Latest Hindi Banking jobs   »   17th June 2020 Daily GK Update:...

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 17 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Raja Parba, PM CARES fund, IBBI, KVIC, MGNREGA, Karmabhumi आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राष्ट्रीय समाचार

1. SARC एंड एसोसिएट्स फर्म होगी पीएम केयर फंड की ऑडिटर
17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति में राहत Prime Minister’s Citizens Assistance and Relief in Emergency Situations (PM CARES) फंड के ट्रस्टियों ने नई दिल्ली स्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म SARC एंड एसोसिएट्स को अगले तीन वर्षों के लिए अपने ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया है। इसके अलावा सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता वाली SARC एंड एसोसिएट्स को साल 2019 से PM के राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) का ऑडिटर भी बनाया गया हैं। फंड को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में प्रशासन के संयुक्त सचिव द्वारा मानद आधार पर प्रशासित किया जाता है और पीएमओ में निदेशक या उप सचिव रैंक के अधिकारी द्वारा सहायता प्रदान की जाती है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

2. मुखमल्दकलि अबिलगाज़िएव ने किर्गिस्तान के पीएम पद से दिया इस्तीफ़ा 

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
किर्गिस्तान के प्रधान मंत्री मुखमल्दकलि अबिलगाज़िएव (Mukhammedkalyi Abylgaziev) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय रेडियो फ्रीक्वेंसी के असाइनमेंट में चल रही आपराधिक जांच का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा दिया है। किर्गिज़ संसद में रेडियो फ़्रीक्वेंसी के प्रस्ताव का मुद्दा उठाया गया, जो कि विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा अभिनीत किया गया था, जो अबीलेगिवेव से अनुरोध करते थे कि वे इन आरोपों के खिलाफ अपनी ईमानदारी दिखाए।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • किर्गिस्तान की राजधानी: बिश्केक.
  • किर्गिस्तान की मुद्रा: किर्गिज़स्तानी सोम.

राज्य समाचार

3. केवीआईसी ने नीरा एवं ताड़गुड़ के उत्पादन के लिए शुरू की परियोजना 

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा महाराष्ट्र के पालघर जिले में नीरा एवं ताड़गुड़ (Palmgur) का उत्पादन करने के लिए एक अनूठी परियोजना शुरू की गई है। KVIC द्वारा आरंभ की गई इस परियोजना का उद्देश्य साफ्ट ड्रिंक के विकल्प के रूप में नीरा को बढ़ावा देना तथा जनजातियों तथा पारंपरिक पाशिकों (ट्रैपर) के लिए स्व-रोजगार का सृजन करना है। नीरा सूर्योदय से पहले ताड़ पेड़ से निकाली जाती है और भारत के कई राज्यों में एक पोषक स्वास्थ्य पेय के रूप में पी जाती है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष: विनय सक्सेना.
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे; राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी.

4. WB सरकार ने आईटी पेशेवरों के लिए लॉन्च किया “कर्मभूमि” नौकरी पोर्टल 

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
पश्चिम बंगाल सरकार ने COVID-19 महामारी के बीच राज्य में वापस लौटे आईटी पेशेवरों के लिए नौकरी पोर्टल ‘कर्मभूमि’ का शुभारंभ किया है। ‘कर्मभूमि’ पोर्टल का उपयोग करके आईटी पेशेवर राज्य में स्थित कंपनियों से जुड़ने में सक्षम होंगे।वर्तमान में साल्ट लेक सेक्टर V और राजारहाट में लगभग 700 IT और ITeS कंपनियाँ हैं जहाँ लगभग 2.5 लाख लोग काम कर रहे हैं। आईटी पेशेवर अब karmabhumi.nltr.org के माध्यम से बंगाल की आईटी कंपनियों से जुड़ सकेंगे।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री: ममता बनर्जी; राज्यपाल: जगदीप धनखड़.

5. यूपी बना मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
उत्तर प्रदेश भारत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत श्रमिकों को सबसे अधिक रोजगार मुहैया कराने वाला राज्य बन गया है।जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, MGNREGA में राज्य की 57 हजार ग्राम पंचायतों में 57 लाख 12975 श्रमिकों को रोजगार मिला है जो देश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत दिए गए कुल कार्य का 18% है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्य नाथ; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

6. अरुणाचल प्रदेश में खोजी गई मछली की नई प्रजाति

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
अरुणाचल प्रदेश में मछली की एक नई प्रजाति पता चला है जिसका नाम “Schizothorax sikusirumensis” रखा गया है। इस नई मछली प्रजातियों की खोज डॉ, केशव कुमार झा ने की है। वह पासीघाट के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में प्रोफेसर, प्राध्यापक और प्राणि विज्ञान विभाग प्रमुख हैं। “”Schizothorax sikusirumensis” मछली प्रजाति की खोज पूर्वी सियांग जिले के मीबो सर्कल में गाकंग क्षेत्र के पास, सिकु नदी और सिरुम नदी के संगम पर की गई। इसका नाम सिकु और सिरुम नदियों के नाम पर रखा गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री: पेमा खांडू; राज्यपाल: बी.डी. मिश्रा.

7. ओडिशा में मनाया गया रज पर्व अथवा राजा पर्ब

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
ओडिशा में हर्षौल्लास के साथ रज पर्व अथवा राजा पर्ब उत्सव मनाया गया। यह तीन दिनों तक चलने वाला एक अनूठा त्योहार है जिसमें मानसून की शुरुआत और भू देवी यानी धरती माता की विशेष पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान धरती माता यानि भू देवी मासिक धर्म से गुजरती हैं। राजा परबा उत्सव मनाने के दौरान, ओडिशा के लोग धरती माता के मासिक धर्म के दिनों के प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में तीन दिनों तक खुदाई, बुवाई अथवा जुताई जैसे सभी कृषि कार्यों को रोक देते हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक; राज्यपाल: गणेशी लाल.

व्यापार समाचार

8. CCI ने मैकरिटचि द्वारा एपीआई, 91Streets और एसेंट में अधिग्रहण को दी मंजूरी  

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने मैकरिटचि इन्वेस्टमेंट पीटीई (MacRitchie) द्वारा 91स्ट्रीट्स मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (91Streets), एसेंट हेल्थ एंड वैलनेस सलूशनस प्राइवेट लिमिटेड (Ascent) और एपीआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (API) में अधिग्रहण को मंजूरी दी है। मैकरिटचि द्वारा तीन कंपनियों में अधिग्रहण प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत किया जाएगा।

योजनाएँ और समितियाँ

9. IBBI ने कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिज़ॉल्यूशन एंड लिक्विडेशन की सलाहकार समिति का किया पुनर्गठन 
17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (Insolvency and Bankruptcy Board of India) ने कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिज़ॉल्यूशन एंड लिक्विडेशन पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है। इस सलाहकार समिति की अध्यक्षता कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय कोटक द्वारा की जाएगी। साथ ही, मैथिल उन्नीकृष्णन को सलाहकार समिति के सचिव के रूप में चुना गया है। कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिज़ॉल्यूशन एंड लिक्विडेशन पर सलाहकार समिति में अध्यक्ष सहित 14 सदस्य शामिल हैं।

खेल समाचार

10. खेल मंत्रालय करेगा “खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” की स्थापना 
17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
खेल मंत्रालय  अपने फ्लैगशिप कार्यक्रम “खेलो इंडिया योजना” के तहत खेलो इंडिया स्टेट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस (KISCE) की स्थापना करने जा रहा है। पूरे देश में एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के प्रयासों के तहत  प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में ऐसे एक KISCE को चिन्हित किया जाएगा। KISCE की स्थापना के पहले चरण में, खेल मंत्रालय ने भारत के आठ राज्यों में सरकारी स्वामित्व वाले ऐसे खेल सुविधा केन्द्रों की पहचान की है। राज्यों में मौजूदा राज्य के स्वामित्व वाली खेल सुविधाओं को KISCE में अपग्रेड करने के लिए, सरकार इन केंद्र में जिन खेलों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है उन खेलों के लिए  वैज्ञानिक और तकनीकी आवश्यकताओं तथा प्रशिक्षकों की नियुक्ति और जरुरी उपकरणों की आपूर्ति के लिए आ​र्थिक मदद उपलब्ध कराएगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री: किरेन रिजिजू.
11. मामेदिरोव ने जीती शारजाह ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप 
17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
अज़रबैजान के ग्रैंडमास्टर शखरियार मामेदिरोव (Shakhriyar Mamedyarov) ने वर्ल्ड स्टार्स शारजाह ऑनलाइन इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप जीत ली है। उन्होंने 10 राउंड में 7.5 अंक स्कोर करके प्रतिष्ठित खिताब और 3000 डॉलर की पुरस्कार राशि जीती है। भारतीय ग्रैंडमास्टर पेंताला हरिकृष्ण 10 राउंड में 6.5 अंक लेकर चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे।

पुरस्कार

12. डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी ने जीता मोनाको फाउंडेशन अवार्ड
17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
हैदराबाद स्थित डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी ने प्रिंस अल्बर्ट II ऑफ मोनाको फाउंडेशन अवार्ड जीता है। यह सम्मान वर्ष 2020 के लिए पृथ्वी पर प्राकृतिक सम्मान के लिए सबसे अधिक प्रशस्त है। इसकी घोषणा मोनाको फाउंडेशन के उपाध्यक्ष और सीईओ ओलिवियर वेंडेन के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय द्वारा की गई। 40,000 यूरो (लगभग 35 लाख रुपये) की सम्मान राशि आम जनता को दी गई।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक पीवी सतीश.
  • डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी का मुख्यालय: हैदराबाद, तेलंगाना.

महत्वपूर्ण दिन

13. वर्ल्ड डे टू कॉमेबैट डिजर्टिफिकेशन एंड ड्रॉट: 17 जून

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
हर साल 17 जून को वर्ल्ड डे टू कॉमेबैट डिजर्टिफिकेशन एंड ड्रॉट मनाया जाता है। यह दिन हर साल मरुस्थलीकरण और सूखे के प्रभावों से निपटने के लिए जरुरी सहयोग के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। वर्ल्ड डे टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन एंड ड्रॉट 2020 का विषय: Food. Feed.Fibre. – the links between consumption and land. इस साल “Food. Feed. Fibre.” नारे के साथ एक अभियान चलाया जा रहा है। जो अपने व्यक्तिगत प्रभाव को कम करने का मार्ग सुझाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री: प्रकाश जावड़ेकर.

निधन

14. महावीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल राज मोहन वोहरा का निधन

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
महावीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) राज मोहन वोहरा का COVID-19 के कारण निधन। वह 1971 के युद्ध के नायक थे। लेफ्टिनेंट जनरल वोहरा को 1972 में प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया था। महावीर चक्र भारत का दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है। यह दुश्मन के सामने हवा, जल या जमीन पर असाधारण वीरता का परिचय देने पर दिया जाता है।

15. स्वतंत्रता सेनानी और वयोवृद्ध पत्रकार दिनू रणदिवे का निधन

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
स्वतंत्रता सेनानी और वयोवृद्ध पत्रकार दिनू रणदिवे का निधन। वयोवृद्ध पत्रकार का जन्म 1925 में मुंबई के पास दहानू में एक आदिवासी बस्ती में हुआ था, उन्होंने 1956 में अपना पत्रकारिता करियर शुरू किया था। उन्हें महाराष्ट्र विधायिका और सचिवालय को कवर करने वाले पत्रकारों के एक संगठन, मंत्रालय और विधमंडल मंडल, वार्ताहर संघ द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 08 जून से 14 जून 2020 तक | Download PDF

Current Affairs मई 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of May 2020 (Part-2): Download PDF

17th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Watch Video Current Affairs show of 17th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *