Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Agriculture Field Officer: एग्रीकल्चर...

IBPS SO Agriculture Field Officer: एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर 2020 प्रोफेशनल नॉलेज सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (IBPS AFO Syllabus 2020 and Exam Pattern)

IBPS SO Agriculture Field Officer: एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर 2020 प्रोफेशनल नॉलेज सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (IBPS AFO Syllabus 2020 and Exam Pattern) | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS SO Agriculture Field Officer: Professional Knowledge Syllabus in Hindi 2020 | आईबीपीएस एसओ कृषि क्षेत्र अधिकारी पद के लिए पाठ्यक्रम | agriculture field officer IBPS-AFO 2020-21 Exam Information total vacancy 485 | IBPS AFO Syllabus 2020 and Exam Pattern

IBPS SO 2020: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(IBPS),  IBPS SO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. और उम्मीद है कि जिन उम्मीदवारों ने IBPS SO Exam 2020 के लिए आवेदन किया है वे भी अपनी तैयारी में अच्छे से लगे होंगे. क्योंकि IBPS SO prelims परीक्षा 26 और 27 दिसम्बर 2020 को आयोजित की जानी है, इसलिए आपके पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में आपको अपनी तैयारी To the point  रखनी चाहिए.  

जैसा कि हम सभी  जानते हैं कि आप किसी भी परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है उस परीक्षा के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी का होना. क्योंकि, सिलेबस पता होने पर ही आप सही दिशा में तैयारी कर सकेंगे. तो हम आपके लिए लेकर आयें हैं-  Detailed syllabus for IBPS SO Mains for Agriculture Officer यानी IBPS SO एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर प्रोफेशनल नॉलेज का विस्तृत सिलेबस.  चलिए, जानते हैं Agriculture Field Officer बनने के लिए आपको क्या क्या पढ़ना होगा :  


Also, Check,

IBPS SO Agriculture Field Officer 2020

किसी भी इच्छुक उम्मीदवार, जो कृषि क्षेत्र अधिकारी ( Agricultural Field Officer) बनना चाहता है, उसके लिए यह आवश्यक है कि वह विस्तृत सिलेबस को जानें, जो आपकी तैयारियों में मदद करेगा. किसी भी बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए पहला कदम सिलेबस को अच्छी तरह से समझना होता है. इसलिए, इस आर्टिकल में, हम कृषि क्षेत्र अधिकारी के पद के लिए आईबीपीएस एसओ के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम (detailed syllabus for IBPS SO for the post of Agriculture Field Officer) के बारे में बता रहे हैं.


Also check,


IBPS AFO Syllabus 2020 and Exam Pattern 


यहाँ हम IBPS AFO Exam के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न (exam pattern and the syllabu) के बारे में बता रहे हैं.  

IBPS AFO Exam Prelims Pattern 2020-21

Duration: 120 Minutes


Negative Mark: 0.25


S.No.

Subject

No.of
Question

Marks

1

Reasoning

50

50

2

English Language

50

25

3

Quantitative Aptitude

50

50

Total

150

125



IBPS AFO Exam Mains Exam Pattern 2020-21

Duration: 60 Minutes

Negative Mark: 0.25


S.No.

Subject

No.of
Question

Marks

1

Professional knowledge

(Agriculture Field Officer)

60

60

Total

 

आईबीपीएस एसओ कृषि क्षेत्र अधिकारी पद के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम (Detailed Syllabus: IBPS SO Agriculture Field Officer Scale-1 )

1.Agriculture current affairs (कृषि सम्बन्धित करंट अफेयर्स)


2.Crop horticulture vegetables (फसल बागवानी सब्जियां)


3.Spacing time of sowing seed rate (बुवाई का समय बीज दर)


 4.Herbicides Pesticides( हरबीसाईड्स कीटनाशक)


 5.Important points regarding plants fruits vegetables ( पौधों,  फल और  सब्जियों के बारे में महत्वपूर्ण बिंदु)


 6.Preservation of fruits and vegetable (फल और सब्जी का संरक्षण)


 7.Types of cropping system (फसल प्रणाली के प्रकार ) 


8.Different Diseases(भिन्न-भिन्न  रोग)


 9.Seed technology – Different government schemes (बीज  तकनीक – विभिन्न सरकारी योजनाएं)


10.Agriculture economics – Agriculture cost and schemes (कृषि अर्थशास्त्र – कृषि लागत और योजनाएँ)


 11.Various types of agricultural practices (विभिन्न प्रकार की कृषि पद्धतियाँ)


12.Soil resources (मृदा संसाधन) 


13.Indian soil (भारतीय मृदा)


14.Green manures (ग्रीन खाद)


 15.Animal husbandry and technology (पशु पालन और प्रौद्योगिकी)


16.Different varieties of animals (जानवरों की अलग-अलग किस्में)


17.Agriculture small industries like honey daily in the fisheries (मत्स्य पालन में रोज़ाना छोटे उद्योगों जैसे शहद)


 18.Various diseases and their causes(विभिन्न रोग और उनके कारण)


 19.Rural welfare activities in India (भारत में कल्याणकारी गतिविधियाँ)


20.Different insurance schemes regarding agriculture ( कृषि से संबंधित बीमा योजनाएं)


21.Development schemes.(विकास योजनाएं)

उम्मीदवार ऊपर दिए गये टॉपिक्स को तैयार करने से ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर सकते हैं. जो उन्हें अधिक के बजाए सही पढने में सहायता करेंगे. ताकि उन्हें कम समय में अधिक से अधिक तैयारी करने में मदद मिल सके.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *