Latest Hindi Banking jobs   »   29 अगस्त को आयोजित All India...

29 अगस्त को आयोजित All India IBPS RRB Clerk Prelims Mock Test 2020 के लिए Result & Cut off

29 अगस्त को आयोजित All India IBPS RRB Clerk Prelims Mock Test 2020 के लिए Result & Cut off | Latest Hindi Banking jobs_2.1


All India IBPS RRB Clerk Prelims Mock Test was conducted on 29th August 2020. 

हम उम्मीद करते हैं कि IBPS RRB Clerk  All India Mock को आप सभी ने अच्छे से पूरी तैयारी के साथ attempt किया होगा और कई उम्मीदवारों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया होगा. इस समय आप बेसब्री से   IBPS RRB Clerk 2020  All India Mock result का इंतज़ार कर रहें होंगे. तो और अधिक इंतज़ार कराये बिना हम यहाँ आज  29 अगस्त 2020 को आयोजन IBPS RRB Clerk  All India Mock का रिजल्ट और कट ऑफ जारी कर रहे हैं. 

adda247 वर्षों से उम्मीदवारों की प्रिपरेशन में हर संभव मदद करता है और उसी कड़ी में हम सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए All India Mock test का भी आयोजन करते हैं. जिससे उम्मीदवार वास्तविक परीक्षा से पहले उसका अनुभव प्राप्त कर सके और खुद को तैयार कर सके. 

यह कट-ऑफ और रिजल्ट adda247  के expert द्वारा  कई कारकों जैसे कठिनाई स्तर, छात्रों द्वारा किए गए औसत प्रयास,  को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. आप अपने प्रदर्शन का विश्लेषण इस  कट-ऑफ की मदद से कर सकते हैं. All India IBPS RRB Clerk Prelims Mock Test Result & Cut off 2020 की जाँच आप नीचे कर सकते हैं. यहाँ Overall cut-off के साथ  Sectional  cut-off भी उपलब्ध कराई गई है. 


All India Mock Test for IBPS RRB Clerk Prelims on 29 August- Cut Off

Given below is the sectional as well as overall cut off for the “All India Mock Test for IBPS RRB Clerk Prelims”.

Subject Sectional Cut-off
Reasoning Ability 18
Quantitative Aptitude 17
Overall 68.75

* आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा में राज्यवार कट-ऑफ है और इसलिए हमने पूरे देश में सभी प्रतियोगिता स्तर को देखते हुए इस कट-ऑफ को तैयार किया है. आप अपने राज्य के पिछले वर्ष के कट ऑफ के आधार पर दो से तीन अंक कम या ज्यादा  प्राप्त कर सकते हैं.


Click here to download the IBPS RRB Prelims memory based paper PDF

जिन लोगों ने कट-ऑफ को सफलतापूर्वक क्रैक कर लिया  है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कड़ी मेहनत करते रहें और अपनी तैयारी को बेहतर ताकि आप परीक्षा के अंतिम दिन तक भी इस प्रदर्शन को बनाए रखें. जो लोग इस कट-ऑफ से चूक गए हैं और क्लियर नहीं कर पायें हैं उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए और विश्लेषण करना चाहिए कि कहाँ कमी रह गई. आधिक से अधिक प्रैक्टिस करें और अपने कमजोर पक्ष पर काम करें. अब जब आप जानते हैं कि आप कहां हैं, तो अगले मॉक टेस्ट खुद को बेहतर करने का प्रयास करें. 


Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

स्टडी मटेरियल की जांच करें जो आपको IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगी, ये अध्ययन सामग्री हमारे विशेषज्ञों द्वारा exam standards को ध्यान में रख कर तैयार की गई हैं।

29 अगस्त को आयोजित All India IBPS RRB Clerk Prelims Mock Test 2020 के लिए Result & Cut off | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *