Latest Hindi Banking jobs   »   07th October 2020 Daily GK Update:...

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 07 अक्टूबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Sittwe port, Vigraha, Nobel Prize in Chemistry 2020, NCERT books,  RBI’s MPC members आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राष्ट्रीय समाचार

1. भारत-म्यांमार ने सित्तवे बंदरगाह के 2021 में चालू होने की जताई संभावना

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • भारत और म्यांमार वर्ष 2021 की पहली तिमाही तक म्यांमार के राखाइन राज्य में बनाए जा रहे सित्तवे बंदरगाह को चालू किए जाने की दिशा में काम कर रहे हैं। 
  • यह बंदरगाह कलादान मल्टी-मोडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट परियोजना का हिस्सा है जिसे भारत के दक्षिण-पूर्व एशिया के प्रवेश द्वार के रूप में देखा जा रहा है। 
  • सित्तवे बंदरगाह 2016 में बंगाल की खाड़ी में म्यांमार के राखाइन राज्य की राजधानी सित्तवे में भारत द्वारा निर्मित एक गहरे पानी का बंदरगाह है। 
  • यह बंदरगाह भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को बंगाल की खाड़ी के साथ मिजोरम से जोड़ेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 

  • म्यांमार की राजधानी: नैपीदाह.
  • म्यांमार की मुद्रा: बर्मी क्यात.
  • म्यांमार के राष्ट्रपति: विन मिंट

रक्षा समाचार

2. इंडियन कोस्टगार्ड के 7वें अपतटीय गश्ती पोत ‘विग्रह’ का हुआ जलावतरण 

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के सातवें अपतटीय गश्ती पोत (Offshore Patrol Vessel) ”विग्रह” का औपचारिक रूप से तमिलनाडु में चेन्नई के कट्टुपल्ली बंदरगाह पर जलावतरण  किया गया। 
  • रक्षा मंत्रालय ने 2015 में लार्सन एंड टुब्रो कंपनी को सात ऑफशोर पेट्रोलिंग वेसेल (ओपीवी) के निर्माण का अनुबंध किया था, जिसमें से अंतिम पोत का जलावतरण किया गया। 
  • यह पहला मौका होगा जब किसी निजी क्षेत्र के शिपयार्ड ने अपतटीय गश्ती पोत श्रेणी के पोतों का डिजाइन और निर्माण का कार्य किया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 

  • भारतीय तटरक्षक महानिदेशक: महानिदेशक कृष्णास्वामी नटराजन.
  • भारतीय तटरक्षक स्थापना: 18 अगस्त 1978
  • भारतीय तटरक्षक मुख्यालय: रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली

पुरस्कार एवं सम्मान

3. साल 2020 के केमिस्ट्री नोबेल पुरस्कार की हुई घोषणा

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • Nobel Prize for Chemistry 2020: इस साल का Chemistry (रसायन विज्ञान) का नोबेल पुरस्कार “जीनोम एडिटिंग नई पद्धति खोजने के लिए” इमैनुएल चार्पियर (Emmanuelle Charpentier) और जेनिफर ए. डोडना (Jennifer A. Doudna) को दिया गया है। 
  • रसायन विज्ञान के लिए दिया जाने वाला नोबेल पुरस्कार रॉयल एकेडमी ऑफ साइंसेज, स्टॉकहोम, स्वीडन द्वारा प्रदान किया जाता है। 
  • इमैनुएल चार्पियर (Emmanuelle Charpentier) और जेनिफर ए. डोडना (Jennifer A. Doudna) ने CRISPR-Cas9 DNA “कैंची” के रूप में पहचाना जाने जाना वाला जीनोन एडिटिंग (gene-editing) तकनीक को विकसित किया है। 
  • इनके प्रयोग से शोधकर्ता जानवरों, पौधों और सूक्ष्मजीवों के डीएनए को अत्यधिक उच्च परिशुद्धता के साथ बदल सकते हैं. 
  • इस तकनीक का जीवन विज्ञान पर एक क्रांतिकारी प्रभाव पड़ा है, नए कैंसर उपचारों में योगदान कर रहा है और विरासत में मिली बीमारियों के इलाज के सपने को सच कर सकता है

समझौता

4. भारतीय सांकेतिक भाषाओं में बदली जाएंगी NCERT की पुस्तकें

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार, बधिर बच्चों के लिए सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री को उनके समझने योग्य प्रारूप में उपलब्ध कराने के लिए भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 
  • यह बोलने या सुनने में कठिनाइयों वाले लोगों के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय है, जो दिव्यंगो को सशक्त बनेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री: थावर चंद गहलोत.

बैठक एवं सम्मलेन

5. टोक्यो में आयोजित की गई क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • जापान के टोक्यो में क्वाड कंट्रीज के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई। 
  • सभी चार क्वाड देशों संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कोरोनोवायरस महामारी के दौरान “Free and Open Indo-Pacific” (FOIP) पर विचार विमर्श किया। 
  • यह दूसरी क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक है। पहली बैठक का आयोजन 2019 में किया गया था। 
  • क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिज पायने और जापानी विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने हिस्सा लिया। 
  • सभी प्रतिनिधयों ने COVID-19 अंतर्राष्ट्रीय स्तर और महामारी से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों के लिए एक समन्वित प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर चर्चा की।

बैंकिंग समाचार

6. केंद्र सरकार ने तीन इकोनॉमिस्ट को नियुक्त किया रिज़र्व बैंक की MPC का नया सदस्य 

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय दर-निर्धारण मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) में तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों को सदस्य के रूप में नियुक्ति की है।
  • सरकार ने एमपीसी के इन तीन नए सदस्यों के चयन के लिए एक समिति गठित की थी। 
  • एमपीसी के लिए गठित इस चयन समिति की अध्यक्षता आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने की थी।

नए सदस्य के बारे में:

  • प्रो. आशिमा गोयल, मुंबई स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंटल रिसर्च में प्रोफेसर हैं.
  • जयंत आर वर्मा, अहमदाबाद में भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रोफेसर है.
  • डॉ. शशांक भिडे, कृषि अर्थशास्त्री और नई दिल्ली के नेशनल काउंसिल ऑफ़ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च के वरिष्ठ सलाहकार है.

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-  

  • RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांत दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.

7. ICICI बैंक ने LAS ग्राहकों के लिए लॉन्च नया डेबिट कार्ड 

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • आईसीआईसीआई बैंक ने लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (LAS) का लाभ उठाने वाले ग्राहकों के लिए एक डेबिट कार्ड सुविधा की शुरूआत की है। 
  • ये डेबिट कार्ड वीजा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इस लॉन्च के साथ, ICICI बैंक इस तरह की सुविधा शुरू करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया है।
  • LAS डेबिट का उपयोग देश की सभी मर्चेंट मशीनों पर ग्राहकों द्वारा मंजूर की गई अपनी LAS राशि का इस्तेमाल ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर भुगतान जैसे सहज पीओएस और ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए किया जा सकता है।

    नियुक्तियां

8. दिनेश कुमार खारा बने SBI के नए चेयरमैन

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारत सरकार ने दिनेश कुमार खारा को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय स्टेट बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। 
  • उनकी नियुक्ति 7 अक्टूबर से प्रभावी है। खरा वर्तमान में ग्लोबल बैंकिंग एंड सब्सिडियरीज के प्रभारी निदेशक हैं। 
  • बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) द्वारा 28 अगस्त को एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए खारा के नाम की सिफारिश की गई थी, उनकी नियुक्ति वर्तमान चेयरमैन रजनीश कुमार के स्थान पर गई है, जिनका विस्तारित कार्यकाल कार्यकाल 6 अक्टूबर को समाप्त हो गया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • SBI की स्थापना: 1 जुलाई 1955
  • SBI मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र

9. आईपीएस अधिकारी एमए गणपति होंगे BCAS के नए महानिदेशक

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम ए गणपति को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation Security-BCAS) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 
  • वह उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 
  • राकेश अस्थाना को अगस्त में सीमा सुरक्षा बल का महानिदेशक नियुक्त किए जाने के बाद से BCAS प्रमुख का पद खाली पड़ा था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 

  • नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की स्थापना: 1978.
  • नागरिक उड्डयन सुरक्षा मुख्यालय ब्यूरो: नई दिल्ली.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

10. भारत के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर ‘PARAM Siddhi – AI’ को C-DAC करेगा विकसित 

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) भारत के सबसे बड़े HPC-AI सुपरकंप्यूटर PARAM Siddhi – AI को विकसित करेगा। 
  • यह पहल भारत को वैश्विक AI सुपरकंप्यूटिंग रिसर्च और इनोवेशन के शीर्ष देशों के साथ लाकर खड़ा कर देगा। 
  • इस पहल की अगुवाई C-DAC के वैज्ञानिक और कार्यक्रम निदेशक (एचपीसी-एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट) अभिषेक दास ने की, जिन्होंने इस विचार की कल्पना की और भारत के सबसे बड़े HPC-AI इंफ्रास्ट्रक्चर का डिजाइन तैयार किया।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-  

  • C-DAC महानिदेशक: हेमंत दरबारी.
  • C-DAC स्थापना: 1988.
  • C-DAC मुख्यालय: पुणे, महाराष्ट्र.

महत्वपूर्ण दिन

11. विश्व कपास दिवस: 07 अक्टूबर

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • साल 2019 के बाद से 7 अक्टूबर को विश्व स्तर पर World Cotton Day (WCD) यानि विश्व कपास दिवस मनाया जाता है। 
  • इस अंतरराष्ट्रीय दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य कपास के फायदों के बारे में बताने के लिए मनाया जाता है, जो इसके गुणों से लेकर इसके उत्पादन, परिवर्तन, व्यापार और उपभोग से प्राप्त होने वाले लाभों के लिए एक प्राकृतिक फाइबर के रूप में है। 
  • इस दिन को मनाए जाने की घोषणा 7 अक्टूबर, 2019 को जेनेवा में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) द्वारा की गई थी। 
  • WCD की शुरुआत कपास के 4 देशों के समूह बेनिन, बुर्किना फासो, चाड और माली द्वारा कपास के महत्व को वैश्विक वस्तु के रूप में मान्यता देने के लिए की गई थी।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-  
  • विश्व व्यापार संगठन मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
  • विश्व व्यापार संगठन की स्थापना: 1 जनवरी 1995.
  • विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक: रॉबर्टो अज़ेविडो


निधन

12. अफगानिस्तान के क्रिकेटर नजीब तारकई का निधन

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • अफगानिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज नजीब तारकई (Najeeb Tarakai) का हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। 
  • उन्होंने 2014 के T20 विश्व कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अफगानिस्तान के लिए 12 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। 
  • उन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ अपना एकमात्र एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।
13. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता विशाल आनंद का निधन

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता विशाल आनंद का निधन। वह 1976 के सुपर-हिट गीत और फिल्म ‘चलते चलते’ से लोकप्रिय हुए थे। 

  • उनका असली नाम भीष्म कोहली था। उन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान 11 हिंदी फिल्मों जैसे हिंदुस्तान की कसम और टैक्सी ड्राइवर में अभिनय किया था। 
  • एक्टिंग के अलावा, आनंद ने कुछ फिल्मों का निर्देशन और प्रोडूस भी किया था, जिसमें चलते चलते फिल्म भी शामिल हैं।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 28 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स सितम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-1): Download PDF in Hindi


07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

7th October Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020 

 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

07th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *