World Nature Conservation Day 2020: Know the importance and significance of the day
World Nature Conservation Day 2020:- प्रकृति और प्राकृतिक संसाधन ( Natural resources ) मानव जीवन का आधार हैं. जिसके बिना मानव जीवन संभव नहीं हैं. मनुष्य के जीने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजें आक्सीजन (अंग्रेजी: Oxygen), पानी ( Water ) हमें प्रकृति से ही मिलती हैं, इसके अलावा वन, जैवविविधता, खनिज, जीवाश्मीय ईंधन, मृदा, भूमि आदि भी प्रकृति से ही उपलब्ध होता है. पर आज इन Natural resources का आवश्यकता से अधिक दोहन करने की वजह से वायुमंडल प्रभावित हो रहा है. अत्यधिक वनों को काटने से गर्मी बढ़ रही है. ऐसे में प्रकृति की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है. जिसके माध्यम से प्रकृति के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्थिरता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया जाता है. इसके माध्यम से लोगों को यह बताया जाता है कि स्वस्थ वातावरण एक स्थिर और उत्पादक समाज के लिए एक आधार है और वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों की भलाई के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण बहुत जरुरी है.
- Dr. A. P. J. Abdul Kalam Death anniversary : मिसाइलमैन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि (पुण्यतिथि)
- World Youth Skills Day 2020 : विश्व युवा कौशल दिवस – 15 जुलाई
- IPL Winner List from 2008 to 2020 – आईपीएल विजेता टीम की पूरी सूची
- National Scholarship Portal: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल – योजना, पात्रता, आवेदन
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के माध्यम से दुनिया भर में प्रकृति के प्रति जागरूकता फ़ैलाने का प्रयास किया जाता है साथ ही विभिन्न देशों को संरक्षण के लिए स्ट्रेटेजी बनाने के लिए यह दिन प्रेरित करता है. हम सभी जानते हैं कि इस पृथ्वी में हमारे पास बहुत ही सीमित संसाधन हैं जिनका हमें उपयोग समझदारी के साथ करना चाहिए. बढ़ती जनसँख्या और औद्योगिक विकास के चलते हम इसका बहुत अधिक दोहन कर रहे हैं जो सही नहीं है. इसी लिए यह World Nature Conservation Day को पूरी दुनिया में मनाया जाता है.
पृथ्वी सम्मेलन
समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश का आपस में घनिष्ठ सम्बन्ध है, पर जैसा की आप सभी जानते हैं कि प्रदूषण के कारण सारी पृथ्वी दूषित हो रही है और निकट भविष्य में मानव सभ्यता का अंत प्रदुषण के चलते हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सन 1992 में ब्राजील में विश्व के 174 देशों ने एक साथ ‘पृथ्वी सम्मेलन’ आयोजित किया गया था. इसके बाद वर्ष 2002 में जोहान्सबर्ग में पृथ्वी सम्मेलन आयोजित कर विश्व के सभी देशों को पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने के लिए कहा गया और अनेक उपाय सुझाए गये.
यह भी देखें –
Methods to Conserve the Environment : पर्यावरण के संरक्षण के तरीके
ये निम्नलिखित विधि हैं जो पर्यावरण संरक्षण में उपयोगी होंगी, इन्हें दैनिक जीवन में अपनाएं और प्रकृति के संरक्षण में मदद करें
- Recycling : जितना संभव हो सके हमें रीसाइक्लिंग करनी चहिये और ऐसी वस्तुओं का ही प्रयोग करना चाहिए, जिन्हें रीसायकल किया जा सके.
- पानी बर्बाद करने से बचें और उपयोग करने के तुरंत बाद नल को बंद कर दें
- बिजली का उपयोग कम करें. केवल तब उपयोग करें जब आपको वास्तव में इसकी आवश्यकता हो.
- पेड़ लगाएं और ग्रह को हरा-भरा बनाएं.
- स्वस्थ रहने के लिए अपने घर पर सब्जियों को व्यवस्थित रूप से उगाएं
- छोटी दूरी के लिए कारों के उपयोग को कम करने की कोशिश करें.
- प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग या कपड़े के बैग का इस्तेमाल करें.
- जैविक खाद का उपयोग करके अपनी सब्जियां उगाएं.
- जल उपचार संयंत्र और वर्षा जल संचयन स्थापित करें.
- प्रकृति, पर्यावरण और ऊर्जा के संरक्षण के बारे में जागरूक रहें