Latest Hindi Banking jobs   »   J&k Bank PO Shift 1 exam...

J&k Bank PO Shift 1 exam analysis for 25 Nov 2020: जम्मू एंड कश्मीर बैंक परीक्षा की समीक्षा यहाँ देखें

 

J&k Bank PO Shift 1 exam analysis for 25 Nov 2020: जम्मू एंड कश्मीर बैंक परीक्षा की समीक्षा यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

J&k Bank PO Shift 1 exam analysis for 25 Nov 2020: Check  J&k Bank exam review  in Hindi

J & K Bank ने 25 नवंबर 2020 यानी आज J & K Bank PO Prelims 2020 परीक्षा का आयोजन किया है. जो उम्मीदवार आज इस परीक्षा के लिए Shift 1 में उपस्थित हुए हैं या आगे होने वाले हैं वह सभी परीक्षा विश्लेषण ( J & K Bank PO Prelims exam analysis 2020 ) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस लेख में हम कठिनाई स्तर(difficulty level), overview और पूछे गए प्रश्नों और टॉपिक्स के बारे में बताएँगे. यहाँ हम J&K bank PO prelims 2020 exam analysis की विस्तृत चर्चा करेंगे. सबसे पहले JNK bank PO prelims exam pattern समझ लेते हैं.

J&K Bank PO Prelims 2020 Exam Pattern : परीक्षा पैटर्न

S.No. Name of Test No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

 

J&K Bank PO Prelims Overall Good Attempts 2020 : अच्छे प्रयास

Subject Good Attempt
English Language  21-24
Quantitative Aptitude 15-19
Reasoning Ability 16-20
Overall Good Attempts  65-74

 

J&K Bank PO Prelims 2020 – Section Wise Exam Analysis

J & K Bank PO प्रीलिम्स परीक्षा में तीन  सेक्शन होते हैं. आइए हम सभी सेक्शन का अलग-अलग विस्तृत विश्लेषण करते हैं. 

English Language (Easy to Moderate)

इस खंड में पूछे गए प्रश्नों का स्तर मध्यम था. हमने उन छात्रों से समीक्षा एकत्र की जो आज परीक्षा में उपस्थित हुए और यह विश्लेषण उसी के आधार पर  तैयार किया  गया है. reading comprehension का विषय entrepreneur से संबंधित था – लॉकडाउन में स्टार्ट अप के लिए अवसर. RC के 7 प्रश्नों में से 2 प्रश्न antonyms और synonyms शब्द से सम्बंधित  थे. 
Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension (passage related to enterpreneur, opportunities for start ups in lockdown) 7 (out of which there were 2 questions of vocab) Moderate
Error Detection (4 sectences were given and one had an error, students had to identify the one with error) 5 Moderate
Cloze Test (paragraph related to global warming and melting of glaciers) 7 Easy
Sentence Rearrangement 5 Moderate
Match the column (joining sentences) 4 Easy to Moderate
Miscellaneous 2 Easy
Total 30 Easy to Moderate

Quantitative Aptitude (Moderate)

आज परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के अनुसार मात्रात्मक योग्यता या क्वांट सेक्शन मध्यम स्तर का था. विभिन्न टॉपिक्स और उनका कठिनाई स्तर इस प्रकार था. 

इस पारी में DI के कुल 3 सेट थे :

  • Tabular DI
  • DI based on a Venn Diagram
  • There was another set of DI as well
Topic No. of Questions Level
DI 15 Moderate
Quadratic Equation 5 Easy-Moderate
Miscellaneous Arithmetic Word Problem 10 Moderate and lengthy
Missing Number Series 5 Easy
Total 35 Moderate

Reasoning Ability (Moderate and Lengthy)

छात्रों से विश्लेषण एकत्र करने के बाद यह देखा गया कि यह सेक्शन मध्यम से कठिन स्तर का था. सबसे सामान्य विषय पजल था. जो आज परीक्षा में पूछे गए थे. अन्य टॉपिक्स और कठनाई स्तर नीचे दी गई तालिका में उल्लिखित हैं.

निम्नलिखित पजल और बैठने की व्यवस्था के प्रकार पूछे गए थे-

पजल के कुल 4 सेट थे जिनमें एक order and ranking based puzzle शामिल थी.

  • floor based puzzle- 4 floor 8 people
  • square seating arrangement (facing in and out)
  • year based puzzles (this was lengthy)
  • Order and Ranking Based in Puzzle format (in terms of weight)
Topic No. of Questions Level
Puzzle and Seating Arrangement 15 Moderate
Syllogism 4 Easy-Moderate
Inequality 5 Easy-Moderate
Order and Ranking Based in Puzzle format 5 Easy-Moderate
Blood Relation 4 Difficult
Miscellaneous 2 Moderate
Total 35 Moderate and lengthy


All the best of upcoming exams!!


Frequently Asked Questions

Q. J&K बैंक पीओ प्रीलिम्स 2020 का कठिनाई स्तर कैसा था?

Ans. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, J&K Bank PO Prelims Exam मध्यम स्तर की थी, लेकिन लंबी थी.

Q. J & K Bank PO प्रारंभिक परीक्षा 2020 में कौन सा भाग सबसे कठिन था?

Ans. रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन सभी से अधिक समय लेने वाला था और मध्यम कठिनाई स्तर का था.

Q. इस परीक्षा के लिए औसत अच्छे प्रयास क्या हैं?

Ans. 65-74 इस परीक्षा के लिए औसत अच्छा प्रयास है.

 

J&k Bank PO Shift 1 exam analysis for 25 Nov 2020: जम्मू एंड कश्मीर बैंक परीक्षा की समीक्षा यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_3.1