Latest Hindi Banking jobs   »   How Was Your SBI Clerk Mains...

How Was Your SBI Clerk Mains 2020- कैसी रही आपकी परीक्षा? Share With Us

How Was Your SBI Clerk Mains 2020- कैसी रही आपकी परीक्षा? Share With Us | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Clerk Mains 2020 Shift-1 : आज 31 अक्टूबर को SBI Clerk Mains 2020 परीक्षा का आयोजन हो रहा है. SBI Clerk Mains 2020 की पहली शिफ्टअब समाप्त हो गई है. हमें उम्मीद है कि परीक्षा में उपस्थित हुए सभी छात्रों ने परीक्षा में अच्छा perform किया होगा. इस महामारी की स्थिति में SBI Clerk Mains 2020 की पहली परीक्षा है जो लंबे इंतजार के बाद आयोजित की गई थी, हर कोई परीक्षा के बारे में उत्साहित है. आगामी शिफ्ट या अन्य बैंकिंग परीक्षा में बैठने वाले हैं, वह इस शिफ्ट के परीक्षा स्तर(level of the exam) को जानने के लिए उत्सुक होंगे. ऐसे में जो उम्मीदवार इस शिफ्ट में उपस्थित हुए हैं वह हमारे साथ 31 अक्टूबर को आयोजित SBI Clerk Mains Exam Shift-1 की जानकारी साझा कर सकते हैं – How was your SBI Clerk Mains Exam Shift-1 on 31 october?”

.

Pls share your SBI Clerk Main Exam 2020 experience with us here

कृपया अपने परीक्षा के अनुभव हमारे साथ साझा करें और हमें बताएं- SBI क्लर्क मुख्य 2020 परीक्षा कैसी रही?

You can answer these Questions aboutSBI Clerk Mains 2020 Exam :

  • आपने कितने प्रश्नों का प्रयास किया है?
  • प्रश्नों का स्तर क्या था?
  • रीजनिंग सेक्शन में आपने कितने प्रश्न किए?
  • क्वांट सेक्शन में आपने कितने प्रश्न लिए?
  • रीजनिंग सेक्शन में पज़ल्स के प्रश्नों की संख्या और कठिनाई के स्तर?
  • Syllogism, Direction Sense, Coding-Decoding, Blood Relation, और अन्य विषयों में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या और उनके कठिनाई स्तर?
  • क्वांट सेक्शन में आपके द्वारा कितने प्रश्न किए गए?
  • डेटा इंटरप्रिटेशन से पूछे गए प्रश्नों की संख्या और उनके कठिनाई स्तर ?
  • Number series, Approximation, Arithmetic और अन्य विषयों से पूछे गए प्रश्नों की संख्या और उनकी कठिनाई स्तर ?

आगामी शिफ्ट परीक्षा विश्लेषण के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें, जैसे ही परीक्षा समाप्त होगी. हम आपको SBI Clerk Mains 2020 परीक्षा का विश्लेषण प्रदान करेंगे ताकि आप परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ उपस्थित हो सकें.