Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 23 November, 2020 की क्वांट क्विज Table DI Based questions पर आधारित है…
Directions (1-5): नीचे दी गई तालिका में छह
ऑनलाइन स्टोर द्वारा उत्पन्न राजस्व, और इन स्टोर में
पांच अलग-अलग भागों द्वारा उत्पन्न राजस्व का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया है। कुछ
डेटा लुप्त है, दी गई सूचना के अनुसार लुप्त डेटा की गणना
कीजिए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
Q1. एजिओ के होम एंड लिविंग भाग द्वारा उत्पन्न राजस्व 8 मिलियन है, तो एजिओ द्वारा वस्त्र और कॉस्मेटिक भाग से उत्पन्न राजस्व, जबोंग के होम एंड लिविंग भाग द्वारा उत्पन्न राजस्व लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 116%
(b) 104%
(c) 112%
(d) 128%
(e) 132%
Q2. यदि मिन्त्रा के फुटवियर भाग द्वारा उत्पन्न राजस्व का, कॉस्मेटिक भाग द्वारा उत्पन्न राजस्व से अनुपात 10 : 9 है। तो मिन्त्रा के फुटवियर भाग द्वारा उत्पन्न राजस्व का फ्लिपकार्ट के होम एंड लिविंग भाग द्वारा उत्पन्न राजस्व से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 27 : 19
(b) 15 : 26
(c) 26 : 15
(d) 19 : 27
(e) 26 : 11
Q3. यदि एजिओ के विद्युत भाग द्वारा उत्पन्न राजस्व 5 मिलियन है, तो एजिओ के कॉस्मेटिक और वस्त्र भाग तथा फ्लिपकार्ट के कॉस्मेटिक और होम एंड लिविंग भाग द्वारा उत्पन्न राजस्व के बीच अंतर ज्ञात कीजिए। (मिलियन में)
(a) 6
(b) 8
(c) 12
(d) 4
(e) 10
Q4. यदि स्नैपडील के वस्त्र भाग द्वारा उत्पन्न कुल राजस्व 12.5 मिलियन है तथा एजिओ के फुटवियर भाग द्वारा उत्पन्न कुल राजस्व 6 मिलियन है। स्नैपडील के सभी भागों द्वारा उत्पन्न कुल राजस्व, एजिओ के सभी भागों द्वारा उत्पन्न कुल राजस्व से कितने प्रतिशत कम/अधिक है?
(a) 40%
(b) 15%
(c) 30%
(d) 20%
(e) 25%
Q5. मिन्त्रा, जबोंग, फ्लिपकार्ट और एमज़ॉन के मिलाकर वस्त्र भाग द्वारा उत्पन्न औसत राजस्व (मिलियन में) ज्ञात कीजिए।
(a) 11.25
(b) 12.25
(c) 14.25
(d) 15.25
(e) 16.25
Directions (6-10): निम्नलिखित तालिका में, पांच अलग-अलग शहरों में तीन व्यक्ति( नीरज, अनिकेत और सौरभ) का लाभ और निवेश दिया गया है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
नोट: कुल मान लुप्त है। प्रश्नों में दिए गये डाटा के अनुसार इन मानो की गणना कीजिये: –
Q6. यदि नीरज लखनऊ में 9 महीने के लिए अपनी राशि का निवेश करता है और सौरभ उसी शहर में 10 महीने के लिए अपनी राशि का निवेश करता है, तो तीनों द्वारा लखनऊ से प्राप्त कुल लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) 59250 रु.
(b) 54250 रु.
(c) 54500 रु.
(d) 51200 रु.
(e) 57500 रु.
Q7. यदि उन सभी द्वारा दिल्ली से प्राप्त कुल लाभ 64750 रुपये है और उनमें से प्रत्येक 9 महीने के लिए निवेश करते है, तो दिल्ली में नीरज के निवेश का लखनऊ से अनिकेत के लाभ से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 16 : 7
(b) 7 : 16
(c) 8 : 13
(d) 13 : 8
(e) 8 : 17
Q8. यदि नीरज, अनिकेत और सौरभ मुंबई में क्रमश: 5 महीने, 8 महीने और 6 महीने के लिए निवेश करते हैं, तो मुंबई से सौरभ द्वारा प्राप्त लाभ, उसी शहर से नीरज और अनिकेत में मिलाकर प्राप्त लाभ का कितना प्रतिशत है। मुंबई से उन सभी द्वारा प्राप्त कुल लाभ 17,400 रु है?
(a) 45%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 40%
(e) 35%
Q9. जयपुर में नीरज और अनिकेत का कुल निवेश 1,70,000 रुपये है और वे अपनी राशि का निवेश क्रमश: 4 महीने और 6 महीने के लिए करते हैं, ज्ञात कीजिये, सौरभ अपनी राशि का निवेश कितने महीनों के लिए करता है?
(a) 8 महीना
(b) 9 महीना
(c) 20 महीना
(d) 10 महीना
(e) 15 महीना
Directions (11-15): नीचे दी गई तालिका अमेज़न सेल में बेचे गए पांच अलग-अलग मोबाइल फोन, कुल बेचे गये 32 जीबी मोबाइल फोन का प्रतिशत, कुल बेचे गये 64 जीबी मोबाइल फोन में से वापस किये जाने वाले 64 जीबी मोबाइल फ़ोनों का प्रतिशत तथा कुल बेचे गए मोबाइल फ़ोनों में से वापस किये गए कुल मोबाइल फ़ोनों का प्रतिशत दर्शाती है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q12. ‘B’ के कुल वापिस किए गये मोबाइल फ़ोन का, ‘D’ के कुल वापिस किए गये मोबाइल फोन से अनुपात 8 : 7 है। यदि ‘B’ के 32 जीबी के बेचे गये मोबाइलों की कुल संख्या, ‘D’ के 32 जीबी के बेचे गये मोबाइलों की कुल संख्या से 1950 अधिक है और ‘D’ के कुल 64 जीबी के वापिस किए गये मोबाइल फोन, ‘B’ की तुलना में 600 कम हैं। तो ‘D’ के कुल 64 जीबी के वापिस किए गये मोबाइल फोन और ‘D’ के कुल 32 जीबी के बेचे गये मोबाइल फ़ोन के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 1800
(b) 1600
(c) 1400
(d) 1200
(e) 1000
Q13. बेचे गये फ़ोन ‘A’ और ‘E’ की कुल संख्या 8800 है। यदि बेचे गये फ़ोन ‘E’ की कुल संख्या, बेचे गये फ़ोन ‘A’ की कुल संख्या से 20% अधिक है और बेचे गये कुल फ़ोन ‘E’ में से वापिस किए गये फ़ोन 15% हैं। तो ‘E’ के कुल वापिस किए गये 32 जीबी मोबाइल फ़ोन का, ‘A’ के कुल वापिस किए गये 64 जीबी मोबाइल फ़ोन से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 8 : 5
(b) 102 : 65
(c) 108 : 65
(d) 100 : 67
(e) 110 : 67
Q14. बेचे गये फ़ोन ‘A’, ‘C’ और ‘E’ की कुल संख्या 14400 है तथा ‘A’, ‘C’ और ‘E’ के कुल बेचे गये मोबाइल फ़ोन क्रमशः 5 : 7 : 6 के अनुपात में हैं। यदि ‘B’ और ‘E’ के कुल बेचे गये मोबाइल फ़ोन में से क्रमशः 18% और 15% फ़ोन वापिस किए जाते हैं, तो इस सेल में वापिस किए गये मोबाइल फ़ोन की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 6684
(b) 6384
(c) 6680
(d) 6844
(e) 6840
Q15. यदि ‘D’ के वापिस किए गये फ़ोन की कुल संख्या, ‘A’ के कुल वापिस किए गये फ़ोन से 1365 अधिक है, तो दोनों ब्रांड के वापिस नहीं किए गये मोबाइल फ़ोनों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 10265
(b) 10255
(c) 10250
(d) 10260
(e) 10200
Solutions
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS PO/RBI Assistant 2020: