Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims All India Mock...

IBPS PO Prelims All India Mock Test 2020: रिजल्ट और कट-ऑफ

IBPS PO Prelims All India Mock Test 2020: रिजल्ट और कट-ऑफ | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Adda247 ने 23 अगस्त को IBPS PO प्रीलिम्स 2020 के लिए “ऑल इंडिया मॉक टेस्ट” का आयोजन किया था। हमें उम्मीद है कि परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टेस्ट दिया होगा और उन्होंने अपना सौ प्रतिशत टेस्ट में दिया है। यह  “All India Mock Test” उम्मीदवारों की तैयारी के स्तर का टेस्ट करने के लिए आयोजित किया गया था। अब परिणाम यानी Result का समय है। सभी उम्मीदवार रिजल्ट के बारे में जानना चाह रहे होंगे, हम यहाँ result के साथ-साथ कट-ऑफ का भी दे रहे हैं।

स्टूडेंट्स, अब अपने प्रदर्शन का बेहतर तरीके से विश्लेषण (analyze) कर सकते हैं। रिजल्ट और कट-ऑफ देखें और समझें कि आप किस टॉपिक में अच्छा स्कोर नहीं कर पाए और अपनी Performance  को बेहतर बनाने का प्रयास करें। अपने तैयारी स्तर को समझें और देखें कि आप all India students के बीच किस लेवल पर हैं।

आईबीपीएस पीओ ऑल इंडिया मॉक टेस्ट 2020: कट ऑफ (IBPS PO Prelims All India Mock Test 2020: Cut Off )

अब हम सभी विषयों के लिए कट-ऑफ पर चर्चा करेंगे, यह  cut-off  हमारे  experts द्वारा तय की गयी है, जिसमें कठिनाई का स्तर, छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए औसत अंक आदि ( factors like difficulty level, the average score obtained by students, etc. ) को  ध्यान में रखा गया है, अब आप नीचे दी गई तालिका में रीजनिंग, अंग्रेजी और क्वांट (Reasoning, English and Quant ) विषयों की कट-ऑफ देखें  : –

 

Subject

Cut-off

Reasoning Ability

13

English Language

11

Quantitative Ability

12.5

Total

56


Top 10 Rankers of This Test

Adda247 congratulates the students who have secured top 10 ranks in the All India Mock Test for IBPS PO Prelims held on 23 August. The following is the list of top performers.

RANK NAME
1 Puneet Singh
2 sheenu
3 Mohit
4 kalam
5 Anurag kumar
6 BHAVYA JAIN
7 ANAMIKA SINGH
8 prashant kumar
9 Sahil Kharb
10 Moni Devi
 
 
 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें


नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें :

SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *