Latest Hindi Banking jobs   »   03rd July 2020 Daily GK Update:...

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 03 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- World Bank, France, Bangladesh, Reserve Bank of India, IIT Kanpur आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राष्ट्रीय समाचार

1. भारत सरकार ने NBFCs/HFCs के लिए विशेष नकदी प्रवाह योजना को दी मंजूरी

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत सरकार ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC)/हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) के लिए 30,000 करोड़ रुपये की एक विशेष नकदी प्रवाह योजना को मंजूरी दे दी है। एनबीएफसी / एचएफसी की नकदी प्रवाह स्थिति में सुधार के उद्देश्य से विशेष नकदी प्रवाह योजना शुरू की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ट्रस्ट द्वारा जारी की गई विशेष प्रतिभूतियों की सरकारी गारंटी के लिए सदस्यता लेकर योजना के लिए धन राशि प्रदान करेगा। ट्रस्ट द्वारा जारी विशेष प्रतिभूतियों के लिए भारत सरकार द्वारा बिना शर्त और अपरिवर्तनीय गारंटी प्रदान की जाएगी।
2. विश्व बैंक ने MSME के लिए 750 मिलियन डॉलर के इमरजेंसी रेस्पोंस कार्यक्रम को दी मंजूरी
03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
विश्व बैंक ने भारत के MSMEs के लिए 750 मिलियन डॉलर के MSME आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्यक्रम (Emergency Response Program) को मंजूरी दी है। इस MSME आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्यक्रम का उद्देश्य COVID-19 संकट से बुरी तरह प्रभावित हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) में वित्त के प्रवाह में वृद्धि के लिए सहयोग करना है। विश्व बैंक समूह अपनी निजी क्षेत्र की शाखा, अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) के जरिए उपरोक्त मुद्दों को निपटेगा, ताकि सरकार की पहल का समर्थन करके तरलता को अनलॉक करके MSME क्षेत्र की रक्षा की जा सके, और साथ ही, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) और लघु वित्त बैंक (SFBs), और वित्तीय नवाचारों को सक्षम बनाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड मलपास.

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

3. फ्रांस के प्रधानमंत्री एडौर्ड फिलिप (Edouard Philippe) ने दिया इस्तीफा 

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
फ्रांस के प्रधानमंत्री एडौर्ड फिलिप (Edouard Philippe) ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा सरकार में फेरबदल की करने की संभावनाओं के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, एडौर्ड फिलिप अब नए कैबिनेट के गठन तक सरकारी मामलों का कार्यभार संभालेंगे। ह अपने कार्यकाल के शेष दो वर्षों में फ्रांसीसी अर्थव्यवस्था को COVID-19 संकट से मुक्त करने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बढ़ावा देने की योजना बना रहे है।

राज्य समाचार

4. केंद्र सरकार ने समूचे नगालैंड को अगले 6 महीने के लिए “अशांत क्षेत्र” किया घोषित 

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
भारत सरकार द्वारा समूचे नागालैंड को “अशांत क्षेत्र” घोषित कर दिया गया है। यह घोषणा अगले छह महीने यानि दिसंबर के अंत तक के लिए की गई है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार का मानना है कि इस समय पूरा नागालैंड इतना अशांत और खतरनाक स्थिति में है कि आम लोगों की मदद एवं सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों की मदद आवश्यक है। सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA), सशस्त्र बलों को “सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखने” के लिए जरुरत पड़ने पर तलाशी और गिरफ्तारी करने और गोली चलाने का अधिकार देता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नागालैंड के मुख्यमंत्री: नेफिउ रियो; राज्यपाल: आर.एन. रवि.

समझौता

5. भारत-बांग्लादेश ने एलपीजी संयुक्त उद्यम के गठन के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
भारत और बांग्लादेश द्वारा 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी (Joint Venture Company) के गठन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी को बांग्लादेश में एलपीजी व्यवसाय करने के लिए गठित किया है। इस समझौते पर हस्ताक्षर इंडियन ऑयल कारपोरेशन (IOC) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरआर होल्डिंग्स लिमिटेड, रास अल खैमाह, यूएई, बांग्लादेश की बेमेस्को एलपीजी की होल्डिंग कंपनी और दुबई स्थित IOC मध्य पूर्व FZE  बीच किए गए है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बांग्लादेश की प्रधान मंत्री: शेख हसीना; राजधानी: ढाका; मुद्रा: टका.
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष: संजीव सिंह.

पुरस्कार

6. सिद्धार्थ मुखर्जी और प्रोफेसर राज चेट्टी को ‘2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स’ से किया गया सम्मानित
03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
भारतीय-अमेरिकी पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक एवं फिजिशियन सिद्धार्थ मुखर्जी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर राज चेट्टी को COVID-19 महामारी को रोकने के लिए किए गए उनके प्रयासों के योगदान के लिए कार्नेगी कोरपोरेशन ऑफ न्यूयॉर्क ने ‘2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स’ की सूची में शामिल 38 अमेरिकी नागरिकों के साथ सम्मनित किया गया है।

नियुक्तियां

7. कर्णम सेकर IOB के MD & CEO पद से हुए रिटायर

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के प्रबंध निदेशक (Managing Director) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) कर्णम सेकर 30 जून 2020 को रिटायर हो गए। वह दिसंबर 1983 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary officer) के तौर पर शामिल हुए थे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इंडियन ओवरसीज बैंक मुख्यालय: चेन्नई, तमिलनाडु.
  • इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना: 10 फरवरी 1937.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

8. आईआईटी कानपुर ने टीचिंग सेटअप ‘Mobile Masterjee’ किया विकसित

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
IIT कानपुर ने एक घर-से-कक्षा टीचिंग सेटअप ‘Mobile Masterjee’ विकसित किया है। इसके भारत के ग्रामीण छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होने की उम्मीद है। इस सेटअप पर अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके शिक्षकों के लेक्चर या निर्देश को रिकॉर्ड किया जा सकता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • प्रो. अभय करंदीकर वर्तमान में IIT कानपुर के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

महत्वपूर्ण दिन

9. विश्व खेल पत्रकार दिवस 2020: 2 जुलाई

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
हर साल 2 जुलाई को विश्व स्तर पर World Sports Journalists Day यानि विश्व खेल पत्रकार दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य खेल पत्रकारों के काम की सराहना करना और उन्हें अपने काम में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस दिन को मनाए जाने की शुरुआत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन (AIPS) की 70 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए 1994 में की गई थी। इस वर्ष AIPS की 96 वीं वर्षगांठ है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • AIPS मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड.
  • AIPS के अध्यक्ष: गियान्नी मेरलो.


पुस्तकें एवं लेखक

10. एम वेंकैया नायडू ने “Future of Higher Education – Nine Mega Trends“ पुस्तक का किया विमोचन
03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा “Future of Higher Education – Nine Mega Trends“ नामक एक पुस्तक का ऑनलाइन विमोचन किया गया। इस पुस्तक को CA वी पट्टाभि राम द्वारा लिखा गया हैं। इस वर्चुअल इवेंट को ICT अकादमी द्वारा होस्ट किया गया था।यह पुस्तक पूरे भारत के लगभग 5000 शिक्षकों के सर्वेक्षण पर आधारित है जो आईसीटी अकादमी की “स्काईकैंपस” डिजिटल नॉलेज सीरीज़ का हिस्सा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आईसीटी अकादमी मुख्यालय: चेन्नई, तमिलनाडु.
  • आईसीटी अकादमी के अध्यक्ष: लक्ष्मी नारायणन.

निधन

11. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर एवर्टन वीक (Everton Weekes) का निधन

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर एवर्टन वीक (Everton Weekes) का निधन। उनका जन्म 26 फरवरी, 1925 को बारबडोस के पिकविक गैप में हुआ था। एवर्टन वीकेस ने 19 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी और 1948 में 22 साल की में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। वीक को 1995 में क्रिकेट में दी उनकी सेवाओं के लिए Knight of the Order of St Michael and St George (KCMG) से सम्मानित किया गया था और साल 2009 में उन्हें ICC Hall of Fame में शामिल किया गया था। वह दक्षिण अफ्रीकी जॉन वाटकिंस और इंग्लैंड के डॉन स्मिथ के बाद तीसरे सबसे पूर्व जीवित पुरुष टेस्ट क्रिकेटर थे।

12. मिजोरम के पूर्व विधानसभा स्पीकर उपा राकमलोवा का निधन

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
मिजोरम के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उपा रोक्मलोवा (Upa Rokamlova) का निधन। वह 1990 में मिजोरम विधानसभा के स्पीकर रहे थे। उन्होंने 1980 के दशक की शुरुआत में राजनीति से जुड़ने के लिए अपने शिक्षण पेशे को छोड़ दिया और 1986 में हुए ऐतिहासिक मिज़ो शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

13. जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
दिग्गज बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) का निधन। सरोज खान के नाम से लोकप्रिय कोरियोग्राफर का असली नाम निर्मला नागपाल था। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में पहला कदम रखा, जिसमें उन्होंने नज़राना में छोटी श्यामा की भूमिका निभाई थी। चार दशकों तक चले अपने लम्बे करियर के दौरान खान ने लगभग 2000 गीतों को कोरियोग्राफ किया। इस महान कलाकार को देवदास, जब वी मेट और श्रृंगारम (तमिल) फिल्मों के लिए तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, गुरु, खलनायक और चलबाज़ जैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी जीते थे।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 22 जून से 28 जून 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-1): Download PDF

जानें कैसे बढ़ रहा डीजल और पेट्रोल का दाम?

03rd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In HIndi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
Watch Video Current Affairs show of 03rd July 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *