Latest Hindi Banking jobs   »   BOI Officer Syllabus 2020: विस्तृत पाठ्यक्रम...

BOI Officer Syllabus 2020: विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

 

BOI Officer Syllabus 2020: विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1

BOI Officer Syllabus 2020: Subject -Wise BOI Officer Syllabus, Exam Pattern

BOI Officer Syllabus 2020- Bank Of India ने Scale-I to Scale-IV तक विभिन्न स्केल पर ऑफिसर की भर्ती के लिए Bank Of India Officer Recruitment 2020 जारी की है. BOI Officer Online Apply प्रक्रिया 16 सितम्बर से शुरू होगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.  BOI Officer Recruitment 2020  के तहत 214 Officers की रिक्तियां जारी की गई हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में अपना करियर बनाने का यह सुनहरा अवसर  है. BOI Recruitment notification 2020 के अनुसार उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा और साक्षात्कार(Written exam and Interview) के आधार पर होगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के बाद प्रिपरेशन करने वाले हैं, उन्हें BOI Officer syllabus 2020 की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए, हम यहाँ उम्मीदवारों की मदद के लिए  complete syllabus लेकर आये हैं. 


BOI Officer Exam Pattern : परीक्षा पैटर्न 

नीचे दिए गए BOI ऑफिसर परीक्षा पैटर्न है जिसके आधार पर उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया(  BOI selection procedure) के अगले दौर के लिए बुलाया जाएगा:

Subject Maximum Marks
English 50
Professional Knowledge 75
General Awareness with reference to Banking Industry 50

English Language की परीक्षा को छोड़कर उपरोक्त Test द्विभाषी(bilingual) अर्थात् अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होंगे. भाषा की परीक्षा प्रकृति में qualifying होगी. परीक्षा का कुल समय 150 मिनट का होगा और किसी भी अनुभाग के लिए कोई अनुभागीय समय(sectional timings) नहीं होगा.

BOI Officer Syllabus : बैंक ऑफ़ इंडिया विस्तृत पाठ्यक्रम 

बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर भर्ती स्केल- I और स्केल- IV का पूरा सिलेबस नीचे दिया गया है:

English Language General Awareness With Special Reference to Banking Industry
  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Fillers
  • Sentence Errors
  • Vocabulary based questions
  • Sentence Improvement
  • Jumbled Paragraph
  • Paragraph Based Questions ( Paragraph Fillers, Paragraph Conclusion, Paragraph /Sentences Restatement)
  • Banking and Insurance Awareness
  • Financial Awareness
  • Govt. Schemes and Policies
  • Current Affairs
  • Static Awareness

यह बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर भर्ती का पूरा सिलेबस है. एक अन्य सेक्शन Professional Knowledge का है,  जो आपके विशेषज्ञता(specialisation) के क्षेत्र पर आधारित होगा. आप अपने नोट्स बनायें और उनके अनुसार उसकी प्रिपरेशन जरुर करें. 

Download Official notification of BOI-officer-Recruitment-2020

BOI Recruitment 2020 Important Dates:महत्वपूर्ण तिथियाँ 

BOI Officer Recruitment 2020 Online Applications Process 16 सितंबर 2020 से शुरू होगा और 30 सितंबर 2020 तक जारी रहेगा. BOI भर्ती 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं.

Event Date
Commencement of submission of online application: 16 September 2020
Last date for submission of online application 30 September 2020
Tentative Date of On-line Examination To be notified
BOI Officer Result Date
To be notified

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

BOI Officer Syllabus 2020: विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *