Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Exam Preparation 2020 :...

SBI Clerk Exam Preparation 2020 : आखरी 10 दिनों में कैसे करें क्रैक?

SBI Clerk Exam Preparation 2020 : आखरी 10 दिनों में कैसे करें क्रैक? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Clerk Exam Preparation 2020: State Bank of India ने SBI Clerk Mains exam dates 2020 और SBI Clerk Mains admit cards 2020 जारी कर दी गई है, इसके साथ ही SBI Clerk prelims result 2020 भी जारी कर दिया गया है. SBI Clerk new exam date के अनुसार मेंस परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर को होने वाला है, ऐसे में उम्मीदवारों को पूरा फोकस इस समय तैयारी में रखना चाहिए. उम्मीदवारों की मदद के लिए हम यहाँ SBI Clerk Mains preparation strategy ले कर आये हैं.   

इस बार उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को स्मार्ट तरीके से करना होगा, क्योंकि आपके पास मात्र 10 दिन है, जो मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए न के बराबर हैं. आपको इस समय कड़ी मेहनत करनी चाहिए और पूरा फोकस मेंस परीक्षा में रखना चाहिए. इस समय मुख्य रूप से प्रैक्टिस पर ध्यान देना चाहिए. आपको अधिक से अधिक SBI Clerk Mains mock tests और SBI Clerk Mains test series के साथ प्रैक्टिस करना चाहिए. प्रैक्टिस से आपको अपने स्पीड में काम करने का मौका मिलेगा. 


किसी भी परीक्षा में सक्सेस होने के लिए सबसे जरुरी है परीक्षा पैटर्न को समझना, बिना परीक्षा पैटर्न को समझें आप सफल नहीं हो सकते हैं. इसलिए स्ट्रेटेजी बताने से पहले हम यहाँ SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 का विस्तृत परीक्षा पैटर्न दे रहे हैं. 


Detailed Exam Pattern of SBI Clerk Prelims 2020 :
क्र.सं. विषय ( वैकल्पिक ) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समयसीमा
1 तार्किक क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान  50 60 45मिनट
2 सामान्य अंग्रेजी  40 40 35 मिनट
3 संख्यात्मक अभियोग्यता  50 50 45 मिनट
4 सामान्य / वित्तीय जागरूकता  50 50 35 मिनट
Total 190 200 2 घंटे  40 मिनट 

सुचना –
मेंस परीक्षा पारिक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग है. प्रत्येक प्रश्न के लिएजिस पर एक गलत उत्तर दिया गया हैउस प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक-चौथाई अंक को आपके प्राप्त अंकों से घटा लिया लिया जायेगा| यदि कोई प्रश्न रिक्त छोड़ दिया जाता हैअर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता हैतो उस प्रश्न पर कोई नेगटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.


SBI Clerk Mains Preparation Tips & Strategy 2020

भारतीय स्टेट बैंक ने Junior Associates पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के 8000 रिक्तियों की घोषणा की थी और प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन पहले ही हो चूका था और अब रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं और अब मेंस परीक्षा 31 अक्टूबर 2020 को होगी. इस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड चार सेक्शन है. उम्मीदवारों को इन सभी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी इस भर्ती परीक्षा में सफल होंगे. यह इस भर्ती परीक्षा का  आखरी चरण है और SBI CLERK merit list 2020 को इसी के आधार पर तैयार किया जायेगा, ऐसे में  उम्मीदवारों को कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए.

Also Check,

अंग्रेजी सेक्शन –

इस सेक्शन में आपको 35 मिनट में 40 प्रश्न हल करने हैं. अंग्रेजी सेक्शन के लिए यह पर्याप्त समय है. क्योंकि इस सेक्शन में किसी भी तरह के कैलकुलेशन में समय नहीं लगता हैं. अगर आपने  तैयारी की है तो आप आसानी से इस सेक्शन को क्रैक कर सकते हैं. यह सेक्शन क्वालिफाइंग प्रकृति का है. अगर आप अपने बेसिक क्लियर कर लेते हैं तो आसानी से इस सेक्शन को क्रैक कर सकते हैं. 

जो लोग इस सेक्शन  में कमजोर हैं वह इन टिप्स की मदद ले सकते हैं. 

  • अपना समय बचाएं और तुरंत नवीनतम प्रश्नों के साथ अभ्यास करें. आप Adda247 की SBI Clerk 2020 EBooks Kit  की जांच कर सकते हैं.
  • जैसे की समय कम है आपको पूरा फोकस प्रैक्टिस में रखना चाहिए. 

Also Check,


Preparation for Computer Aptitude and Reasoning Ability : तार्किक क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान

इस सेक्शन में भी 50 प्रश्न होते हैं, जिन्हें 45 मिनट में solve करना होगा. बैंकिंग परीक्षाओं के बढ़ते स्तर की वजह से कई बार रीजनिंग के प्रश्न स्टूडेंट्स को मुश्किल में डाल देते हैं. इस लिए अधिक से अधिक अभ्यास करें और मुश्किल से मुश्किल प्रश्नों के लिए खुद को तैयार रखें.
  • आपकी पजल में पकड़ मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए, यह इए सेक्शन का सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है.
  • असमानता, दिशा निर्देश, न्याय, कोडिंग-डिकोडिंग, सीरीज और अंक गणितीय प्रश्नों का अच्छे से अभ्यास करें. क्योंकि इनमें कम समय लगता है.
  • दैनिक रूप से प्रैक्टिस से लिए आप adda247 की मदद ले सकते हैं.

Preparation for Quantitative Aptitude : क्वांट की तैयारी 

यह सेक्शन उम्मीदवारों को सबसे कठिन लगता हैं, जिसकी मुख्य वजह है. इस सेक्शन में जटिल कैलकुलेशन की आवश्यक होती है. इसके साथ ही इस परीक्षा में सेक्शन टाइमिंग है अर्थात आपके पास 50 प्रश्नों को हल करने के लिए मात्र 45 मिनट का समय है. आखरी समय में इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने के लिए जरुरी है कि आप सबसे ज्यादा अपनी speed और accuracy पर काम करें. 
  • सबसे पहले एक सेक्शनल टेस्ट लें और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में अपनी ताकत और कमजोरी को समझने की कोशिश करें.
  • डेटा इंटरप्रिटेशन प्रश्नों को हल करें क्योंकि इसमें अन्य विषयों की तुलना में अधिक वेटेज है.
  • नियमित रूप से मॉक टेस्ट लें और इसे पूरी तरह से हल करें.
  • विश्लेषण करें कि आप कहां अच्छे हैं और किस प्रकार के प्रश्नों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. 
  • अपनी गणनाओं(कैलकुलेशन) पर काम करें, जिससे कम से कम समय में आप प्रश्नों को हल कर सकें.
  • परीक्षा में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए यूट्यूब चैनल से कुछ कैलकुलेशन ट्रिक्स का अभ्यास करें.


Preparation for General Awareness

इस सेक्शन में  50 प्रश्न होंगे, जिन्हें आपको 35 मिनट में हल करना है. यह इस सेक्शन के लिए पर्याप्त समय है, क्योंकि यहाँ आपको किसी भी तरह की कैलकुलेशन की आवश्यकता नहीं होती है. आपको प्रश्न पढ़ कर सीधे उत्तर देना होता है. 

  • किसी भी घटना या समाचार का अध्ययन What, When, Where, How, और Why जैसे प्रश्नों के साथ करें
  • Abbreviations सरल लग सकता है लेकिन परीक्षा के दौरान भ्रम से बचने के लिए उन पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है
  • 4 से 5 महीने के करंट अफेयर्स  को कवर करें. आप Bankersadda.com पर उपलब्ध कैप्सूल से भी अध्ययन कर सकते हैं. 

GA Power Capsule in Hindi : SBI Clerk Mains, IBPS RRB PO और क्लर्क मेंस 2020 के लिए Download करें Free PDF

SBI Clerk Mains 2020 Online Test Series

नियमित रूप से मॉक टेस्ट का अभ्यास करने से उम्मीदवारों को कम समय के भीतर सेक्शन और पेपर पूरा करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, मॉक टेस्ट के नियमित अभ्यास और उचित तैयारी के साथ, उम्मीदवार समय से बहुत पहले पेपर पूरा कर सकते हैं ताकि उन्हें पेपर का रिवीजन करने का समय मिल सके और वे उन उत्तरों को सही कर सकें जो उन्हें लगता है कि उन्होंने गलत किये हैं. 

SBI Clerk Mains Prime 2020 Online Test Series Buy Now
SBI Clerk Mains 2020 Online Test Series Buy Now

Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates

Practice with,

Frequently Asked Questions:

Q. When will the SBI Clerk Mains 2020 held?

Ans SBI Clerk Mains 2020 will take place on 31st October 2020

Q. How to ace puzzles?

Ans. Solving puzzles daily can help to ace this topic.

Q. How to improve reading skills?

Ans. Read newspaper daily as it will help you to improve your reading skills.

Q.How can I prepare for SBI Clerk exam?

Ans:- First clear your concepts then practice from mocks.

 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें


नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *