Latest Hindi Banking jobs   »   UP Board Result 2020 : यूपी...

UP Board Result 2020 : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी, हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट यहाँ देखें

UP Board Result 2020 : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी, हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: Link to Check Class 10th, 12th India Result

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने आज अर्थात 27 जून 2020 को 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं,  उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बेसब्री से इसका इन्तेजार कर रहे थे. UP Board 2020 Result, UPMSP ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट  upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जारी किया  गया है. आप ऑफिसियल साईट में जा कर अपने परिणाम की जाँच कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ पर UP Board 10th result 2020  और UP Board 12th result 2020 की जाँच के लिए direct link उपलब्ध करा रहे  हैं. यू.पी. बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट के रिजल्ट के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.  

 UP Board 12th result 2020 

बागपत इलाके  से रिया बदौत ने हाईस्कूल में 96.67% के साथ टॉपर हैं, जबकि बागपत के श्री राम इंटर कॉलेज से अनुराग मलिक ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2020 में 97% अंक प्राप्त करके टॉप किया है.

कार्यक्रम तारीखें
10वीं की परीक्षा शुरु होने की तारीख 18
फरवरी 2020
10वीं की परीक्षा खत्म होने की तारीख 3
मार्च 2020
रिजल्ट जारी होने की तारीख 27 जून
2020
12वीं की परीक्षा शुरु होने की तारीख 18
फरवरी 2020
12वीं की परीक्षा खत्म होने की तारीख 6
मार्च 2020
रिजल्ट जारी होने की तारीख 27 जून
2020


UP Board Result 2020 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए steps 

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की ऑफिसियल साईट  upmsp.edu.in या upresults.nic.in  पर विजिट करें. 
  • होम पेज पर आपको Result Class 10th – 2020  और Result Class  12th – 2020 का लिंक दिखेगा.
  • जिस भी क्लास का आप रिजल्ट जांचना चाहते हैं उस पर क्लेक करें.
  • परीक्षा वर्ष’ और ‘रोल नंबर’ की जानकारी और मागी गई जानकारी दर्ज करें.
  • Submit या view Result  पर क्लेक करें, आपको अपना रिजल्ट दिख जायेगा. 
  • future reference के लिए उसे डाउनलोड करके save कर लें और उसका प्रिंटआउट ले लें. 

या

  • आप ऊपर दिए गए direct link की मदद से भी अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं. हमने आपकी सुविधा के लिए UP Board 10th – 2020 और  UP Board 12th – 2020 का अलग-अलग लिंक दे दिया है. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

UP Board Result 2020 : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी, हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: