IBPS RRB Prelims 2020: Important topics of reasoning section
Institute Of Banking Personnel & Selection इस वर्ष IBPS RRB 2020 notification के माध्यम से 10000 से भी अधिक उम्मीदवारों की भर्ती करने वाला है. IBPS RRB IX notification के तहत ऑफिसर स्केल- I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट के पदों में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. जैसे की आप सभी जानते हैं कि IBPS ने IBPS RRB 2020 exam date जारी कर दी हैं. IBPS RRB PO Prelims 2020 और IBPS RRB clerk Prelims 2020 परीक्षाओं का आयोजन 12 सितम्बर से शुरू हो रहा है ऐसे में अब आपके पास अपनी प्रिपरेशन के लिए ज्यादा समय नहीं है. आपको एक भी मिनट अब बर्बाद नहीं करना चाहिए. IBPS RRB exam date 2020 की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
IBPS RRB Exams Dates 2020 Out : 12 सितंबर से शुरू होंगी प्रीलिम्स परीक्षा, Check Complete Schedule
IBPS RRB 2020 Notification Out: Vacancy, Exam Dates, Syllabus, Selection Procedure, Cut-Off in HINDI
यह समय प्रिपरेशन को फाइनल रूप देने का है, IBPS एक प्रतिष्ठित संस्थान है और IBPS RRB एक बैंकिंग स्टूडेंट्स के लिए लोकप्रिय परीक्षा है. इस लिए लाखों स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठते है और कड़ा कम्पटीशन देखने को मिलता है. हम इस लेख के माध्यम से आपकी IBPS RRB प्रीलिम्स 2020 प्रिपरेशन में मदद करने के लिए, रीजनिंग सेक्शन की स्ट्रेटेजी लेकर आये हैं और बताएँगे कि इस आखरी समय कुछ दिनों में आपको किन टॉपिक्स में अधिक फोकस करना चाहिए. बैंकिंग परीक्षाओं में रीजनिंग सेक्शन बहुत important Section है, जिसमें बिना अच्छा स्कोर किये आप बैंकिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं. सबसे पहले IBPS RRB प्रीलिम्स 2020 परीक्षा पैटर्न की मदद से समझते है कि इस परीक्षा के लिए रीजनिंग सेक्शन कितना महत्वपूर्ण है.
IBPS RRB Prelims 2020 : परीक्षा पैटर्न
S. No. | Section | Question | Marks | Duration |
---|---|---|---|---|
1 | Reasoning | 40 | 40 | Composite Time of 45 minutes |
2 | Numerical Ability | 40 | 40 | |
Total | 80 | 80 |
उपर्युक्त परीक्षा पैटर्न से पता चलता है कि इसमें सिर्फ 2 सेक्शन है, जिसमें से एक तार्किक क्षमता अर्थात Reasoning का है और यह 40 अंकों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अब रीजनिंग के महत्त्व को समझने के बाद बारी है रीजनिंग सिलेबस को समझने की…
Reasoning syllabus – तार्किक क्षमता पाठ्यक्रम
IBPS RRB 2019 के लिए रीज़निंग एबिलिटी का पाठ्यक्रम निम्नलिखित है:
- बैठक व्यवस्था
- दिशा सूचना
- रक्त-सम्बन्ध
- न्याय
- ऑर्डर और रैंकिंग
- कोडिंग-डिकोडिंग
- मशीन इनपुट-आउटपुट
- असमानता
- अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल सीरीज
- डेटा पर्याप्तता
- लॉजिकल रीजनिंग (पैसेज निष्कर्ष, वक्तव्य और धारणा, वक्तव्य और निष्कर्ष, तर्क और कारण और प्रभाव/Passage Inference, Statement and Assumption, Statement & Conclusion, Argument and Cause & Effect)
IBPS RRB प्रीलिम्स 2020 : टॉप 5 रीजनिंग टॉपिक्स
पिछले वर्षों की परीक्षाओं के आधार पर हम यहाँ कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स बता रहें हैं जो सबसे अधिक पूछें जाते हैं.
Syllogism: न्याय
यह एक आसान विषय है लेकिन प्रश्न के कठिनाई स्तर को बढ़ाकर इसे मुश्किल भी बनाया जा सकता है. इस टॉपिक्स से 4-5 प्रश्नों की उम्मीद की जा सकती है. इस प्रकार के प्रश्नों में, आमतौर पर 2-3 कथनों के बाद 2-3 निष्कर्ष होते हैं. इसका अच्छे से अभ्यास करें तो आप आसानी से इस टॉपिक में पकड़ बना सकते हैं.
Inequality : असमानता
असमानता बैंकिंग परीक्षाओं के imporatant topic में से एक है. इस परीक्षा में आप इस टॉपिक से 5 प्रश्नों की उम्मीद कर सकते हैं. यह एक स्कोरिंग टॉपिक है. क्योंकि आप इसमें आसानी से बेहतर स्कोर कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो coded inequalities के लिए भी खुद को तैयार रखें.
Coding – Decoding: कोडिंग – डिकोडिंग
यदि आप इस टॉपिक का अच्छे से अभ्यास करें तो आसानी से इसमें भी पकड़ बना सकते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि coding-decoding के प्रश्न का स्तर काफी अधिक हो जाता है. ऐसे में आपको हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए. इस विषय से कुल 5 प्रश्नों की उम्मीद की जा सकती है. परीक्षा में, आमतौर पर 3-4 कथनों का एक सेट उनके कोडित शब्दों के साथ दिया जाता है और आपको किसी विशेष शब्द के लिए कोड को डीकोड करना होता है.
Seating arrangements and Puzzles: बैठने की व्यवस्था और पज़ल्स
बैंकिंग परीक्षाओं के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है सबसे अधिक वेटेज इसी टॉपिक का होता है. इस परीक्षा में 10-15 प्रश्नों की उम्मीद आप इसी टॉपिक से कर सकते हैं. इस पर बिना अच्छी पकड़ के आप बैंकिंग परीक्षा नहीं क्रैक कर सकते हैं. यह हम पज़ल्स के प्रकार बता रहे हैं जो इस परीक्षा में पूछे जा सकते हैं .
- Linear seating arrangement
- Dual Row seating arrangement
- Circular seating arrangement
- Floor based puzzles
- Scheduling – Day/week/year/date
- Tabulation
Miscellaneous: विविध
इसके अंतर्गत आने वाले टॉपिक्स बहुत आसान है जिनमें आप आसानी से बेहतर स्कोर कर सकते हैं. RRB Prelims exam में इससे 10-12 प्रश्न आ सकते हैं. इसका नियमित अभ्यास करें और टेस्ट सीरीज से प्रैक्टिस करते रहें. इसके अंतर्गत आने वाले टॉपिक्स इस प्रकार हैं जो परीक्षा के लिए important हैं.
- Blood Relations: 2-3 Questions
- Direction and distance: 2-3 Questions
- Alpha Numeric series/ Alphabet Test: 5 questions
- Order and Ranking: 1-2 questions.
यह भी देखें –
IBPS RRB Prelims Reasoning strategy – रीजनिंग सेक्शन को कैसे करें क्रैक
रीज़निंग एबिलिटी या एक ऐसा खंड है जो एक अत्यधिक अभ्यास की मांग करता है. सवालों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से हल कर पाना मुश्किल हो जाता है. पहले छात्र जटिल पजल को अनदेखा करने की मानसिकता रखते थे, जिससे अन्य प्रश्न हल करने में आसानी होती थी. लेकिन यह स्ट्रेटेजी अब और काम नहीं कर रही है क्योंकि अन्य टॉपिक्स, जैसे दिशानिर्देश आदि से बहुत सारे प्रश्न केवल पजल्स के रूप में पूछे जा रहे हैं. IBPS RRB की आगामी परीक्षा में इस विशेष खंड में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने पूरे मन से शांत दिमाग के साथ निरंतर अभ्यास करें.
स्टडी मटेरियल का चुनाव –
आज कोरोना संकट की वजह से सभी कोचिंग संस्थान बंद हैं ऐसे में आपकी प्रिपरेशन के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म ही बेस्ट आप्शन है आप किसी भी भरोसेमंद प्लेटफार्म का चुनाव करके स्टडी मटेरियल का चुनाव कर सकते हैं. वर्षों से Adda247 बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी में स्टूडेंट्स की मदद कर रही है और हजारों स्टूडेंट्स ने हमारे स्टडी मटेरियल की तारीफ भी की है आप सफल उम्मीदवारों की सक्सेस स्टोरी की मदद से समझ सकते हैं. IBPS RRB Prelims 2020 प्रिपरेशन में मदद करने के लिए आप Adda247 में उपलब्ध स्टडी मटेरियल की जाँच नीचे दिए गए लिंक की मदद से कर सकती हैं –
IBPS RRB 2020 Preparation : बेस्ट स्टडी मटेरियल
पिछले वर्ष के पेपर: पिछले वर्ष के पेपर अवश्य देखें, क्योंकि वे परीक्षा के स्तर और प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद करते हैं. कम से कम 5-7 वर्षों के प्रश्न पत्र के माध्यम से तैयारी करने पर आप बेहतर स्कोर कर सकते हैं.
मॉक और स्पीड टेस्ट: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए प्रैक्टिस बहुत जरुरी है. यह सबसे महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि किसी भी कीमत पर आप तार्किक क्षमता को याद करके हल नहीं कर सकते हैं. स्पीड टेस्ट फुल लेंग्थ के साथ-साथ सेक्शन-वाइज में भी आता है, जिनका अभ्यास जरुर करना चाहिए. आप adda247 की मदद से भी अपनी प्रैक्टिस के लिए मदद ले सकते हैं. यह टाइम मैनेजमेंट के साथ speed और Accuracy बनाए रखने में भी मदद करता है.
प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें: एक सही स्ट्रेटेजी बनायें और उसके साथ आगे बढ़ें. पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था, कोडिंग डिकोडिंग, लॉजिकल रीजनिंग, अल्फाबेट, मशीन इनपुट आउटपुट, आदि महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जो परीक्षा में आते हैं. इन पर फोकस करें.
स्तर: पिछले कुछ वर्षों से देखा गया है कि बैंकिंग परीक्षाओं का स्तर निरंतर बढ़ रहा है. इस लिए आपको एक बार पिछले वर्षों के पेपर का स्तर देख कर उससे कठिन स्तर के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. जितना संभव हो उतना अभ्यास करें और मॉक और सेक्शनल टेस्ट के प्रयास के दौरान होने वाली गलतियों पर ध्यान केंद्रित करें.
ट्रिक्स: रीजनिंग सेक्शन प्रश्नों को कम समय में हल करने की ट्रिक्स की मांग करता है. इंटरनेट पर उपलब्ध YouTube वीडियो और अन्य तकनीकों की मदद से आप नए टिप्स सीख सकते हैं, जिससे आप समस्याओं से आसानी निपट सकें. यह आपके समय और ऊर्जा की बचत करेगा.
तार्किक क्षमता के प्रश्नों को निर्धारित समय में कैसे हल करें?
- तार्किक क्षमता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रश्नपत्र में दिए गए सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास न करें. ऐसे में आप जल्दबाजी और घबराहट की वजह से आते हुए प्रश्नों में भी गलती कर देंगे.
- हमेशा परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक का चुनाव करें.
- अभ्यास के दौरान आसान की जगह जटिल प्रश्नों को उठाने का प्रयास करें.
- प्रश्नों का अभ्यास करते समय स्टॉपवाच या घड़ी सामने रखें और कोशिश करें की पिछले दिन के मुकाबले अगले दिन आप कम समय में प्रश्नों को हल करें.
- परीक्षा में या अभ्यास करते समय प्रश्न को एक बार ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें, कभी भी अधूरा प्रश्न पढ़कर हल करना शुरू न करें.
- नई ट्रिक सीखें, आप खुद भी अपने अनुरूप ट्रिक्स बना सकते है या adda247 ऑनलाइन क्लासेस से भी जुड़ सकते हैं.
- परीक्षा के समय किसी एक प्रश्न पर ज्यादा समय बर्बाद न करें. अगर आपका उत्तर नहीं आ रहा तो अगले प्रश्न में बढ़ जाएँ.
- प्राश्नों को कम से कम समय में हल करने के लिए ग्राफ रीजनिंग ट्रिक्स का सहारा ले सकते हैं.
- समय-समय पर मॉक टेस्ट दें, इससे आपको आपकी तैयारी के स्तर का पता चलेगा.
- परीक्षा के समय ज्यादा टेंशन न ले और शांत दिमाग से प्रश्नों को हल करें.
- बेहतर तैयारी के लिए आप adda247 डेली क्विज से प्रतिदिन प्रैक्टिस कर सकते हैं.
- समय-समय पर अपना मूल्यांकन करने के लिए बैंकर्सअड्डा(bankersadda) की टेस्ट सीरीज से भी जुड़ सकते है.
Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam
Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें
नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020
IBPS PO 2020
SBI Clerk 2020
IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020
RBI Assistant 2020
IBPS RRB 2020
SEBI Grade A 2020
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |