Latest Hindi Banking jobs   »   26th June 2020 Daily GK Update:...

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 26 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- VaYU, PADC, Uttar Pradesh, IMF, NITI Aayog, FATF, TIFF आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार

1. नीति आयोग ने “Navigating the New Normal” अभियान का किया शुभारंभ

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
नीति आयोग द्वारा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF)अशोका यूनिवर्सिटीसेंटर फॉर सोशल एंड बिहेवियरल चेंज (CSBC), और स्वास्थ्य मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर “Navigating the New Normal” नामक एक नया व्यवहार परिवर्तन अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान को 2 भागों में चलाया जाएगा: पहला वेब पोर्टल अभियान है और दूसरा मीडिया अभियान है। वेब पोर्टल सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करने के साथ-साथ लोगों को कोविड से सुरक्षित रहने के लिए अपने व्यवहार को बदलने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • NITI Aayog के सीईओ: अमिताभ कांत.

2. धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के पारादीप में PADC केंद्र का किया उद्घाटन

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के पारादीप में इंडियन ऑयल द्वारा स्थापित उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र (Product Application and Development Centre) का उद्घाटन किया है। इंडियन ऑयल ने अपनी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स परिसर के पास ही 43 करोड़ रुपये (USD 6.10 बिलियन) पूंजी से PADC की स्थापना की है।
PADC की 4 प्रयोगशालाएं हैं:
  • पॉलिमर प्रोसेसिंग लैब
  • एनालिटिकल टेस्टिंग लैब
  • केमिकल एनालिसिस लैब
  • कैरेक्टराइजेशन लैब 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक; राज्यपाल: गणेशी लाल.

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

3. FATF ने पाकिस्तान को ग्रे सूची में बनाए रखने का किया फैसला

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
पाकिस्तान को देश में आतंकवादी वित्तपोषण के लिए मुकदमा चलाने और दंडित करने में विफल होने के लिए दुनिया भर में आतंकवादी वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाले वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (Financial Action Task Force) ने ग्रे सूची में रखने की घोषणा की है। यह निर्णय कोविड-19 महामारी के कारण वर्चुअली आयोजित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल की तीसरी और अंतिम बैठक में  लिया गया। यह बैठक चीन के जियांग लियू की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • FATF का मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में है.
  • FATF की स्थापना जुलाई 1989 में हुई थी.

राज्य समाचार

4.  यूपी में “आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान” का हुआ शुभारंभ

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में वर्चुली एक पथप्रदर्शक योजना “आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान” का शुभारंभ किया है। इस योजना का उद्देश्य हाल ही में अन्य राज्यों से लौटे राज्य के प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराना है। यह योजना उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में शुरू की गई है, जिसमें लगभग 25,000 से अधिक प्रवासी कामगार हैं। आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की रोजगार पैदा करने की एक अनूठी पहल है, ताकि स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा सके और औद्योगिक संगठनों और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी करके प्रवासी प्रवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्य नाथ; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

5. त्रिपुरा में “मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार” योजना का हुआ शुभारंभ 

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
त्रिपुरा सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार” (Mukhyamantri Matru Pushti Uphaar) शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण किट प्रदान करना है ताकि शिशु और मातृ मृत्यु दर और कुपोषण की दर को कम किया जा सके। इस योजना से राज्य की 40,000 महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री: बिप्लब कुमार देब; राज्यपाल: रमेश बैस.

अर्थव्यवस्था समाचार

6. IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 21 में 4.5% तक गिरने का लगाया अनुमान

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2021 में 4.55% की भारी गिरावट का अनुमान लगाया है, जबकि अप्रैल 2021 के महीने में 1.9% वृद्धि का अनुमान जारी किया है। अंतरराष्ट्रीय संगठन ने भारत में इसे अब तक की “historic low” यानि “ऐतिहासिक कमी” कहा है। इसके अलावा IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2022 में 6% की वृद्धि दर उभरने की भी संभावना जताई है। यह अनुमान IMF ने अपने हाल ही में जारी किए विश्व आर्थिक आउटलुक में “A Crisis like No Other, An Uncertain Outlook” में जारी किए है।

खेल समाचार

7. लिवरपूल ने जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019-20 का खिताब 
26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019-20 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फुटबॉल क्लब ने पिछले 30 वर्षों में यह पहला प्रमुख इंग्लिश खिताब जीता है। इस क्लब ने अब तक कुल 19 लीग खिताब जीते है, जबकि प्रीमियर लीग के युग में यह उनकी पहली जीत है। मैनचेस्टर सिटी के चेल्सी से 2-1 के स्कोर के साथ हारने के बाद क्लब ने यह खिताब जीता है।

8. MCC के 233 सालों के इतिहास में अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला होंगी क्लेयर कोनोर 

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
इंग्लैंड की पूर्व महिला कप्तान क्लेयर कोनोर (Clare Connor) मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 233 सालों के इतिहास में अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला बन गई है। पहले गैर-ब्रिटिश एमसीसी अध्यक्ष, कुमार संगकारा ने कॉनर को इस पद के लिए नोमिनेट किया है। कॉनर वर्तमान में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड में महिला क्रिकेट के प्रमुख पद पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने 1995 में 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए अपना पहला मैच खेला था और  वर्ष 2000 में संन्यास लेने से लगभग छह साल पहले अपने देश की कप्तानी की थी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) स्थापना: 1787.
  • मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) मुख्यालय: लंदन, यूनाइटेड किंगडम.

9. रचेल प्रीस्ट ने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा 

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
न्यूज़ीलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रचेल प्रीस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। वह 87 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और 75 T20I मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 13 वर्षों लंबा करियर रहा। संन्यास के बाद, उन्होंने अब ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में खेलने के लिए क्रिकेट तस्मानिया के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं और वे वर्ष 2020/21 सीज़न में तस्मानियाई टाइगर्स का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बैठक एवं सम्मलेन

10. श्रीपद नाइक ने “रक्षा कॉन्क्लेव 2020 गुजरात” का किया उद्घाटन 

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक द्वारा रक्षा कॉन्क्लेव 2020 गुजरात का उद्घाटन किया गया है। “डिफेंस कॉन्क्लेव 2020 गुजरात” रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण क्षेत्र पर दो दिवसीय डिजिटल सम्मेलन है। इस कॉन्क्लेव का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry) गुजरात ने सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) के साथ मिलकर किया।

महत्वपूर्ण दिन

11. यातना पीड़ितों के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय दिवस: 26 जून 

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
International Day in Support of Victims of Torture: यातना पीड़ितों के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय दिवस हर साल 26 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवीय अत्याचारों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, जो न केवल अस्वीकार्य है बल्कि अक्षम्य अपराध भी है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी।
  • एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव हैं.
12. इंटरनेशनल डे अगैनेस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग: 26 जून
26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
हर साल 26 जून को विश्व स्तर पर International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking यानि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरोध का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। इस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई और सहयोग को मजबूत करने के अपने दृढ़ संकल्प की भावना दर्शाने के रूप में मनाया जाता है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरोध का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2020 का विषय“Better Knowledge for Better Care”.

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम मुख्यालय: वियना, ऑस्ट्रिया.
  • यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम की स्थापना: 1997.

विविध समाचार

13. अमेरिका में खोला जाएगा भारत के बाहर दुनिया का पहला योग विश्वविद्यालय

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
भारत के बाहर दुनिया का पहला योग विश्वविद्यालय अमेरिका के लॉस एंजिल्स में स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है। इस योग विश्वविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा गया है। विश्वविद्यालय की 6 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी। स्वामी विवेकानंद योग अनूसंधान संस्थान (योग के अध्ययन के लिए बेंगलुरु में डीम्ड विश्वविद्यालय) –SVYASA के चांसलर डॉ. एच. आर, नागेंद्र विवेकानंद योग विश्वविद्यालय के पहले अध्यक्ष होंगे। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • संयुक्त राष्ट्र 21 जून को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 का विषय है “Yoga for Health – Yoga at Home”.

14. BLR रनवे पर AWMS तकनीक स्थापित करने वाला बना भारत का पहला हवाई अड्डा 

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL), जो केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन भी करता है, अपने नए रनवे के दोनों छोरों पर स्वदेशी रूप से विकसित एविएशन वेदर मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है। यह नई AWMS तकनीक बेंगलुरु स्थित CSIR-National Aerospace Laboratories (NAL) द्वारा विकसित की गई है। इसके अतिरिक्त BIAL ने चार Drishti ट्रांसमिसोमीटर को भी स्थापित किया है, जिन्हें NAL द्वारा लाइव रनवे विजिबिलिटी रेंज (RVR) के लिए भारतीय मौसम विभाग (India Metrological Department) के साथ मिलकर अलग से विकसित किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (एनएएल) मुख्यालय: बैंगलोर, भारत.
  • राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (एनएएल) के निदेशक: जितेंद्र जे जाधव.
15. प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप को TIFF 2020 के एम्बेसडर्स में किया गया शामिल
26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का नाम टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2020 के 45 वें संस्करण के 50 एम्बेसडर्स में शामिल किया गया है। इस साल 45 वें संस्करण टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब TIFF फेस्टिवल के लिए कोई डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च करेगा, जो टोरंटो के बाहर से दर्शकों के साथ जुड़ने के नए अवसर प्रदान करेगा। TIFF ने इस उद्योग-अग्रणी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म को विकसित करने के लिए Shift72 के साथ भागीदारी की है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू होता है: 1976.
  • टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मुख्यालय: टोरंटो, कनाडा.

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-1): Download PDF

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 15 जून से 21 जून 2020 तक | Download PDF

Weekly Current Affairs Quiz : वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 15 जून से 21 जून 2020 तक

26th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Watch Video Current Affairs show of 26th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!