SBI Clerk Mains Memory Based question paper with Solutions, quant, english, reasoning section | SBI Clerk Mains Memory Based question paper in Hindi : Solutions के साथ फ्री मेमोरी बेस्ड पेपर PDF – गत वर्ष के पेपर डाउनलोड करें
भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट / क्लर्क 2020 की भर्ती के लिए 8000+ रिक्तियों को जारी किया था. यह भर्ती प्रक्रिया 2 चरणों में पूरी होनी है. पहला चरण अर्थात प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन पहले ही हो गया था, पर कोरोना के चलते 19 अप्रैल 2020 की SBI CLERK MAINS 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब SBI CLERK 2020 MAINS exam को 31 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है ऐसे में SBI Clerk Mains Memory Based Paper 2019 solutions के साथ उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे आप परीक्षा के स्तर और प्रश्नों के पैटर्न जो समझ सकें
Previous Year’s SBI Clerk Mains Analysis & Good Attempt
कुल प्रश्न | 190 |
कुल अंक | 200 |
परीक्षा का कठनाई स्तर | मध्यम से कठिन |
नेगेटिव मार्किंग | हाँ |
समय सीमा | 2 घंटे 45 मिनट |
- पिछले वर्ष परीक्षा का स्तर मध्यम से कठिन था. रीजनिंग में नए पैटर्न पर आधारित प्रश्न थे. इस खंड में कंप्यूटर से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था..
- क्वांट का स्तर में मध्यम था, जिसमें कैलकुलेशन जटिल था. इस अनुभाग में डेटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्न सबसे अधिक थे, इसके बाद Wrong number series के विषय से लगभग 7 प्रश्न पूछे गए थे.
- पिछले वर्ष की परीक्षा में अंग्रजी अनुभाग में सबसे अधिक प्रश्न reading comprehensions से थे. reading comprehension में word rearrangement, cloze test/fillers, inference based questions, passage-based questions आदि टॉपिक्स पर आधारित प्रश्न थे.
जैसे की आप सभी जानते हैं कि इस समय आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो आप ऐसे में आप विस्तृत अध्ययन नहीं कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इस समय एक भी मिनट बर्बाद नहीं करना चाहिए और एक स्ट्रेटेजी बना कर आपको तैयारी आगे बढ़ानी चाहिए. यह इस भर्ती का आखरी चरण हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को कोई कमी नही करनी चाहिए.
उम्मीदवारों की मदद के लिए Adda247 भारत की नंबर एक टेस्ट सीरीज़ लेकर आया है, जिसकी मदद से आप एसबीआई क्लर्क मेन्स में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. Adda247 online mock test के प्रैक्टिस के लिए one-stop solution है, जो सभी बैंकिंग परीक्षाओं में आपकी मदद करने का प्रयास करता हैं.
SBI Clerk Mains Prime 2020 Online Test Series
SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा के विस्तृत विश्लेषण के लिए आप नीचे दिए गए लिंक करें:
- SBI Clerk Mains Exam Analysis 2019 Shift 1
- SBI Clerk Mains Exam Analysis 2019 Shift 2
- SBI क्लर्क मेंस 2019 परीक्षा में पूछे जाने वाले GA प्रश्न (10 अगस्त , पहली शिफ्ट )
SBI क्लर्क मेंस परीक्षा Good Attempts:
सेक्शन | GOOD ATTEMPTS |
---|---|
English Language | 23-28 |
Reasoning & Computer Aptitude | 14-19 |
Quantitative Aptitude | 21-24 |
General Awareness | 32-37 |
TOTAL | 97-108 |
Click Here to get the Test Series
