Latest Hindi Banking jobs   »   12th September 2020 Daily GK Update:...

12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 12 सितंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Piggery Mission, Moody, UNICEF, Aero India-21, Global Economic Freedom Index, World First Aid Day आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राज्य समाचार

1. मेघालय सरकार ने भारत का सबसे बड़ा “Piggery Mission” किया लॉन्च
12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • मेघालय सरकार द्वारा 209 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय वाला भारत का सबसे बड़ा “Piggery Mission” लॉन्च किया गया है। 
  • इसे मेघालय पशुधन उद्यम उन्नति सोसायटी (MLEADS) के तत्वावधान में और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। 
  • इस मिशन का मुख्य उद्देश्य अगले 3 वर्षों में 150 करोड़ रुपये के पोर्क वार्षिक आयात को कम करना और मेघालय को Pork (सुअर के मांस) उत्पादन में “आत्मनिर्भर” बनाना है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मेघालय के मुख्यमंत्री: कॉनराड संगमा
  • मेघालय के राज्यपाल: सत्य पाल मलिक
  • मेघालय राजधानी: शिलांग.

अर्थव्यवस्था समाचार

2. मूडीज ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी -11.5% पर रहने का जताया अनुमान

12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में कोरोनोवायरस महामारी के कारण भारत की जीडीपी विकास दर 11.5 प्रतिशत नेगेटिव रहने का अनुमान जताया है। 
  • हालाँकि मूडी ने वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) के लिए  भारतीय अर्थव्यवस्था के 10.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है।

नियुक्तियां

3. यूनिसेफ ने आयुष्मान खुराना को बनाया बाल अधिकार अभियान का ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’

12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (United Nations Children’s Fund – UNICEF) ने बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को बच्चों के अधिकारों के लिए चलाए जा रहे अभियान, “For Every Child” के लिए अपना ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ (Celebrity Advocate) बनाया है। 
  • वह भारत में इस पहल की दिशा में काम करेंगे। वह बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए यूनिसेफ के प्रयासों समर्थन करेंगे, क्योंकि वर्तमान में विशेष रूप से COVID-19 विस्तारित तालाबंदी और महामारी के सामाजिक-आर्थिक प्रभावों के कारण बच्चों के खिलाफ हिंसा और दुरुपयोग का खतरा बढ़ रहा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यूनिसेफ मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका.
  • यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक: हेनरीटा एच. फोर


रक्षा समाचार

4. फरवरी 2021 में बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा एयरो इंडिया-21 का 13वां संस्करण
12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • एयरो इंडिया-21 का 13वां संस्करण 3 से 7 फरवरी, 2021 तक बेंगलुरु, कर्नाटक के वायु सेना स्टेशन, येलहंका में आयोजित किया जाएगा। 
  • रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह द्वारा एयरो इंडिया 2021 के लिए वेबसाइट लॉन्च की गई। 
  • एयरो इंडिया एशिया का सबसे बड़ा एयर शो और विमानन प्रदर्शनी है, जिसे 1996 के बाद से बेंगलुरु में द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है। 
  • इसे aeroindia.gov.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

रैंक और रिपोर्ट

5. ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत रहा 105 वें स्थान पर 

12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • कनाडा के फ्रेजर इंस्टीट्यूट द्वारा “Global Economic Freedom Index 2020 Annual Report” में भारत को 105 वें स्थान पर रखा गया है, इसे भारत में नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर सिविल सोसायटी के संयोजन में जारी किया गया है। 
  • यह विश्व आर्थिक स्वतंत्रता का 24 वां संस्करण है। रैंकिंग 2018 के आंकड़ों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कई नए प्रतिबंधों, नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) पर आधारित है और इसका कोविड-19 के ऋण और घाटे के कारण ऋण बाजार के कसने से भारत के स्कोर पर असर नहीं पड़ा है। 

Top 5 countries in Global Economic Freedom Index 2020 rankings:

रैंक
देश
1st
हॉगकॉग
2nd
सिंगापुर
3rd
न्यूजीलैंड
4th
स्विट्जरलैंड
5th
संयुक्त राज्य अमेरिका
105th
भारत
124th
चीन

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • फ्रेजर इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष: पीटर ब्राउन.
  • फ्रेजर इंस्टीट्यूट मुख्यालय: वैंकूवर, कनाडा.
  • सिविल सोसायटी अध्यक्ष के लिए केंद्र: पार्थ जे शाह.
  • सिविल सोसायटी मुख्यालय के लिए केंद्र: नई दिल्ली.

महत्वपूर्ण दिन

6. इंटरनेशनल डे फॉर साउथ-साउथ कोऑपरेशन: 12 सितंबर

12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • हर साल 12 सितंबर को विश्व स्तर पर इंटरनेशनल डे फॉर साउथ-साउथ कोऑपरेशन यानि दक्षिण-दक्षिण सहयोग का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। 
  • यह दिन दक्षिण के क्षेत्रों और देशों द्वारा हाल के वर्षों में किए गए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। 
  • विकासशील देशों में पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों को भी उजागर करता है।

7. विश्व प्राथमिक उपचार दिवस 2020: 12 सितंबर

12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • World First Aid Day 2020: हर साल सितंबर के दूसरे शनिवार को दुनिया भर में चोटों को रोकने और जीवन को बचाने में प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने करने के लिए वर्ल्‍ड फर्स्ट एड डे यानि विश्व प्राथमिक उपचार दिवस मनाया जाता है। 
  • इस वर्ष 12 सितंबर को विश्व प्राथमिक उपचार दिवस मनाया जा रहा है।

निधन

8. ब्रिटिश एक्ट्रेस डायना रिग का निधन

12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • हाल ही में गेम ऑफ़ थ्रोंस सीरीज़ में निभाई ओलेना टाइरेल की भूमिका के लिए लोकप्रियता हासिल करने वाली ब्रिटिश एक्ट्रेस डेम डायना रिग का निधन। 
  • उन्होंने 1959 में रॉयल शेक्सपियर कंपनी में अपनी शुरुआत की। 
  • उन्होंने द एवेंजर्स (1965) में पार्टिक मैनी के साथ एक सीक्रेट एजेंट एम्मा पील के रूप में अभिनय किया था।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 31 अगस्त से 06 सितम्बर 2020 तक | Download PDF

IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now

करेंट अफेयर्स अगस्त 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi 

12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
12 September Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
12th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *