Latest Hindi Banking jobs   »   08th July 2020 Daily GK Update:...

08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 08 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Microsoft, Ola, UKIBC, STIP 2020, Indonesia, Chess Grandmaster, Instagram आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. विश्व बैंक गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए सरकार को देगा 400 मिलियन डॉलर का ऋण 

08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
विश्व बैंक ने ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ में जरुरी सहयोग बढ़ाने और गंगा नदी की कायाकल्प करने के लिए भारत सरकार के साथ 400 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस ऋण समझौते का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ और निर्मल नदी बनाना है। 400 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता में 381 मिलियन डॉलर का ऋण और 19 मिलियन डॉलर तक की प्रस्तावित गारंटी शामिल हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड मलपास.
2. पीएम मोदी MP में करेंगे एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन
08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मध्य प्रदेश में एशिया के सबसे बड़े 750 मेगावाट रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट का अनावरण करेंगे। रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थापित किया गया है, जिसकी कुल सौर ऊर्जा क्षमता 750 मेगावाट है। यह एशिया का सबसे बड़ा सिंगल-साइट सौर ऊर्जा संयंत्रों में से एक है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

राज्य समाचार

3. पश्चिम बंगाल सरकार ने दस्तावेजों को स्कैन करने के लिए लॉन्च की “SelfScan” ऐप  

08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने “SelfScan” नामक एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। यह नई एप्लिकेशन दस्तावेजों को स्कैन करने के लिए राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित की गई है। केंद्र द्वारा 59 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाने और चीनी सामानों के बहिष्कार के आह्वान के चलते ‘सेल्फ स्कैन’ ऐप लॉन्च की गई।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री: ममता बनर्जी; राज्यपाल: जगदीप धनखड़.
4. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया IARI झारखंड की नई बिल्डिंग का नाम 
08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
झारखंड स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के नए प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन का नाम भारतीय जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती के अवसर पर उनके नाम पर रखा गया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित किया, उन्होंने एक राष्ट्र-एक कानून का आह्वान किया और कश्मीर में अपने जीवन का बलिदान दिया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता आशुतोष मुखर्जी कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जम्मू और कश्मीर राज्य पुलिस द्वारा बिना परमिट के राज्य में प्रवेश करने के लिए 40 दिनों तक हिरासत में रखने के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में जेल में मौत हो गई थी.

बैंकिंग समाचार

5. फिनो पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया ‘भविष्य’ बचत खाता 

08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा ‘भाविष्य’ बचत खाता सेवा शुरू की गई है। यह बचत खाता योजना 10-18 वर्ष की आयु के नाबालिगों के लिए शुरू की गई है। हाल ही में शुरू की गई इस नई बचत खाता योजना को बैंक द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में शुरू किया जाएगा। भाविष्य बचत खाता खोलने के बाद इसमें न्यूनतम शेष राशि रखना अनिवार्य नहीं होगा। लाभार्थी, सरकार द्वारा बच्चों के लिए शुरू की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति और DBT (direct benefit transfer) सब्सिडी राशि का लाभ लेने के लिए भी भाविष्य बचत खाते का उपयोग कर सकते है।

6. करूर वैश्य बैंक ने स्वास्थ्य बीमा उत्पादों के लिए स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के साथ मिलाया हाथ

08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
करूर वैश्य बैंक (KVB) ने अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा विकल्पों की व्यापक श्रृंखला प्रदान करने के लिए स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी की है।इस समझौते के तहत, करूर वैश्य बैंक की सभी 780 शाखाओं पर स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के सभी स्वास्थ्य बीमा उत्पादों को उपलब्ध कराया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • करूर वैश्य बैंक का मुख्यालय: करूर, तमिलनाडु.
  • करूर वैश्य बैंक की टैगलाइन: Smart Way to Bank.
  • करूर वैश्य बैंक के अध्यक्ष: एन.एस. श्रीनाथ.


7. एसबीएम बैंक ने स्मार्ट पेमेंट सुविधा के लिए मास्टर कार्ड के साथ की पार्टनरशिप

08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
निजी ऋणदाता, SBM बैंक (इंडिया) लिमिटेड ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भुगतान और विदेश से प्रेषण या नकदी ले जाने वाली सेवाओं में तेजी लाने के लिए मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है। एसबीएम बैंक इंडिया, आरबीआई से यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने और पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक मोड के माध्यम से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में संचालन करने वाला पहला बैंक है। इस बैंक का मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद और रामचंद्रपुरम में स्थित छह शाखाओं का नेटवर्क है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एसबीएम बैंक के सीईओ: परावतननी वेंकटेश्वर राव.
  • एसबीएम बैंक मुख्यालय: पोर्ट लुइस, मॉरीशस.
  • मास्टरकार्ड के सीईओ: अजयपाल सिंह बागा.
  • मास्टरकार्ड मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य.

समझौता

8. माइक्रोसॉफ्ट ने युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए NSDC के साथ की साझेदार

08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

माइक्रोसॉफ्ट ने COVID-19 संकट के बीच अगले 12 महीनों में देश के युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के अंतर्गत, माइक्रोसॉफ्ट के लर्निंग संसाधन केंद्र “Microsoft Learn” को eSkill India digital platform के साथ एकीकृत किया जाएगा और जो मौजूदा अर्थव्यवस्था के लिए जरुरी व्यक्तिगत शिक्षण राह और संसाधनों तक पहुँच प्रदान करेगा और भविष्य में इसे जारी रखने की उम्मीद है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सीईओ और एमडी: मनीष कुमार.

9. ओला ने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट विकल्प देने के लिए PhonePe के साथ की पार्टनरशिप

08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
मोबिलिटी प्लेटफ़ॉर्म Ola ने अपने राइडर्स को अधिक भुगतान विकल्प उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe के साथ साझेदारी की है। यह पार्टनरशिप मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ओला ऐप पर बेहतर डिजिटल भुगतान विकल्प प्रदान करने में सहायक होगी। ओला ने हाल ही में Covid-19 महामारी के दौरान संक्रमण के जोखिम को कम करने और शारीरिक संपर्क से बचने के लिए डिजिटल भुगतान चैनलों का चयन करके ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए Ride Safe India कार्यक्रम भी शुरू किया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • फोनपे के सीईओ: समीर निगम.
  • फोनपे का मुख्यालय स्थान: बेंगलुरु, कर्नाटक.
  • ओला के सीईओ: भावेश अग्रवाल.
  • ओला का मुख्यालय स्थान: बेंगलुरु, कर्नाटक

नियुक्तियां

10. UKIBC ने जयंत कृष्णा को बनाया ग्रुप का नया CEO  
08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC) ने जयंत कृष्णा को ग्रुप का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Exeutive Officer) नियुक्त किया है। जयंत वर्तमान ग्रुप के CEO रिचर्ड हेडल की जगह लेंगे। इससे पहले, जयंत कृष्णा ने प्रधान मंत्री कौशल भारत मिशन के CEO के साथ-साथ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है।


11. सिजो जॉर्ज को केंद्र सरकार की STIP 2020 समिति में किया गया

08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
सिजो कुरुविला जॉर्ज की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा गठित विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष नीति 2020 (Science, Technology and Innovation Policy 2020) समिति में की गई है। वह स्टार्टअप विलेज के संस्थापक सीईओ होने के साथ-साथ री-थिंक फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं। इसके साथ, ही वह अब हरकेश मित्तल के नेतृत्व वाले आठ सदस्यीय पैनल में शामिल हो गए हैं, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख भी हैं।

    रक्षा समाचार

    12. भारत-इंडोनेशिया के कोस्टगार्ड ने समुद्री संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर 

    08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
    भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और इंडोनेशियाई तटरक्षक बल Bakamla RI के बीच समुद्री संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ‘समुद्री सुरक्षा और बचाव’ (Maritime Safety and Security) पर एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते से सूचना विनिमय तंत्र को बढ़ाने के क्षेत्र में सहयोग और समन्‍वय बढ़ेगा। वास्तविक समय समुद्री क्षेत्र जागरूकता (real-time Maritime Domain Awareness) महत्वपूर्ण समुद्री वातावरण को बनाए रखने के लिए समुद्री डकैती, तस्करी, ड्रग तस्करी, अवैध प्रवासन और अन्य ऐसे समुद्री अपराधों की घटनाओं को नियंत्रित करने और निपटने का आधार होगा जो क्षेत्र में सुरक्षा और शांति स्थापित करेंगे।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • भारतीय तट रक्षक महानिदेशक: कृष्णस्वामी नटराजन.
    • भारतीय तटरक्षक का मुख्यालय: नई दिल्ली.
    • इंडोनेशिया की राजधानी: जकार्ता.
    • इंडोनेशिया की मुद्रा: इंडोनेशियाई रुपिया.
    • इंडोनेशिया के राष्ट्रपति: जोको विडोडो.

      खेल समाचार

      13. जी आकाश बने भारत के 66 वें चेस ग्रैंडमास्टर 
      08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
      जी आकाश भारत के 66 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। इसकी पुष्टि अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (International Chess Federation-FIDE) की वर्ष 2020 की परिषद की दूसरी बैठक में किया गया। आकाश ने साल 2012 में राष्ट्रीय खिताब जीता, जिसके बाद इंटरनेशनल मास्टर खिताब अपने नाम किया था। उनके साथ-साथ, गोवा के अमेया ऑडी ने भी इंटरनेशनल मास्टर खिताब अपने नाम किया है।

        निधन

        14. ब्रिटिश फिल्म और टीवी एक्टर अर्ल कैमरन का निधन

        08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
        ब्रिटिश फिल्म और टेलीविजन अभिनेता अर्ल कैमरन (Earl Cameron) का निधन। अभिनेता पहली बार स्क्रीन पर 1951 में पूल ऑफ लंदन फिल्म में नजर आए थे। उन्हें 2009 के नए साल के सम्मानों में Commander of the Order of the British Empire (CBE) के रूप में नियुक्त किया गया था।

        विविध समाचार

        15. ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन बने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी 
        08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
        रेसलर से एक्टर बने ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी बन गए है। ड्वेन ने इंस्टाग्राम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटी काइली जेनर को पछाड़ कर ये खिताब अपने नाम किया है। ‘द रॉक’ को एक ब्रांडेड पोस्ट करने पर 1,015,000 डॉलर (करीब 7.58 करोड़ रुपये) की कमाई होती है। इससे पहले फोर्ब्स द्वारा उन्हें 2019 का हॉलीवुड का सबसे ज्यादा राशि लेने वाला अभिनेता भी कहा गया था।

        Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

        वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 22 जून से 28 जून 2020 तक | Download PDF

        करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-1): Download PDF

        08th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
        8 July 2020 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

        Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

        Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

        All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

        Leave a comment

        Your email address will not be published. Required fields are marked *