब्बे F को डब्बे D के ठीक नीचे रखा गया है. डब्बा E, डब्बे B के नीचे रखा गया है. डब्बे A में डब्बे E से 15 अधिक फूल हैं. डब्बा B, डब्बे A के नीचे रखा गया है.


Q1. डब्बे D में फूलों की संख्या कितनी है?

(a) 32

(b) 25

(c) या तो (d) या (e)

(d) 14

(e)  9  


Q2. ढेर के सबसे ऊपर वाले डब्बे और सबसे नीचे वाले डब्बे में रखे गए फूलों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?

(a) 15

(b) 7

(c) 20

(d) 12

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. F और 17 फूल वाले डब्बे के मध्य कितने डब्बे रखे गए हैं?

(a) एक

(b) तीन

(c) दो

(d) तीन से अधिक

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बे C के ठीक ऊपर है?

(a) A

(b) F

(c) D

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q5. निम्नलिखित में से किस डब्बे में दूसरे सबसे अधिक फूल हैं?

(a) C

(b) G

(c) B

(d) E

(e) A 


Directions (6-10): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

नौ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S, T और U एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं और सभी का मुख दक्षिण की ओर है. उनमें से प्रत्येक को भिन्न रंग जैसे, लाल, नीला, हरा, गुलाबी, जामुनी, सफ़ेद, काला, भूरा और पीला पसंद है.

चार व्यक्ति R और O के मध्य बैठे हैं, O को भूरा रंग पसंद है. O पंक्ति के अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है. जो गुलाबी रंग पसंद करता है, वह R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठता है. N, M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है, M को जामुनी रंग पसंद है. N, Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. S काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दाएं बैठता है. T और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठते हैं. T, R का निकटतम पडोसी नहीं है. U, गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है. जो सफ़ेद रंग पसंद करता है, हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है. Q, O का निकटतम पडोसी नहीं है. S को नीला रंग पसंद है. लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और सफ़द रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य पांच से अधिक व्यक्ति बैठे हैं.


Q6. निम्नलिखित में से कौन M के ठीक दायें बैठता है ?

(a) जो लाल रंग पसंद करता है

(b) S

(c) N

(d) R

(e) S के ठीक बाएं बैठा व्यक्ति 


Q7. निम्नलिखित में से कौन पीला रंग पसंद करता है? 

(a) M

(b) O

(c) N

(d) T

(e)  इनमें से कोई नहीं 


Q8. कितने व्यक्ति U के दायें बैठे हैं?

(a) तीन

(b) चार

(c) दो

(d) एक

(e) चार से अधिक


Q9. निम्नलिखित में से कौन सा समुच्चय सत्य है? 

(a) O-पीला

(b) T-गुलाबी

(c) S- काला

(d) R-लाल

(e) कोई सत्य नहीं है 


Q10. निम्न में से U के सन्दर्भ में O का क्या स्थान है?

(a) बाएं से तीसरा

(b) दायें से तीसरा

(c) दायें से पांचवां

(d) बाएं से चौथा

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H चार विभिन्न महीनों में अर्थात् जनवरी, मार्च, अप्रैल और मई की दो विभिन्न तारीखों अर्थात् 11 और 22 को छुट्टी के लिए जाते हैं। सभी जानकारी समान क्रम में हों यह आवश्यक नहीं है।

D उस महीने में जाता है, जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है। D और F के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। E, H के ठीक बाद जाता है लेकिन समान महीने में नहीं जाता है। C, B के बाद जाता है। A, G से पहले जाता है। C और A के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं जाते हैं। C उस महीने में नहीं जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है। G मार्च में नहीं जाता है। A और G के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं जाते हैं।


Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति 11 जनवरी को जाता है? 

(a) A

(b) C

(c) G

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. निम्नलिखित में से किस तारीख को A छुट्टी पर जाता है? 

(a) 11 अप्रैल

(b) 22 मार्च

(c) 11 मई

(d) 22 अप्रैल

(e) 11 मार्च 

Q13. F और H के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं? 

(a) एक

(b) तीन

(c) चार

(d) चार से अधिक

(e) कोई नहीं 


Q14. निम्नलिखित में से कौन D के ठीक बाद जाता है? 

(a) C

(b) H

(c) A

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) B
(b) D
(c) E
(d) G
(e) A

Practice More Questions of Reasoning for Competitive Exams:

 

Solutions

Solution (1-5):
Sol.
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 17 नवम्बर | puzzle और Linear seating arrangement, | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans.(c)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(e)
S5. Ans.(e)

Solutions (6-10):
Sol.
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 17 नवम्बर | puzzle और Linear seating arrangement, | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S6.Ans(e)
S7.Ans(c)
S8.Ans(e)
S9.Ans(d)
S10.Ans(b)

Solutions (11-15):
Sol.
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 17 नवम्बर | puzzle और Linear seating arrangement, | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S11.Ans(e)
S12.Ans(d)
S13.Ans(d)
S14.Ans(c)
S15.Ans(e)

Download PDF of this Reasoning Quiz for IBPS & SBI Prelims 2020

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims:

Click Here to Register for Ban