Latest Hindi Banking jobs   »   28th August 2020 Daily GK Update:...

28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 28 अगस्त 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Uttar Pradesh, HDFC Bank, Booker Prize 2020, National Award to Teachers 2020, TikTok आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. पीयूष गोयल ने “राष्ट्रीय GIS-सक्षम भूमि बैक प्रणाली” का किया ई-लॉन्च 
28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने “राष्ट्रीय GIS-सक्षम भूमि बैक प्रणाली” की शुरूआत की है। 
  • इस प्रणाली को राज्यों के उद्योग मंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों एवं केंद्रीय तथा राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित वर्चुअल मीटिंग के दौरान लॉन्च किया गया। 
  • इस पहल का समर्थन इन्वेस्ट इंडिया, नेशनल सेंटर ऑफ जियो-इंफार्मेटिक्स (एनसीओजी), राष्ट्रीय ई-गर्वेनेंस प्रभाग (एनईजीडी), इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा भास्कराचार्य इंस्टीच्यूट फॉर स्पेस ऐप्लीकेशंस एंड जियो-इंफार्मेटिक्स (बीआईएसएजी) द्वारा किया जा रहा है।
  • प्रारंभ में, इस प्रणाली को छह राज्यों में लॉन्च किया गया है। अभी इस प्रणाली को इसे भूमि की पहचान एवं खरीद का एक प्रभावी, पारदर्शी तंत्र बनाने के लिए किया जाएगा, जिसमे बाद में सुधार किया जाएगा।

राज्य समाचार

2. उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉन्च किया NRI यूनिफाइड पोर्टल

28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा NRI यूनिफाइड पोर्टल लॉन्च किया गया है। 
  • इस पोर्टल की मदद प्रवासी भारतीय और एनआरआई अपने मुद्दों को स्थानीय प्रशासन या राज्य सरकार के सहयोग से हल कर पाएंगे, क्योंकि ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं जब उन्हें अपने परिवारों, घर के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के मुद्दे से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में मदद करने के लिए कोई मंच नहीं मिल पाता है।
  • राज्य सरकार दुनिया के विभिन्न देशों में कार्यरत राज्य के प्रवासी श्रमिकों का एक डेटाबेस भी तैयार करेगी, जो किसी भी आपात स्थिति के दौरान सहायता प्रदान करने में मदद करेगी। 
  • इसके अलावा यह पोर्टल उन लोगों को भी अवसर प्रदान करेगा जो विदेश जाना चाहते हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्य नाथ; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

बैंकिंग एवं समाचार

3. एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों के डिजिटल अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए एडोब के साथ की साझेदारी
28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के डिजिटल अनुभवों को और बेहतर बनाने के लिए Adobe के साथ एक रणनीतिक साझेदारी करने की घोषणा की है। 
  • यह साझेदारी एडोब एक्सपीरियंस क्लाउड सॉल्यूशंस द्वारा संचालित है, जो एचडीएफसी बैंक को किसी भी समय और कहीं भी नए और मौजूदा ग्राहकों को व्यक्तिगत डिजिटल अनुभव प्रदान करने में मदद करेगी। 
  • बैंक ग्राहकों की गहरी समझ विकसित करने के लिए Adobe Audience Manager में Data Management Platform जैसे प्लेटफार्मों का उपयोग करेगा। 
  • एकत्र किए गए डेटा HDFC को ईमेल, मोबाइल और ऑफ-लाइन चैनलों के माध्यम से ग्राहकों को केंद्रित अभियान और संचार प्रदान करने में सक्षम बनाएंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एचडीएफसी बैंक की टैगलाइन: We Understand Your World.
  • एचडीएफसी बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

पुरस्कार

4. डच लेखक मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड ने जीता साल 2020 का इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार 
28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • डच लेखक मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड (Marieke Lucas Rijneveld) ने अपने पहले उपन्यास ‘The Discomfort of Evening’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 जीता है। 
  • इसके साथ ही, रिजनेवल्ड 29 साल की उम्र में पुरस्कार जीतने के लिए सबसे कम उम्र की लेखिका बन गई है। 
  • यह किताब ग्रामीण नीदरलैंड के एक कट्टर ईसाई समुदाय के एक किसान परिवार की कहानी है, जिसमे उसका भाई की एक दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, और वह सोचती है कि काश उसके भाई की जगह उसकी मौत हो जाती है। 
  • इस पुरस्कार के तहत £50,000 ($ 66,000) का पुरस्कार दोनों को बराबर पहचान देने के लिए लेखक और अनुवादक के बीच समान रूप से विभाजित किया जाएगा।

5. सुश्री सुधा पेनुली को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020’ से किया जाएगा सम्मानित

28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • सुश्री सुधा पेनुली को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020’ के लिए चुना गया है। 
  • उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 के लिए चुने गए 47 उत्कृष्ट शिक्षकों सूची में शामिल किया गया था। 
  • इन शिक्षकों का चयन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा गठित राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वतंत्र निर्णायक मंडल ने किया । 
  • सुश्री सुधा पेनुली जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत अपनी स्थापना के बाद से, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) की पहली NAT पुरस्कार विजेता हैं। 
  • वह अपनी स्थापना के बाद से ईएमआरएस-कलसी, देहरादून, उत्तराखंड के उप-प्राचार्य के रूप में सेवारत हैं।
  • उन्हें इस पुरस्कार के लिए एकलव्य बर्थडे गार्डन, शिक्षा में ना्टय मंच, एकलव्य जनजातीय संग्रहालय(ट्राइबल म्यूजियम), कौशल विकास कार्यशालाएं और इसी तरह की पहलें, उनके अभियान के अभिनव प्रयोगों चुना गया है।

नियुक्तियां

6. केविन मेयर ने TikTok के CEO पद से दिया इस्तीफा 

28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • TikTok के CEO केविन मेयर (Kevin Mayer) ने चीनी मालिक पर लोकप्रिय वीडियो ऐप को बेचने के लिए अमेरिकी द्वारा बनाए जा रहे दबाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। 
  • यह इस्तीफा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के तहत दिया गया है, जिसमे उन्होंने tiktok की मूल कंपनी, बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर इसे किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए कहा था है। 
  • उनकी जगह टिकोटोक के अमेरिकी महाप्रबंधक (अंतरिम) वैनेसा पाप्पस (Vanessa Pappas) लेंगे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • Tiktok को ByteDance Company द्वारा विकसित किया गया है।
  • Tiktok की स्थापना: 2012.
  • Tiktok संस्थापक: झांग यिमिंग (Zhang Yiming).

      खेल समाचार

      7. भारत 2021 में ब्रिक्स खेलों की मेजबानी की बना रहा है योजना 

      28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
      • भारत ब्रिक्स गेम्स 2021 की मेजबानी करने की योजना बना रहा है, जिसे अगले साल होने वाले खेलो इंडिया गेम्स के साथ आयोजित किया जाएगा। 
      • खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने यह घोषणा ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के खेल मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद की। 
      • भारत को 2021 में पांच-राष्ट्र स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय समूह की अध्यक्षता मिलेगी।
      • ब्रिक्स गेम्स 2021 एक ही समय और स्थानों पर खेलो इंडिया गेम्स 2021 के आयोजित किए जाएंगे ताकि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले खिलाड़ी, जो खेलो इंडिया गेम्स के लिए इकट्ठा होंगे, उन्हें ब्रिक्स गेम्स को करीब से देखने का मौका मिल सके।

      8. ब्रायन ब्रोदर्स ने टेनिस से संन्यास लेने का किया ऐलान 

      28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
      • टेनिस इतिहास की सबसे सफल पुरुष युगल जोड़ी माइक ब्रायन और बॉब ब्रायन ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 
      • इस भाइयों की जोड़ी ने 26 सीज़न में 119 ट्राफियों के साथ ओपन एरा रिकॉर्ड पर अपना कब्जा जमाया है, जिसमें सभी चार ग्रैंड स्लैम, सभी नौ एटीपी मास्टर्स के साथ-साथ ओलंपिक स्वर्ण पदक शामिल हैं।
      • ब्रायन बंधुओं की पहली बड़ी सफलता 2003 फ्रेंच ओपन में आई और जिसके बाद वह 8 सितंबर 2003 को एटीपी डबल्स रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गए और जिस पर वह लगभग 438 सप्ताह तक बने रहे।

      बैठक एवं सम्मलेन

      9. NCPUL ने नई दिल्ली में किया “विश्व उर्दू सम्मेलन” का आयोजन

      28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
      • राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् (NCPUL) द्वारा नई दिल्ली में “विश्व उर्दू सम्मेलन” का आयोजन किया गया। 
      • इस दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने संबोधित किया। 
      • सम्मेलन के दौरान, मंत्री ने कहा कि भारत सरकार उर्दू लेखकों और साहित्यकारों को साहित्य और रचनात्मक सेवाओं के लिए उर्दू लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए उर्दू के महान व्यक्तित्वों के नाम पर पुरस्कार और सम्मान प्रदान करेगी।
      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् के निदेशक: डॉ. अकिल अहमद.

      10. वर्चुअली आयोजित की गई भारत-वियतनाम संयुक्त आयोग की 17 वीं बैठक

      28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
      • व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पर भारत-वियतनाम संयुक्त आयोग की 17 वीं बैठक वर्चुअली आयोजित की गई। 
      • वर्चुअली बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनके समकक्ष वियतनामी फाम बिन्ह मिन्ह (Pham Binh Minh) ने की।
      • 17 वीं बैठक में भारत-वियतनाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी में हाल के घटनाक्रम पर विचार-विमर्श शामिल था। 
      • बैठक के दौरान, दोनों देशों ने आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में सहयोग को नई गति जोड़ने को मंजूरी दी। 
      • इसके अलावा दोनों देशों असैन्य परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, समुद्री विज्ञान और नई प्रौद्योगिकियों जैसे उभरते क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग का पता लगाने के लिए भी सहमति जताई।

      विज्ञान और प्रौद्योगिकी

      11. IIT एलुमनाई काउंसिल ने क्वांटम कंप्यूटर विकसित करने के लिए रूस के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर 
      28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
      • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व छात्रों की परिषद (IIT Alumni Council) ने भारत में दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज हाइब्रिड क्वांटम कंप्यूटर को विकसित करने के लिए रूस के लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी (MSU) और रूसॉफ्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 
      • भारत-रूसी संयुक्त परियोजनाओं के लिए सबसे आशाजनक क्षेत्र सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन, क्वांटम प्रौद्योगिकी और डेटा सुरक्षा हैं।
      • इस समझौते का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के मिशन को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य, कृषि, परिवहन और रसद, प्रदूषण और मौसम के पूर्वानुमान के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है। 
      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • IIT पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष: रवि शर्मा.
      • IIT पूर्व छात्र परिषद मुख्यालय: नई दिल्ली.

      पुस्तकें एवं लेखक

      12. सेना प्रमुख ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर लिखी गई पुस्तक का किया विमोचन 

      28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
      • भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने “National Security Challenges: Young Scholars’ Perspective” नामक एक पुस्तक का विमोचन किया है, जो विश्वविद्यालय के छात्रों लेकर स्नातक स्तर के डॉक्टरेट उम्मीदवारों तक पर आधारित है। 
      • इस पुस्तक को आर्मी थिंक-टैंक सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (CLAWS) द्वारा प्रकाशित किया गया है।

      निधन

      13. कंप्यूटर पायनियर अर्नोल्ड स्पीलबर्ग का निधन

      28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
      • प्रख्यात कंप्यूटर डिजाइनर और इनोवेटिव इंजीनियर अर्नोल्ड मेयर स्पीलबर्ग का 103 वर्ष की आयु में निधन। 
      • स्पीलबर्ग और चार्ल्स प्रोपस्टर ने 1950 के दशक के अंत में जनरल इलेक्ट्रिक के लिए काम करते हुए GE-225 मेनफ्रेम कंप्यूटर डिज़ाइन किया था। 
      • मशीन ने डार्टमाउथ कॉलेज के कंप्यूटर वैज्ञानिकों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज BASIC विकसित करने की अनुमति दी, जो 1970 और 80 के दशक में पर्सनल कंप्यूटरों के उदय के लिए आवश्यक थी।
      • स्पीलबर्ग का जन्म 6 फरवरी, 1917 को ओहियो के सिनसिनाटी में हुआ था। वह फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग के पिता हैं और उन्होंने 1963 में बनी उनकी पहली ‘Firelight’ को बनाने में उनकी मदद की थी।

      विविध समाचार

      14. BPR&D ने 28 अगस्त, 2020 को मनाई अपनी स्वर्ण जयंती वर्षगांठ 
      28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
      • पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) द्वारा 28 अगस्त, 2020 को अपनी स्वर्ण जयंती वर्षगांठ मनाई गई। 
      • BPR&D की स्थापना भारत सरकार के गृह मंत्रालय के एक प्रस्ताव के जरिये 28 अगस्त, 1970 को की गई थी। 
      • ब्यूरो की स्थापना नीति निर्माण करने, पुलिस समस्याओं के त्वरित एवं प्रणालीगत अध्ययन को बढ़ावा देने, पुलिस द्वारा पद्धति एवं तकनीकों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग करने के उद्देश्य के लिए की गई थी। ब्यूरो ने भारतीय पुलिस को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

      • पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक: वी.एस.के. कौमुदी.
      15. दिल्ली सरकार ने स्वस्थ शरीर, स्वस्थ दिमाग अभियान का किया शुभारंभ
      28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
      • दिल्ली सरकार ने COVID-19 महामारी के कारण स्कूलों और कॉलेजों पर लगाए गए ताले की वजह से घरों में सीमित रहने वाले छात्रों के लिए “Healthy Body, Healthy Mind” यानि “स्वस्थ शरीर, स्वस्थ दिमाग” फिटनेस अभियान शुरू किया है।
      • “स्वस्थ शरीर, स्वस्थ दिमाग” अभियान के तहत, एक YouTube चैनल शुरू किया गया है जहां प्रत्येक बुधवार को एक वीडियो अपलोड किया जाएगा, जिसके जरिए छात्र सर्वव्यापी महामारी से बचने के लिए फिटनेस बनाए रखने और शारीरिक गतिविधियों के लिए एक सप्ताह तक अभ्यास कर सकते हैं ।

      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

      • दिल्ली के मुख्यमंत्री: अरविंद केजरीवाल; दिल्ली के राज्यपाल: अनिल बैजल.

      वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 17 अगस्त से 23अगस्त 2020 तक | Download PDF

      करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of AUGUST 2020 (Part-1): Download PDF in Hindi

      28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
      28 August Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

      Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

      Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
      28th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1

      All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *