Latest Hindi Banking jobs   »   27th July 2020 Daily GK Update:...

27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi

27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 27 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- North Korea, RBI, Haryana, Veli Band, Tanzania,  आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. भारत ने नॉर्थ कोरिया को 1 मिलियन डॉलर की चिकित्सा सहायता देने का किया ऐलान 

27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • भारत सरकार ने उत्तर कोरिया को तपेदिक रोधी दवाओं (anti-tuberculosis medicine) के रूप में लगभग 1 मिलियन अमरीकी डालर की चिकित्सा सहायता करने की घोषणा की है। 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन की अपील के बाद भारत ने इस सहायता का ऐलान किया है, और जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरिया (DPRK) में चलाए जा रहे एंटी ट्यूबरकुलोसिस प्रोग्राम के तहत भारत की ओर से मुहैया कराई जाएगी. 
  •  तपेदिक रोधी दवाओं की खेप को DPRK में भारतीय राजदूत अतुल मल्हारी गोत्सुर्वे द्वारा डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि की उपस्थिति में DPRK अधिकारियों को सौंप दिया गया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता: किम जोंग-उन,
  • उत्तर कोरिया की राजधानी: प्योंगयांग; मुद्रा: उत्तर कोरियाई वोन.

बैंकिंग समाचार

2. रिजर्व बैंक ने श्रीलंका के साथ 400 मिलियन डॉलर की मुद्रा अदला-बदली के समझौते पर किए हस्ताक्षर

27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा श्रीलंका के साथ 400 मिलियन डॉलर की मुद्रा अदला-बदली के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 
  • इस विनिमय का उपयोग विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने और देश की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए जाएगा, जो COVID-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। 
  • यह मुद्रा अदला-बदली समझौता नवंबर 2022 तक मान्य होगा।
  • श्रीलंका ने RBI के साथ 400 मिलियन डॉलर की मुद्रा स्वैप के समझौते पर हस्ताक्षर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के फ्रेमवर्क तहत किए है। 
  • मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था में, किसी देश का केंद्रीय बैंक, किसी अन्य देश के केंद्रीय बैंक को डॉलर प्रदान करता है, जिसे विदेशी केंद्रीय बैंक निर्धारित समय में बाजार विनिमय दर के अनुसार उस देश की मुद्रा के समान धनराशि लौटा देता है। 
  • यह समझौता दो पक्षों के बीच एक मुद्रा के बदले दूसरी मुद्रा प्राप्त करने हेतु एक निश्चित समय के लिये किया जाता है, जिसमे स्वैप करने की तिथि अगले दिन अथवा दो साल बाद की भी हो सकती हैं, हालाँकि ये लेन-देन समझौते के तहत तय की गई विनिमय दर पर ही किया जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • RBI के गवर्नर: शक्तिकांता दास; मुख्यालय: मुंबई.
  • RBI की स्थापना: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति: गोटबाया राजपक्षे.
  • श्रीलंका के प्रधानमंत्री: महिंदा राजपक्षे.
  • श्रीलंका की राजधानी: श्री जयवर्धनेपुरा कोटे.
  • श्रीलंका की मुद्रा: श्रीलंकन रुपया.

खेल समाचार

3. हरियाणा करेगा 2021 खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी  

27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • हरियाणा 2021 टोक्यो ओलंपिक के बाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण की मेजबानी करेगा। 
  • इसकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की। 
  • इन खेलों का आयोजन पंचकूला में किया जाएगा। 
  • हरियाणा ने KIYG के तीनों संस्करणों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमे वे 2019 और 2020 दोनों संस्करणों (2020 में 200 पदक और 2019 में 159 पदक) में दूसरे स्थान पर रहे, जबकि हरियाणा ने 2018 में 102 पोडियम फिनिश (38 स्वर्ण, 26 रजत, 38 कांस्य) के साथ इसका विजेता रहा था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • हरियाणा के राज्यपाल: सत्यदेव नारायण आर्य.
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री: मनोहर लाल खट्टर.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

4. IIM-कोझिकोड ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए ‘Veli Band’ किया विकसित 

27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • कोझिकोड स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM-K) ने कलाई पर पहने जाने वाले हैंड बैंड “Veli Band” को विकसित किया है, यह हैंड बैंड किसी अन्य व्यक्ति के दो गज दूरी से नजदीक आने पर अलार्म के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को बनाए रखने में मददगार होगा। 
  • इस डिवाइस को Qual5 इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है, जो एक महिला उद्यमी द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप है, जिसे IIMK के बिजनेस इनक्यूबेटर और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर द्वारा सहयोग और वित्त पोषित किया जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • IIM-K के अध्यक्ष: ए. वेल्लयन.
  • IIM-K मुख्यालय: कोझीकोड, केरल.


महत्वपूर्ण दिन

5. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बनाया अपना 82 वां स्थापना दिवस

27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 27 जुलाई 2020 को अपना 82 वां स्थापना दिवस मनाया। 
  • सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई, 1939 को क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस के रूप में की गई थी, जिसके बाद 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के अधिनियमन पर इसक नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर दिया गया था। 
  • इस बल की पहली बटालियन का गठन 27 जुलाई, 1939 को मध्य प्रदेश के नीमच शहर में ब्रिटिश के अधीन क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस (सीआरपी) के रूप में किया गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक: एपी माहेश्वरी.

6. कारगिल विजय दिवस: 26 जुलाई

27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • हर साल 26 जुलाई को देश भर में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। 
  • इस दिन, देश में 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैना के शूरवीरों के साहस, पराक्रम और बलिदान को याद किया जाता है। 
  • इस वर्ष राष्ट्र कारगिल युद्ध की 21वीं वर्षगाँठ मना रहा है। 
  • यह युद्ध वर्ष 1999 में देशों के बीच कश्मीर का विभाजन करने वाली वास्तविक सीमा नियंत्रण रेखा के पास कारगिल की उंची पर्वत चोटियों में लड़ा गया था।

निधन

7. तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति बेंजामिन उम्कापा का निधन

27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति बेंजामिन उम्कापा (Benjamin Mkapa) का निधन। 
  • जकाया किक्वेट (Jakaya Kikwete) के चौथे राष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने 1995 से 2005 तक देश के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। 
  • उन्होंने विदेश मंत्री और सूचना मंत्री जैसे कई कैबिनेट पद संभाले और राष्ट्रपति चुने जाने से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में राजदूत के रूप में भी कार्य किया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • तंजानिया के राष्ट्रपति: जॉन मैगुफुली.
  • तंजानिया की राजधानी: डोडोमा.
  • तंजानिया की मुद्रा: तंजानिया शिलिंग.

विविध समाचार

8. जम्मू-कश्मीर में बदहाल सड़कों के सुधार के लिए ‘Macadamisation Program’ का हुआ शुभारंभ

27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू और कश्मीर की सड़कों के सुधार के लिए एक ‘Macadamisation Program’ शुरू करने की घोषणा की है। 
  • मुर्मू ने केंद्र शासित प्रदेश की 11 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों सहित सभी सड़कों के 100 प्रतिशत मैकडैमाइजेशन के लिए एक कार्यक्रम को मंजूरी दी है। 
  • इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत के लिए उपराज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग को पहली किश्त के रूप में 200 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की ताकि प्रमुख सड़कों पर मैकडामिसाइजेशन का काम शुरू तुरंत हो सके। 
  • इसके अलावा हर सड़क पर तारकोल बिछाने के लिए चयन में यह भी देखा जाएगा कि वह सड़क कब बनी थी और पिछली बार उसकी मरम्मत कब की गई थी।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 13 जुलाई से 19 जुलाई 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JULY 2020 (Part-1): Download PDF

Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

26 & 27 July 2020 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
27th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *