IBPS RRB PO Prelims All India Mock Test on 9th September – Attempt Now
IBPS RRB 2020 के लिए आवेदन दिया है और IBPS RRB clerk 2020 और IBPS RRB PO 2020 में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस आखरी समय में अधिक से अधिक प्रैक्टिस करना चाहिए. IBPS RRB PO एडमिट कार्ड 2020 जारी हो गया है, जिसका आयोजन 12 और 13 सितम्बर 2020 को होने वाला है. ऐसे में आपकी प्रिपरेशन में मदद करने के लिए Adda247 IBPS RRB PO 2020 के लिए अपना प्रतिष्ठित “All India Mock Test” ले कर आया है. IBPS RRB PO 2020 All India Mock Test से आपको अपनी प्रिपरेशन का स्तर समझने में मदद मिलेगी और आपको यह पता चल सकेगा कि आपको अपनी प्रिपरेशन किस दिशा में शुरू करनी है.
Click Here To Attempt The Test In App
Why You Must Not Miss This : आपको इसका प्रयास क्यों करना चाहिए?
- परीक्षा के लिए अपनी तैयारी के स्तर के बारे में जानने का यह सबसे अच्छा तरीका है
- आपको test के लिए विस्तृत detailed video solutions.
- इस परीक्षा के लिए आपको sectional cut-off और over all cut off भी मिलेगी.
- competition का स्तर बढ़ रहा है और अपने competitors के बारे में एक विचार प्राप्त करने के लिए यह सबसे अच्छा मंच है.
- इस महामारी में, बहुत सारे लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं और समझ गए हैं कि सरकारी नौकरियां सबसे अच्छी हैं और इसलिए कम्पटीशन बढ़ जायेगा, सबसे अच्छा तरीका प्रैक्टिस करना और अपने स्कोर में लगातार सुधार करना है.
Rules of IBPS RRB Clerk Prelims 2020 All India Mock Test 2020 : नियम
- मॉक टेस्ट 45 मिनट का होगा.
- दो खंड होंगे: रीज़निंग एबिलिटी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड.
- टेस्ट के लिए आवंटित कुल अंक 80 हैं.
- छात्रों द्वारा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 / 3rd अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
- छात्र दूसरे सेक्शन में switch सकते हैं.
Register here for IBPS RRB PO Prelims All India Mock Test
Practice With,