Latest Hindi Banking jobs   »   16th July 2020 Daily GK Update:...

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 16 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Pragyata, Post-Covid Coach, Anji Khad bridge, Tunisia, Suriname आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. HRD मंत्रालय ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए ‘Pragyata’ दिशा-निर्देश किए जारी

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा डिजिटल शिक्षा पर ‘प्रज्ञाता’(Pragyata) दिशा-निर्देश जारी किए गए है। 
  • दिशानिर्देशों के अनुसार, प्राइमरी से पहले के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं 30 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • साथ ही इसमें आगे उल्लेख किया गया है कि कक्षा 1 से 8 तक के दो ऑनलाइन सत्र और कक्षा 9 से 12 के लिए चार सत्र आयोजित किए जाने चाहिए।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री: रमेश पोखरियाल ‘निशंक’.

2. रेलवे ने सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ‘पोस्ट कोविड कोच’ का किया निर्माण

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • भारतीय रेलवे ने COVID-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास में एक नया अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ‘पोस्ट कोविड कोच’ विकसित किया है। 
  • भारतीय रेलवे की उत्पादन इकाई, रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने इस नए पोस्ट COVID कोच को विकसित किया है।
  • कोरोना के बाद के लिए तैयार किए गए इस कोच की मुख्य विशेषताएं हैंड्सफ्री सुविधाओं, कॉपर कोटिंग युक्‍त रेलिंग व चिटकनी और प्लाज्मा एयर प्यूरीफायर के अलावा टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड कोटिंग भी की गई है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल.

3. Anji Khad bridge: J&K में किया जा रहा रेलवे के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज का निर्माण

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जम्मू-कश्मीर (J&K) में कटरा और रियासी को जोड़ने वाले भारत के पहले केबल रेल पुल (India’s 1st cable-stayed rail bridge) “अंजी खाद पुल” के निर्माण की जानकारी साझा की है। 
  • इस पुल को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) द्वारा विकसित किया जा रहा है। 
  • यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का एक भाग है। 
  • USBRL परियोजना में चेनाब नदी पुल का निर्माण भी शामिल है। चेनाब ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज बन जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: संजय गुप्ता.
  • कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

अंतरराष्ट्रीय समाचार

4. ट्यूनीशिया के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख ने दिया इस्तीफा
16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • ट्यूनीशिया के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। 
  • उनका इस्तीफा एक मुहिम के बाद आया है, जिसमें उन्हें विश्वास मत हासिल करने और देश में संस्थानों के बीच बढ़ रहे संघर्षों से बचने के लिए दिया गया है।
  • एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) को जनवरी 2020 में ट्यूनीशिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। 
  • उन पर वर्तमान में उन कंपनियों के साथ संबंध के आरोपों की जांच चल रही हैं जिन्हें सरकारी ठेके दिए गए हुए थे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति: कैस सैयद; ट्यूनीशिया की राजधानी: ट्यूनिस.

5. चीन ने “APSTAR-6D” दूरसंचार उपग्रह का सफलतापूर्वक किया प्रक्षेपण

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • चीन ने  अपने Xichang सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्ग मार्च 3B कैरियर रॉकेट के जरिए “APSTAR-6D” दूरसंचार उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर लिया। 
  • कमर्शियल उपग्रह ‘APSTAR-6D’ को चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी द्वारा  विकसित किया गया है। 
  • APSTAR-6D वर्ष 2020 में चीन द्वारा लॉन्च किया गया 18 वां रॉकेट है।
  • APSTAR-6D उपग्रह को चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी कॉर्प (CASC) द्वारा विकसित किया गया था, जो कि चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कार्पोरेशन की सहायक कंपनी है। इस सैटेलाइट को APT Mobile SatCom Limited ने 2016 में खरीदा था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कार्पोरेशन कॉर्प मुख्यालय: बीजिंग, चीन.
  • चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कार्पोरेशन अध्यक्ष: जू कियान्ग.

व्यापार समाचार

6. CCI ने Aceso कंपनी द्वारा HCG कंपनी में अधिग्रहण किए जाने को दी मंजूरी 

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India-CCI) ने एकेसो कंपनी पीटीई लिमिटेड (Aceso) द्वारा हेल्‍थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (HCG) कंपनी में अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। 
  • CCI ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • प्रतियोगिता आयोग के अध्यक्ष: अशोक कुमार गुप्ता.

समझौता

7. AAI और BEL ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सहयोग करने के लिए किया समझौता

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और रक्षा क्षेत्र के सार्वजानिक उपक्रम (Defence Pubic Sector Unit) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 
  • इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हवाई एयरपोर्ट कारोबार में उभरते वैश्विक बाजारों में शामिल होना है। 
  • दोनों कंपनियों एयरपोर्ट कारोबार में उभरते वैश्विक अवसरों को संबोधित करने के लिए एक दूसरे की सहायता करेंगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष: अरविंद सिंह.
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: एमवी गौतम.

नियुक्तियां

8. एडीबी ने अशोक लवासा को नियुक्त किया अपना नया उपाध्यक्ष 

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) द्वारा मौजूदा चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को एडीबी का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 
  • वह दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। 
  • हरियाणा कैडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी लवासा को जनवरी 2018 में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा.
  • एशियाई विकास बैंक मुख्यालय: मांडलुयांग, फिलीपींस.
  • एशियाई विकास बैंक की स्थापना: 19 दिसंबर 1966.

पुरस्कार

9. वेद प्रकाश दुदेजा को ‘इन्फ्रा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से किया गया सम्मानित 

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • रेल इन्फ्रा एंड मोबिलिटी बिजनेस डिजिटल अवार्ड्स (RIMBDA) द्वारा वेद प्रकाश दुदेजा को साल 2020 के प्रतिष्ठित ‘इन्फ्रा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 
  • वह रेल भूमि विकास प्राधिकरण (Rail Land Development Authority-RLDA) के उपाध्यक्ष हैं। उन्हें अवसंरचना विकास में दिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। 
  • उनके नेतृत्व में, RLDA ने विभिन्न कमर्शियल परियोजनाएं, बहुक्रियाशील परिसर, कॉलोनी पुनर्विकास और स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाएं शुरू की हैं।

रक्षा समाचार

10. रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों को प्रदान किए सैन्य सामग्री खरीद के अधिकार 

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) द्वारा सशस्त्र बलों को सैन्य सामग्री खरीदने के अधिकार प्रदान किए गए है। 
  • यह निर्णय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित रक्षा अधिग्रहण परिषद की विशेष बैठक के दौरान लिया गया। 
  • इस निर्णय के बाद, सशस्त्र बल अब अपनी आपातकालीन परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 300 करोड़ रुपये तक की तात्कालिक सैन्य सामग्री की खरीद से जुड़े मामलों को आगे बढ़ाने मामलों में सक्षम होंगे।

बैठक एवं सम्मलेन

11. एयरोस्पेस एवं रक्षा विनिर्माण प्रौद्योगिकी सम्मेलन के 5वें संस्करण का हुआ आयोजन

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने “एयरोस्पेस एवं रक्षा विनिर्माण प्रौद्योगिकी” सम्मेलन के 5वें संस्करण का उद्घाटन किया। 
  • इस सम्मेलन को ‘आत्म निर्भरत भारत मिशन’ के साथ भारत को सशक्त बनाने के विषय पर आयोजित किया गया था। 
  • इसे तमिलनाडु डेवलपमेंट एंड प्रमोशन सेंटर (TNTDPC), सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। 
  • भारत में एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग 2030 तक 70 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

विविध समाचार

12. ब्रेट ली बने SportsAdda के नए ब्रांड एंबेसडर 

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और क्रिकेट दिग्गज ब्रेट ली को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 
  • SportsAdda एक भारतीय समाचार और सूचना प्लेटफार्म है, जो क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी से जुड़ी सभी ताजा जानकारी, अपडेट और आंकड़े प्रदान करता है।

13. हैदराबाद एयरपोर्ट पर बनाई गई भारत की पहली संपर्क रहित कार पार्किंग 

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
  • GMR हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GHIAL) ने COVID-19 के बीच सुरक्षित हवाई अड्डा प्रदान करने के लिए भारत की पहली पूरी तरह से संपर्क रहित एयरपोर्ट कार पार्किंग की शुरुआत की है।
  • इसके अतिरिक्त GHIAL ने NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ मिलकर अपने NETC (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन) FASTag कार पार्किंग का भी विस्तार किया है।
  • पार्किंग का भुगतान सीधे प्रीपेड खाते से लिंक्ड रीलोडेबल इलेक्ट्रॉनिक रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग का उपयोग करके किया जा सकेगा, जो पार्किंग शुल्क के स्वचालित भुगतान को सक्षम बनाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • NPCI के एमडी और सीईओ: दिलीप अस्बे.
  • NPCI प्रमुख कार्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

14. हैदराबाद के INCOIS ने “स्वछता पखवाड़ा” का किया आयोजन 

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
  • हैदराबाद स्थित भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) द्वारा “स्वछता पखवाड़ा” का आयोजन किया गया। 
  • आयोजन के दौरान, लोगों को मिशन के उद्देश्यों के बारे में जागरूक करने के लिए खुले में शौच से मुक्त होनाठोस और तरल कचरे का कुशल प्रबंधन, समग्र स्वच्छता आदि जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की गई है। 
  • इसमें ITCOocean परिसर में वृक्षारोपण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिज्ञा और कैंपस सैनिटाइजेशन आदि भी शामिल थी। 
  • हैदराबाद स्थित भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS), भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री: हर्षवर्धन.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 6 जुलाई से 12 जुलाई 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-2): Download PDF

Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

16 July 2020 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
16th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *