Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims के Quantitative Aptitude...

SBI PO Prelims के Quantitative Aptitude सेक्शन और SBI PO Mains के DI सेक्शन के बीच अंतर

SBI PO Prelims के Quantitative Aptitude सेक्शन और SBI PO Mains के DI सेक्शन के बीच अंतर | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Difference Between Quantitative Aptitude in SBI PO Prelims and Data Analysis & Interpretation in SBI PO Mains 2020

भारतीय स्टेट बैंक(State Bank of India) 31 दिसंबर 2020, 2, 4, और 5 जनवरी 2021 को SBI PO Prelims 2020 आयोजित कर रहा है. इसके अलावा, SBI PO mains 2020 का आयोजन 29 जनवरी 2021 को होने वाला है. उम्मीदवारों को प्रीलिम्स के साथ ही मेंस की भी तैयारी शुरू कर  देनी चाहिए. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, उन्हें  SBI प्रीलिम्स में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन और  SBI PO मेन्स 2020 में डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन सेक्शन के बीच का अंतर पता होना चाहिए. जो अभ्यर्थी पहली बार इस परीक्षा में बैठ रहे हैं, वे आसानी से अंतर नहीं समझ सकते हैं और इससे कहीं न कहीं प्रदर्शन में कमी आ सकती  है. इसीलिए इस लेख में हम दोनों के बीच के अंतर यहाँ बताएँगे. सबसे पहले इस वर्ष की  SBI PO परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियों पर नजर डालते हैं.

SBI PO Exam Important Dates : महत्वपूर्ण तिथियां

Sr. No. Event Dates
1 SBI PO 2020 Notification Release Date 13 November 2020
2 SBI PO Apply Online Start Dates 14 November 2020
3 SBI PO Prelims Exam Date 31st December 2020, 2nd, 4th & 5th January 2021
4 SBI PO Mains Exam Date 29th January 2021

Difference between quantitative aptitude in SBI PO Prelims and Data Analysis and Interpretation in SBI PO Mains 2020 (एसबीआई पीओ प्रीलिम्स में मात्रात्मक योग्यता और एसबीआई पीओ मेन्स 2020 में डेटा विश्लेषण और व्याख्या के बीच अंतर)

Difficulty Level: वैसे तो दोनों सेक्शन का सिलेबस लगभग समान है, लेकिन उनकी कठिनाई स्तरों में बहुत बड़ा अंतर है.

Difference in topics(विषयों में अंतर)

  • Quantitative Aptitude in Prelims Exam: इस खंड में Number Series , Quadratic equations, DI और Word problems जैसे विषय शामिल हैं.
  • Data Analysis and Interpretation in Mains Exam: यह खंड SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा के क्वांट सेक्शन से अलग है. इस खंड में केवल DI (High level) या  High-level word problems के साथ DI शामिल हैं.

Time Duration: समय सीमा

  • Quantitative Aptitude in Prelims Exam: छात्रों को इस खंड के लिए केवल 20 मिनट आवंटित किए जाते हैं जिसमें 35 प्रश्नों का प्रयास करना होता हैं.
  • Data Analysis and Interpretation in Mains Exam: इसमें आपको 35 प्रश्न हल करने हैं, जिसमें दोगुने से अधिक समय  45 मिनट मिलता है.

Good Attempts:अच्छा प्रयास

  • Quantitative Aptitude in Prelims Exam: एक उचित स्ट्रेटेजी के साथ उम्मीदवार आसानी से 28+ प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं.
  • Data Analysis and Interpretation in Mains Exam: यह खंड प्रीलिम्स परीक्षा के क्वांट सेक्शन से थोड़ा कठिन है. इस चरण में 14-18 को एक अच्छा प्रयास माना जाता है.

उम्मीदवारों को उपरोक्त अंतर के अनुसार अपनी तैयारी के लिए स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए. उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करने से पहले विस्तृत सिलेबस को समझना  जरुरी है. 

SBI PO Prelims And Mains Syllabus for Quantitative Aptitude and Data Analysis and Interpretation(मात्रात्मक योग्यता और डेटा विश्लेषण और व्याख्या सिलेबस  SBI PO प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए)

SBI PO  Prelims –Quantitative Aptitude Syllabus SBI PO Mains-Data Analysis & Interpretation
Simplification, Profit & Loss Tabular Graph
Mixtures & Alligations Line Graph
Permutation, Combination & Probability Bar Graph
Work & Time, Sequence & Series Charts & Tables
Simple Interest & Compound Interest & Surds & Indices Missing Case DI
Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere Radar Graph Caselet
Time & Distance, Number Systems Probability
Data Interpretation Data Sufficiency
Ratio & Proportion, Percentage Caselets DI
  Permutation and Combination
  Pie Charts

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *