SBI Clerk Mains Exam Strategy 2020 : how you can attempt maximum questions in SBI Clerk Mains Exam
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि SBI clerk mains 2020 परीक्षा का आयोजन आगामी 31 अक्टूबर को होने वाला है, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने हाल ही में SBI clerk prelims result 2020 जारी कर दिया है. इसके साथ ही SBI clerk mains exam date 2020 और SBI clerk mains call letter 2020 भी जरी कर दिया है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास मेंस की तैयारी के लिए काफी कम समय मिला है. उम्मीदवारों को इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. किसी भी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण वह समय है जब आप परीक्षा में बैठे होते हैं. आप परीक्षा हॉल में क्या करते हैं वाही महत्वपूर्ण है. ऐसे में हम आपकी मदद से के लिए SBI clerk main exam strategy ले कर आये हैं. जिससे आपको यह समझने में मदद मिले कि आपको परीक्षा का प्रयास कैसे करना चाहिए.
यह भी देखें –
- SBI क्लर्क मेंस 2020 : 28 अक्टूबर को आयोजित All India Mock Test for SBI Clerk Mains की PDF
- SBI Clerk Mains 2020 Exam : परीक्षा केंद्र में जाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- SBI Clerk Prelims Result 2020 Out : SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जारी @sbi.co.in,
- SBI Clerk Mains Admit Card 2020 Out : SBI क्लर्क मेंस एडमिट कार्ड 2020 जारी, Download from direct link @sbi.co.in
- SBI Clerk Cut Off 2020 : प्रीलिम्स कट ऑफ और गत वर्ष की कट ऑफ की जाँच यहाँ करें
SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा पैटर्न 202 (SBI Clerk Mains Exam Pattern 2020)
सबसे पहले परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत जरुरी है, इस लिए हम यहाँ परीक्षा पैटर्न दे रहे हैं.
Serial Number | Section | No. of Question | Total Marks | Duration |
1. | General English | 40 | 40 | 35 minutes |
2. | Quantitative Aptitude | 50 | 50 | 45 minutes |
3. | Reasoning Ability and Computer Aptitude | 50 | 60 | 45 minutes |
4. | General/Financial Awareness | 50 | 50 | 35 minutes |
Total | 190 | 200 | 2 hours 40 minutes |
The Mains Examination (Online Objective Test):
मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए 190 प्रश्न होते हैं. इस परीक्षा में चार खंड होते हैं, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता, सामान्य / वित्तीय जागरूकता. कुल परीक्षण 2 घंटे 40 मिनट का है.
- रीजनिंग और संख्यात्मक अभियोग्यता में अधिक अंक प्राप्त करने की ट्रिक यह है कि इसमें आपको पजल और DI को अधिकतम हल करना चाहिए. ये टॉपिक आपके लिए अधिक अंक जोड़ सकते हैं. लेकिन अगर आपकी पकड़ इनमें मजबूत नहीं है तो आपको उस टॉपिक्स से शुरुआत करनी चाहिएबी, जहाँ आपकी पकड़ मजबूत हो.
- एक प्रश्न पर अधिक समय न लगाएं. आपको पता होना चाहिए कि आपको किस प्रश्न को हल करना है और किस प्रश्न को छोड़ना है.
- पहले आसान प्रश्नों को हल कीजिये जैसे coding-decoding, alphanumeric series, syllogism, direction sense, और अन्य टॉपिक.
- इसी प्रकार संख्यात्मक अभियोग्यता में आपको simplification और approximation और अन्य आसान टॉपिक को पहले हल करना चाहिए और धीरे धीरे कठिनाई स्तर को बढ़ाना चाहिए.
- अंग्रेजी में स्कोर करने की ट्रिक एक उम्मीदवार के ऊपर होती है कि इस खंड में उस उम्मीदवार के मजबूत और कमजोर पक्ष कौन से हैं.
- यदि आप vocab और reading में अच्छे हैं तो आपको reading comprehension को पहले करना चाहिए और फिर Cloze Test और अन्य मिश्रित टॉपिक की ओर बढ़ना चाहिए जैसे Error Detection, Para Jumbles, Phrase Replacement, Double Fillers, आदि. लेकिन यदि आप व्याकरण में बेहतर हैं तो reading comprehension को अंत में कीजिये.
- दैनिक रूप से नई नई घटनाएं सामने आती हैं और सामन्य ज्ञान खंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए आपको खुद को इन सबसे के साथ जगरूक रखना होगा.
- दिन प्रतिदिन के समाचारों को नज़रंदाज़ करना कम कीजिये दैनिक आधार पर समाचारों का अध्यन कीजये जो परीक्षा एक नज़रिए से महत्वपूर्ण हैं इसके लिए आपको bankersadda की daily GK update का साथ ले सकते हैं. आप GA कैप्सूल की भी मदद ले सकते हैं.
- कंप्यूटर एप्टीट्यूड एक ऐसा विषय है जिससे कई छात्र पहले से ही परिचित हैं. हालांकि एसबीआई पीओ मेन्स में कंप्यूटर एप्टीट्यूड से कोई प्रश्न नहीं थे, लेकिन परीक्षा में अधिकतम स्कोर करने की आकांक्षा के रूप में, आपको इस विषय को भी संशोधित करना चाहिए. इसलिए यदि इस मामले में कंप्यूटर एप्टीट्यूड से प्रश्नों का एक सेट है; वे आपको स्कोर करने में मदद करेंगे.
यह भी देखें –
तो, छात्रों, आपके पास इस परीक्षा की तैयारी के लिए सीमित समय है. यह कभी न भूलें कि बैंकिंग परीक्षाओं को क्रैक करने का एकमात्र तरीका प्रैक्टिस है. अभ्यास आपकी गति में सुधार करने का एकमात्र तरीका है और इस प्रकार आप अधिकतम सटीकता के साथ न्यूनतम समय में अधिकतम प्रश्न का प्रयास करते हैं.