Latest Hindi Banking jobs   »   40+ Important Simplification Questions With Easy...

40+ Important Simplification Questions With Easy Tricks

40+ Important Simplification Questions With Easy Tricks | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Banking exam में सबसे महत्वपूर्ण विषय में से एक Simplification है. आपको लगभग सभी banking exams में इस  टॉपिक्स से सम्बंधित प्रश्न जरुर पूछे जायेंगे. हम यहाँ आपकी प्रैक्टिस के लिए प्रश्न उपलब्ध करा रहें हैं, जिसकी मदद से सरलीकरण प्रश्नों के लिए आसान ट्रिक्स भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. ये प्रश्न हमारे experts  द्वारा तैयार किये गए हैं, जिन्हें  वर्षों का अनुभव है. इस लिए अगर आप आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको आपको इस प्रैक्टिस सेट से अभ्यास जरुर करना चाहिए.

Tricks To Solve Simplification Questions

सबसे पहले आपको basics concept क्लियर करना चाहिए, इससे आपको अपनी स्पीड में काम करने में मदद मिलेगी साथ एक्यूरेसी अच्छी होगी. आपको  daily basis पर चीजें सीखनी चाहिए और प्रैक्टिस करना चाहिए.

  • Learn Tables up to 25
  • Learn Cubes up to 25
  • Learn Squares up to 25
  • Learn Fractions up to 25
  • VBODMAS rule का उपयोग करके सरलीकरण को हल करें
    V → Vinculum
    B → Remove Brackets – in the order ( ) , { }, [ ]O → Of
    D → Division
    M → Multiplication
    A → Addition
    S → Subtraction

उपरोक्त नियन की मदद से आप सरलीकरण के प्रश्न ज्यादा आसानी से  और एक्यूरेसी के साथ हल कर सकते हैं. 

उम्मीदवारों को रोजाना कम से कम 10-20 प्रश्नों से प्रैक्टिस करना चाहिए. आपको अधिक से अधिक कैलकुलेशन पर ध्यान देना चाहिए. आप बड़े बड़े कैलकुलेशन का प्रयास करें. जहाँ भी नंबर दिखें उनके साथ कैलकुलेशन करें. जैसे किसी Cricket Scores के बड़े नंबर को उठायें और perform Average, Subtraction, Multiplications आदि का अभ्यास करें.


कहते हैं अभ्यास ही सफलता की कुंजी है, आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे, उतना ही सफल भी होंगे.  Simplification के प्रश्नों का  अधिक से अधिक अभ्यास करें. 

Simplification  और Approximation पर प्रश्नों को हल करने के लिए different trick होती हैं. Adda247 experts आप ये ट्रिक्स सिख सकते हैं या अपनी सुविधा के अनुसार खुद develop कर सकते हैं.

Practice With 40+ Important Simplification Questions With Easy Tricks

Now let’s Take some of the questions:

Q1. 3.2% of 500 × 2. 4% of ? = 288
(a) 650
(b) 700
(c) 600
(d) 750
(e) 850

S1. Ans.(d)
Sol. 16 × 2.4
100 ? = 288
? = 750

Q2. (–251 × 21 × (– 12)) ÷ ? = 158.13
(a) 250
(b) 400
(c) 300
(d) 15
(e) 18

S2. Ans.(b)
Sol. (−251 × 21 × (−12))÷?= 15813
100
? = 400

Q3. [(???)? ÷ ?? × ??] ÷ ?? = ?
(a) 352
(b) 314
(c) 326
(d) 338
(e) 426

S3. Ans.(d)
Sol. ? = [ 130 × 130 ÷25 × 15]1/30 = 338

Q4. √√???? + √????= ?
(a) 576
(b) 144
(c) 256
(d) 16
(e) 12

S4. Ans.(e)
Sol.? = √√4900 + √5476 = √70 + 74 = √144 = 12

Q5. (6.5% of 375) – (0.85% of 230) =?
(a) 23.42
(b) 24.24
(c) 21.64
(d) 25.76
(e) 22.42

S5. Ans.(e)
Sol. ? = 24.375 − 1.955 = 22.420

For more interesting and informative articles, Stay tuned to bankersadda!

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

40+ Important Simplification Questions With Easy Tricks | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *