Latest Hindi Banking jobs   »   07th July 2020 Daily GK Update:...

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 07 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Ofek 16, Nekara Samman Yojane, Maha Job portal, Intzaar Aap Ka, IFSCA आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. भारत की पहली NPNT अनुरूप ड्रोन उड़ान सफलतापूर्वक हुई पूरी 

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
भारत की पहली No-Permission No-Takeoff (NPNT) A200 रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (RPAS) कंप्लेंट ड्रोन उड़ान को क्विडिच इनोवेशन लैब्स और एस्टेरिया एयरोस्पेस द्वारा सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह NPNT ड्रोन उड़ान नागरिक उड्डयन MoCA और DGCA की व्यापक नीति के तहत मानवरहित एरियल व्हीकल (UAV) के उपयोग पर आधारित है, जो 1 दिसंबर 2018 को लागू हुई थी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): हरदीप सिंह पुरी.

अंतरराष्ट्रीय समाचार

2. इजरायल ने अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किया “Ofek 16” स्पाई सेटेलाइट

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने सेंटर इजरायल में पामाचिम एयरबेस (Palmachim airbase) के एक लॉन्च पैड से स्थानीय रूप से विकसित शवित रॉकेट (Shavit rocket) के जरिए ऑर्बिट में एक नए स्पाई सेटेलाइट “Ofek 16” का सफल लॉन्च करने की घोषणा की है। यह सितंबर 2016 में ऑर्बिट में भेजे गए Ofek-11 इजरायली जासूसी उपग्रह के बाद सफल पहला प्रक्षेपण है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इसराइल की राजधानी: यरूशलेम.
  • इजरायल की मुद्रा: इजरायल शेकेल.
  • इज़राइल के राष्ट्रपति: रियूवेन रिवलिन.
  • इज़राइल के प्रधान मंत्री: बेंजामिन नेतन्याहू.

राज्य समाचार

3. हिमाचल 100 फीसदी घरों में LPG कनेक्शन वाला बना देश का पहला राज्य 

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घोषणा की है कि हिमाचल प्रदेश भारत का पहला राज्य बन गया है जहाँ राज्य के 100 फीसदी घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन हैं। राज्य द्वारा “हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना” की सहायता से इस उपलब्धि को हासिल किया गया है, जिसकी मदद से राज्य सरकार ने उन वंचित परिवारों को भी कवर किया है, जिन्हें केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कवर नहीं किया गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री: जय राम ठाकुर; राज्यपाल: बंडारू दत्तात्रेय.

4. कर्नाटक सरकार ने बुनकरों के लिए शुरू की “Nekara Samman Yojane”

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
कर्नाटक सरकार ने बुनकरों के लिए राहत योजना “Nekara Samman Yojane” शुरू करने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए 10.96 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। राज्य सरकार के अनुसार, रेशम, कपास, ऊन और अन्य हथकरघा बुनकर इस योजना के लिए योग्य होंगे। इसके अलावा राज्य सरकार ने पावरलूम क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को भी एक-एक हजार रुपये का भुगतान करने की भी घोषणा की है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री: बी.एस. येदयुरप्पा; राज्यपाल: वजुभाई वाला.
5. महाराष्ट्र सरकार ने लॉन्च किया “महा” जॉब पोर्टल  
07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में “महा” रोजगार पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। यह जॉब पोर्टल राज्य के नागरिकों को पुनः रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। यह पोर्टल नियोक्ताओं (employers) और स्थानीय कर्मियों के बीच अंतर को कम करके कुशल, अर्ध-कुशल और अकुशल कर्मचारियों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने मदद करेगा। इस पोर्टल का संचालन महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम द्वारा किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे; राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी.

6. एमपी टूरिज्म बोर्ड ने  शुरू किया “इंतज़ार आप का” अभियान

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने “इंतज़ार आप का” नामक एक नया अभियान शुरू किया है। यह अभियान राज्य के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शुरू किया गया है। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड “इंतज़ार आप का” अभियान के माध्यम से, सभी पर्यटक स्थलों का खुबसूरत तरीके से वर्णन करके पर्यटकों को आमंत्रित कर रहा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

समझौता

7. रेलवे और BHEL ने सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए मिलाया हाथ
07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
भारतीय रेलवे द्वारा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के सहयोग से मध्य प्रदेश के बीना में 1.7 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। इस परियोजना में रेलवे के ओवरहेड ट्रैक्शन सिस्टम को सीधे फीड करने के लिए डायरेक्ट करंट (DC) को सिंगल फेज अल्टरनेटिंग करंट (AC) में बदलने के लिए अभिनव तकनीक को अपनाया गया है। यह परियोजना भेल द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (Corporate social responsibility) योजना के तहत शुरू की गई थी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • BHEL के अध्यक्ष और एमडी: नलिन सिंघल.
  • BHEL की स्थापना: 1964; मुख्यालय: नई दिल्ली, भारत.
  • केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल.

नियुक्तियां

8. इंजेती श्रीनिवास होंगे IFSCA के पहले चेयरमैन 

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
1983 बैच के IAS अधिकारी इंजेती श्रीनिवास को तीन साल की अवधि के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (International Financial Services Centers Authority- IFSCA) के पहले चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। चेयरमेन के अलावा, IFSCA के प्रत्येक सदस्य को RBI, IRDAI, SEBI और PFRDA द्वारा नामित किया जाएगा। प्राधिकरण में केंद्र सरकार के दो सदस्य और पूर्णकालिक या अंशकालिक सदस्य भी होते हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • IFSCA का मुख्यालय: गांधीनगर, गुजरात.

बैंकिंग समाचार

9. यस बैंक ने लोन का इंस्टेंट अप्रूवल देने के लिए लॉन्च की “Loan in Seconds” सेवा 
07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
यस बैंक ने रिटेल लोन को इंस्टेंट मंजूरी देने के लिए “Loan in Seconds” डिजिटल समाधान लॉन्च किया है। इसके अंतर्गत बैंक द्वारा पहचाने गए खाताधारक बिना किसी दस्तावेज़ के इस त्वरित ऋण डिसबर्सल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यस बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • यस बैंक के एमडी और सीईओ: प्रशांत कुमार.
  • यस बैंक टैगलाइन: Experience our Expertise.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

10. IIT रुड़की के शोधकर्ताओं ने विकसित किया “Unisaviour” डिसइन्फेक्शन बॉक्स 

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं द्वारा “Unisaviour” नामक एक नया कीटाणुशोधन (disinfection) बॉक्स विकसित किया गया है। “Unisaviour” कीटाणुशोधन बॉक्स का इस्तेमाल व्यक्तिगत सामान, कपड़े, PPE किट तथा COVID-19 से संबंधित अन्य चिकित्सा उपकरण को स्टरलाइज़ करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों जैसे सिनेमा हॉल, मॉल आदि में अधिकतम स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए भी इस कीटाणुशोधन बॉक्स आसानी से स्थापित किया जा सकता है।

पुस्तकें एवं लेखक

11. आरसी भार्गव ने “Getting Competitive: A Practitioner’s Guide for India” बुक का किया लेखन
07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने एक नीति निर्माता और प्रमुख उद्योगपति के रूप में प्राप्त अपने अनुभव पर “Getting Competitive: A Practitioner’s Guide for India” पुस्तक लिखी है। यह पुस्तक हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित की गई।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और सीईओ: केनिची आयुकावा.
  • मारुति सुजुकी मुख्यालय: नई दिल्ली.

खेल समाचार

12. वाल्टेरी बोटास ने जीता F1 ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स खिताब 
07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
मर्सिडीज के रेसर वाल्टेरी बोटास (फिनलैंड) ने ऑस्ट्रिया के स्पीलबर्ग में हुई रेड बुल रिंग Austrian Grand Prix 2020 जीत ली है। यह 2020 फॉर्मूला वन सीज़न की पहली रेस थी। फेरारी के रेसर चार्ल्स लेक्लर दूसरे स्थान पर रहे जबकि मैकलारेन के लैंडो नॉरिस तीसरे स्थान पर रहे।


महत्वपूर्ण दिन

13. वर्ल्ड चॉकलेट डे: 7 जुलाई 

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
World Chocolate Day or International Chocolate Day: हर साल 7 जुलाई को दुनिया भर वर्ल्ड चॉकलेट डे या इंटरनेशनल चॉकलेट डे मनाया जाता है। यह दिन हमारे जीवन में चॉकलेट की मौजूदगी के लिए मनाया जाता है। यह दिन चॉकलेट खाने और अपने प्रियजनों के साथ इसे साझा करने के लिए चिह्नित किया गया है।

निधन

14. ऑस्कर विजेता इतालवी फिल्म संगीतकार एनिनो मोरिकोन (Ennio Morricone) का निधन

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
ऑस्कर विजेता इतालवी  फिल्म संगीतकार एनिनो मोरिकोन (Ennio Morricone) का निधन। उनका जन्म 1928 में रोम में हुआ था। उन्होंने 500 से अधिक फिल्में बनाईं थी। उन्होंने Quentin Tarantino’s The Hateful Eight (2015) में अपने काम के लिए ऑस्कर जीतने के अलावा उन्हें टेरेंस मैलिक ऑफ हैवन्स (1978), रोलैंड जोफ के द मिशन (1986), ब्रायन डे पाल्मा की द अनटचेबल्स (1987), बैरी लेविंसन बग्सी (1991) और ग्यूसेप टॉर्नेटोर की मालिना (2000) के लिए भी नॉमिनेटेड किया गया था।

विविध समाचार

15. ऑल इंडिया रेडियो ने “संस्कृत साप्ताहिकी” कार्यक्रम का किया शुभारंभ

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) ने “संस्कृत साप्ताहिकी” नामक एक नया कार्यक्रम प्रसारित करना शुरू किया है। संस्कृत साप्तहिकी एक साप्ताहिक कार्यक्रम है जिसमें सप्‍ताहभर की प्रमुख गतिविधियां, संस्‍कृत साहित्‍य दर्शन, इतिहास, कला और संस्‍कृति में निहित मानवीय मूल्‍यों को प्रकट करने वाली सूक्‍ति, प्रसंग, ज्ञान-विज्ञान, बाल वल्‍लरी, एक भारत श्रेष्‍ठ भारत और अनविक्षिकी खंड शामिल होंगे। कार्यक्रम में बच्‍चों और युवाओं की आवाज को प्रमुखता दी जाएगी और भारतीय परम्‍परा और संस्‍कृति के बारे में उनके विचार  प्रस्‍तुत किए जाएंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक: इरा जोशी.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 29 जून से 5 जुलाई 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-1): Download PDF

07th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
Best 200+ Current Affairs for SBI Clerk Mains, SBI PO, IBPS RRB 2020 | 7 July 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *