Latest Hindi Banking jobs   »   19th September 2020 Daily GK Update:...

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 19  सितंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Gujarat, Bandhan Bank, Canara Bank, BRICS, Udit Singhal आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राज्य समाचार

1. गुजरात सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना 

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना (MMUY) का शुभारंभ किया है। 
  • यह योजना राज्य में महिलाओं के समूहों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी। MMUY के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में 50,000 संयुक्त देयता और अर्निंग समूह (JLEG) का गठन किया जाएगा। 
  • इसी तरह, ग्रामीण क्षेत्रों में भी 50,000 ऐसे समूह बनाए जाएंगे।
  • प्रत्येक समूह में 10 महिला सदस्य होंगे। समूहों को सरकार द्वारा ब्याज मुक्त ऋण की पेशकश की जाएगी।
  • ब्याज राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। 
  • गुजरात सरकार शीघ्र ही बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने जा रही है, और इन महिला समूहों को दिए जाने वाले ऋण के लिए स्टांप शुल्क शुल्क माफ करने का भी निर्णय लिया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • गुजरात के मुख्यमंत्री: विजयभाई आर. रूपानी; राज्यपाल: आचार्य देव व्रत.

बैंकिंग समाचार

2. बंधन बैंक ने की नए वर्टिकल “इमर्जिंग एंटरप्रेन्योर्स बिजनेस” की शुरुआत

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • बंधन बैंक ने “Emerging Entrepreneurs Business (EEB)” नामक नया वर्टिकल शुरू किया है। 
  • इस नई वर्टिकल को ग्राहकों के अनबैंक और अंडरबैंक सेगमेंट की उभरती जरूरतों की सहायता करने के लिए लॉन्च किया गया है। 
  • वर्टिकल उद्यमी बनने की चाह रखने वाले ग्राहकों की यात्रा में इस सेगमेंट का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। 
  • इसके अलावा माइक्रो लोन के अलावा, वर्टिकल माइक्रो होम लोन, माइक्रो मार्केट लोन और माइक्रो एंटरप्राइज लोन का भी प्रबंधन करेगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी: चंद्र शेखर घोष।
  • बंधन बैंक का मुख्यालय: कोलकाता.

3. केनरा बैंक ने ग्राहक सेवाओं का विस्तार करने के लिए  i-Lead 2.0 सिस्टम किया लॉन्च 

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता केनरा बैंक ने लीड मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) – i-Lead 2.0 (Inspiring Leads System version 2.0) लॉन्च किया है। 
  • यह प्रणाली ग्राहकों के लिए कही-भी-कभी-भी की तर्ज पर अपनी सेवाओं को प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। 
  • लीड प्रबंधन प्रणाली (एलएमएस) के माध्यम से, ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, कॉल सेंटर, एसएमएस और मिस्ड कॉल जैसे सरल तरीकों के माध्यम से प्रदान की गई सेवाओं की पूछताछ कर सकते हैं और इन तक पहुँच सकते हैं। 
  • यह नई पहल बैंक के नए और मौजूदा ग्राहकों दोनों के साथ व्यावसायिक संबंध बनाने और बनाए रखने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।

नियुक्तियां

4. नरेंद्र सिंह तोमर ने संभाला FPI मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 
  • उन्हें अतिरिक्त प्रभार हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत तत्काल प्रभाव से केंद्रीय मंत्री परिषद से हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद सौंपा गया है।

पुरस्कार

5. मार्गरेट एटवुड को 2020 डेटन साहित्यिक शांति पुरस्कार से किया गया सम्मानित 

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • मार्गरेट एटवुड (Margaret Atwood) ने 2020 डेटन लिटरेरी पीस प्राइज लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता है। 
  • यह पुरस्कार शांति, सामाजिक न्याय और वैश्विक समझ को बढ़ावा देने के लिए साहित्य की शक्ति को चिन्हित करने के लिए दिया जाता है। 
  • रिचर्ड सी. होलब्रुक डिस्ट्रिक्टेड अचीवमेंट अवार्ड का नाम दिवंगत अमेरिकी राजनयिक के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1995 के बोस्नियाई शांति समझौते की अगुवाई की थी।
  • मार्गरेट एटवुड कविता, कथा, गैर-काल्पनिक, निबंध और हास्य पुस्तकों की विपुल लेखिका हैं।
  • हाल के वर्षों में, उन्होंने “The Handmaid’s Tale” नामक एक नया दौर निकाला है, जो कि डायस्टोपियन भविष्य का 1985 का उनका सर्वश्रेष्ठ उपन्यास है, जिसमें अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एक लोकतांत्रिक समूह द्वारा महिलाओं को वशीभूत किया जाता है।

बैठक एवं सम्मलेन

6. ब्रिक्स राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की 10 वीं बैठक

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • राष्ट्रीय सुरक्षा पर ब्रिक्स देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की 10 वीं बैठक वर्चुली आयोजित की गई। एनएसए की 10 वीं बैठक ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष रूस द्वारा आयोजित की गई । 
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) समूह के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की आभासी बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 
  • बैठक के प्रतिभागियों ने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर सहित आतंकवाद और उग्रवाद से मुकाबला करने के विषय पर भी विचार विमर्श किया। 
  • इसके अलावा उन्होंने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रमुख मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, साथ ही, सदस्य देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सुरक्षा के क्षेत्र में व्यावहारिक सहयोग के मुख्य क्षेत्रों पर भी चर्चा की गई।

निधन

7. दिग्गज तमिल निर्देशक बाबू सिवान का निधन

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • तमिल निर्देशक बाबू सिवान का निधन। 
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक धारणा के साथ की थी, जिन्होंने विजय के साथ गिली और कुरवी जैसी फिल्मों में काम किया। 
  • बाद में, उन्होंने 2009 में वेटटाइकरन के साथ अपना निर्देशन किया। यह उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से शुमार थी।

विविध समाचार

8. उदित सिंघल को यूएन की 2020 क्लास ऑफ 17 यंग लीडर्स की सूची में किया गया शामिल

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारतीय युवा उदित सिंघल को सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) के 2020 क्लास ऑफ 17 यंग लीडर्स के लिए चुना किया गया है। 
  • उन्हें 2020 के युवा लीडर्स की सूची में रखा गया है जो सतत विकास लक्ष्यों को प्रोत्साहित करते हैं। 
  • उदित सिंघल Glass2Sand के संस्थापक हैं, जो दिल्ली में कांच के कचरे की चुनौती से निपटने के लिए एक शून्य-अपशिष्ट पारिस्थितिकी तंत्र पर आधारित एक पहल है। 
  • इस पहल के तहत खाली कांच की बोतलों को लैंडफिल में डंप होने से बचाया गया और जिसे बाद में रेत में बदल दिया, जिससे उसका पुनः व्यावसायिक रूप में इस्तेमाल हो पाया।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 07 सितम्बर से 13 सितम्बर 2020 तक | Download PDF

IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now

करेंट अफेयर्स अगस्त 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi 

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

19 September Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

19th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *