Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Pre-Training Admit Card 2020...

IBPS RRB Pre-Training Admit Card 2020 to Release today : क्लर्क, पीओ प्री ट्रेनिंग कॉल लेटर की जांच के लिए Direct link

 IBPS RRB Pre-Training Admit Card 2020 to Release today : क्लर्क, पीओ प्री ट्रेनिंग कॉल लेटर की जांच के लिए Direct link | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB Pre-Training Admit Card 2020 to Release today: Direct link to check Clerk, PO Pre training call letter

IBPS RRB Pre Exam Training Admit Card 2020- Institute of Banking Personnel Selection ने IBPS RRB Pre-Training Admit Cards जल्द जारी करेगा. IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भर्ती के लिए अपनी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में उल्लेख किया था कि प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर 12 अगस्त 2020 को जारी होगा और उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर पाएंगे. प्री एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन 24.08.2020 से 29.08.2020 तक सभी उम्मीदवारों के लिए किया जायेगा.  IBPS RRB PET Admit Card 2020 की प्रतीक्षा कर रहे सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर पाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होते ही इसे अपडेट कर दिया जायेगा. 


इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन यानी IBPS ने IBPS RRB recruitment के लिए अपनी आधिकारिक अधिसूचना में यह भी उल्लेख किया है कि COVID-19 महामारी की वर्तमान स्थिति में सुरक्षित हुआ सभी इस परीक्षा को आयोजित किया जायेगा. ऐसे में अगर IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट में कोई भी ऑफिसियल नोटिस जारी होता है तो हम यहाँ अपडेट कर देंगे. 

IBPS RRB Pre Exam Training Admit Card 2020 : प्री ट्रेनिंग कॉल लेटर

IBPS RRB 2020 भर्ती के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर जारी किए जाएंगे, जो उम्मीदवार प्री एग्जाम ट्रेनिंग का इंतजार कर रहे हैं, वे अपने कॉल लेटर नीचे दिए गए लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे.

IBPS RRB PET Call Letter 2020- Download Admit Card 

[link will be active once released on the official website]


IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन : ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथि IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट-ऑफ जानिए कितनी होती है IBPS PO की सैलरी? IBPS PO परीक्षा पैटर्न

IBPS RRB Pre Exam Training Important Dates : महत्वपूर्ण तिथि 

Event Date
Download of call letters for Pre- Exam Training 12.08.2020
Conduct of Pre-Exam Training 24.08.2020 to 29.08.2020

Get IBPS RRB PO and Clerk Prime 2020 Online Test Series- Click Here

IBPS RRB Pre-Exam Training क्या है?

यह IBPS द्वारा कंप्यूटर सिस्टम के साथ परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परिचित करने के लिए एक प्रशिक्षण (training) है, यह उन उम्मीदवारों की मदद के लिए है जिन्होंने कभी ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी और कंप्यूटर सिस्टम को ऑपरेट करना नहीं जानते हैं. ऑनलाइन परीक्षा के के दौरान उम्मीदवारों को किसी तरह की समस्या न हो, इसलिए यह आयोजित की जारी है. एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित उम्मीदवार  pre-exam training के लिए पात्र हैं. 

IBPS RRB Exam Dates 2020

Preliminary
Examination
Officer Scale I and Office Assistants :
12.09.2020,
13.09.2020,
19.09.2020,
20.09.2020 and
26.09.2020
Single Examination Officers Scale II & III :
18.10.2020
Main Examination Officer Scale I :
18.10.2020
Office Assistants :
31.10.2020

Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

IBPS RRB Pre-Training Admit Card 2020 to Release today : क्लर्क, पीओ प्री ट्रेनिंग कॉल लेटर की जांच के लिए Direct link | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PET Call Letter 2020 – FAQs

Q. क्या IBPS RRB 2020 के लिए प्री-परीक्षा प्रशिक्षण आयोजित करेगा?
Ans. आईबीपीएस ने अधिसूचना में उल्लेख किया है कि पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण केवल तभी आयोजित किया जाएगा जब यह वर्तमान परिस्थितियों में सुरक्षित हो.

Q. क्या IBPS ने IBPS RRB प्री-एग्जाम ट्रेनिंग एडमिट कार्ड जारी किया है?
Ans. अभी तक नहीं, लेकिन अधिसूचना के अनुसार PET कॉल लेटर 12-08-2020 को जारी किया जाना था. 

Q. क्या सभी उम्मीदवारों को pre-exam training में भाग लेना है?
Ans. नहीं, पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण केवल उम्मीदवार को उस प्रणाली से परिचित कराने के लिए है जिस पर परीक्षा होगी और यह प्रक्रिया केवल एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है.

Q. प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए जाने वाले अन्य उम्मीदवार IBPS RRB परीक्षा प्रक्रिया से परिचित कैसे हो सकते हैं?
Ans. यदि आप IBPS RRB परीक्षा के लिए IBPS के टेस्ट पैनल से परिचित नहीं हैं, तो आप Adda247 IBPS RRB टेस्ट सीरीज़ का प्रयास कर सकते हैं, जो आपको परीक्षा जैसा अनुभव देगा.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *