Latest Hindi Banking jobs   »   Special Offer On IBPS RRB Test...

Special Offer On IBPS RRB Test Series 2020 : PO और क्लर्क टेस्ट सीरीज़ के साथ तैयारी को दें फाइनल टच

 

Special Offer On IBPS RRB Test Series 2020 : PO और क्लर्क टेस्ट सीरीज़ के साथ तैयारी को दें फाइनल टच | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB 2020- IBPS RRB 2020 परीक्षा के लिए अब आपके पास बहुत ही कम समय है, यह समय है अधिक से अधिक प्रक्टिस करने का, जिससे आप अपनी प्रिपरेशन का विस्तृत विश्लेषण कर सकें और जहाँ कमी रह गई है उस पर काम कर सकें. यहाँ हम IBPS RRB products के direct links उपलब्ध करा रहे हैं, जो इस समय आपकी प्रिपरेशन में बहुत अधिक मदद कर सकते हैं. इस परीक्षा में उम्मीदवारों की मदद के लिए हमने लेटेस्ट पैटर्न के आधार पर तैयार की गई IBPS RRB PO test series और IBPS RRB Clerk test series उपलब्ध करा रहे हैं, जिसमें सभी तरह के प्रश्नों को शामिल किया गया है. गत कई वर्ष से Adda247 बैंकिंग परीक्षाओं में उम्मीदवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और हमारी मदद से लाखों उम्मीदवारों ने विभिन्न competitive exam में सफलता प्राप्त की है. यदि आप भी उन उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम जोड़ना चाहते हैं तो आपको Adda247 के बेस्ट स्टडी मटेरियल से अपनी प्रिपरेशन को फाइनल रूप देना चाहिए. 


Benefits Of Mock Tests:

mock tests के क्या लाभ होगा हम यहाँ बता रहें हैं –

  • ये मॉक टेस्ट आपको अपनी तैयारी के स्तर का विश्लेषण करने में मदद करेंगे.
  • इससे आपको अपने मजबूत पक्ष को समझने में मदद मिलेगी.
  • मॉक टेस्ट आपको अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करेंगे.
  • यदि आप जानना चाहते हैं कि आप कम्पटीशन में कहा खड़े हैं तो आपको इनका प्रयास जरुर करना चाहिए.
  • आपके द्वारा लिया गया समय और अन्य स्टूडेंट्स का औसत समय भी आप जान सकते हैं और विश्लेषण कर सकते हैं.
  • एक मॉक टेस्ट से आप पूरे सिलेबस का रिविजन कर सकते हैं.
  • ये मॉक टेस्ट आपकी तैयारी को एक दिशा देंगे. 
  • यह आपको वास्तविक परीक्षा का एक अनुभव प्रदान करेंगे. 

Special Offer On IBPS RRB Test Series 2020

हम आपको IBPS RRB PO टेस्ट सीरीज, IBPS RRB क्लर्क टेस्ट सीरीज पर विशेष ऑफर दे रहे हैं. आपको सर्वोत्तम मूल्य पर सर्वोत्तम उत्पाद मिलेंगे. IBPS RRB PO टेस्ट सीरीज़ प्रश्नों की कठिनाई के स्तर की बेहतर समझ पाने में बहुत सहायक होगी और जिस तरह से एक साधारण प्रश्न को मुश्किल बनाया जा सकता है यह भी समझने में मदद मिलेगी. IBPS RRB टेस्ट सीरीज की मदद से आप अपनी स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार कर सकते हैं. 

IBPS RRB Test Series 2020 RRB Scale-I Prelims Online Test Series (Special Offer)

adda247


IBPS RRB PO Test series Package Includes: Video solutions के साथ लेटेस्ट पैटर्न के आधार पर तैयार किये गए 20 फुल-लेंथ मोक्स, 40 सेक्शनल प्रैक्टिस सेट( 20 रीजनिंग और 20 क्वांट), सभी टेस्ट के लिए Detailed Solutions , परीक्षा जैसे माहौल में देश भर के उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा, सभी के साथ पूर्ण विश्लेषण और आल इंडिया रैंक, पर्सेंटाइल, Time Spent, टॉपर से तुलना और अ Section-wise detail report.

Click Here To Buy

IBPS RRB Online Test Series 2020 RRB Office Assistant Prelims Test Series (Special Offer)

adda247


IBPS RRB Clerk Test series Package Includes: वीडियो समाधान के साथ नवीनतम पैटर्न के आधार पर 20 फुल-लेंथ मोक्स, 40 सेक्शनल प्रैक्टिस सेट( 20 रीजनिंग और 20 क्वांट), सभी टेस्ट के लिए विस्तृत समाधान (Detailed Solutions) प्राप्त करें, परीक्षा में देश भर के उम्मीदवारों के साथ Compete करें इसके साथ  All India Rank, Percentile, Time Spent, Topper’s Comparison & Section-wise detail report

Click Here To Buy

ये उत्पाद आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे. सुनिश्चित करें कि आप इन स्टडी मटेरियल के साथ परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. लगभग सभी उम्मीदवारों इन प्रोडक्ट्स पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. इसलिए हम आपको इन mock test series का उपयोग करने की सलाह देंगे. 


IBPS RRB Prelims: Overview

Given below are the Overview of IBPS RRB 2020 exams:

Name of exam Institute of Banking Personnel Selection
Regional Rural Banks (IBPS RRB)
Recruitment for the
Post
  • Officers Scale I, II & III
  • Office Assistant (Multipurpose)
Groups Group A and B
Exam level National
Exam Eligibility Graduate
IBPS RRB Exam stage
  • Officers Scale I: Preliminary, Mains and Interview
  • Office Assistant: Preliminary and Mains
  • Officers Scale II and III: Single level exam and Interview
Mode of exam Online
IBPS RRB Exam Duration
  • Prelims: 45 minutes
  • Mains: 2 hours
  • Single level exam: 2 hours
Official website www.ibps.in

Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

Special Offer On IBPS RRB Test Series 2020 : PO और क्लर्क टेस्ट सीरीज़ के साथ तैयारी को दें फाइनल टच | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Special Offer On IBPS RRB Test Series 2020 : PO और क्लर्क टेस्ट सीरीज़ के साथ तैयारी को दें फाइनल टच | Latest Hindi Banking jobs_6.1