Latest Hindi Banking jobs   »   Re-opened window of IBPS Clerk Recruitment...

Re-opened window of IBPS Clerk Recruitment 2020 : कैसे कर सकते हैं आवेदन

Re-opened window of IBPS Clerk Recruitment 2020 : कैसे कर सकते हैं आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Who can apply in the re-opened window of IBPS Clerk Recruitment 2020?

IBPS Clerk Registration Window Reopened till 6 November: Institute of Banking Personnel Selection ने IBPS Clerk Recruitment 2020 notification से सम्बंधित एक नया नोटिस अपनी वेबसाइट @ibps.in पर जारी किया है. जिसके अनुसार अब वो उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो 6 नवंबर 2020 तक educational qualifications पूरा करते हैं वह आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार 23  सितंबर 2020 तक आवेदन नहीं कर पाए थे, अब 6 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.  यह उन सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है जो IBPS क्लर्क 2020 भर्ती  के लिए आवेदन करना चाहते हैं. आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से IBPS Clerk 2020 Recruitment official notification देख सकते हैं. :

IBPS CLERK 2020 Recruitment Registration Window Reopened: फिर से शुरू की गई क्लर्क की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 6 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

Eligibility criteria for IBPS Clerk 2020 Recruitment?

जो उम्मीदवार 6 नवम्बर 2020 तक शैक्षणिक रूप से इस पद के ऑनलाइन आवेदन के योग्य होंगे आवेदन कर सकते हैं, अन्य सभी तरह की योग्यताओं के लिए उम्मीदवार IBPS Clerk Recruitment notification 2020  देख सकते हैं. 

IBPS Clerk Notification 2020 Out – check here complete details


अपने नोटिस में IBPS ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है:   “It has been decided by the competent authorities to reopen the registration window and invite applications for online examination (Preliminary and Main) for Clerical cadre Posts in the Participating Organizations by releasing this Supplementary Advertisement in continuation to the detailed advertisement dated 01.09.2020.

This process is only for the Aspirants who attained eligibility in terms of educational qualifications by 06.11.2020 and those who could not register successfully from 02.09.2020 to 23.09.2020.


For more details about the terms and conditions, candidates are requested to refer to the Detailed Advertisement of CRP CLERKS-X dated 01.09.2020. Before registering online, candidates are advised to read the detailed notification dated 01.09.2020 and follow the instructions mentioned therein.”

Last Date to Apply Online IBPS Clerk Recruitment notification 2020 : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

अगर आप 23 सितंबर तक IBPS क्लर्क के लिए पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, तो अब आपके पास दूसरा मौका है. आईबीपीएस 23 अक्टूबर यानी कल IBPS online registration window reopen करेगा और आपकी फीस जमा करने और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2020 है

Also check,

New Eligibility Criteria For IBPS Clerk 2020 _

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और परीक्षा के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 28 वर्ष है.

Educational Qualifications (As on 06.11.2020): IBPS क्लर्क 2020 शैक्षिक योग्यता मानदंड के अनुसार 6 नवम्बर  2020 तक ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी हो. केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई अन्य डिग्री हो. वाही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 
यह भी पढ़ें – 


Computer Literacy: कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग और कामकाज का सामान्य ज्ञान अनिवार्य है यानी उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशंस / लैंग्वेज में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए / हाई स्कूल / कॉलेज / इंस्टीट्यूट में से किसी एक विषय के रूप में कंप्यूटर / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होनी चाहिए.


Proficiency in the Official Language : राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की आधिकारिक भाषा में प्रवीणता (उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि राज्य / संघ राज्य क्षेत्र की आधिकारिक भाषा को कैसे पढ़ना / लिखना और बोलना है) जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, होनी चाहिए. जिस क्षेत्र से आपने आवेदन किया है अगर आपको वह की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान नहीं है तो आपको चयन प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है. 

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *