Latest Hindi Banking jobs   »   04th June 2020 Daily GK Update:...

04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 04 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- SWADES, NFL, BAFTA, Twitter, CII, SVANidhi आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार

1. केंद्र सरकार ने विदेशी नागरिकों के कौशल मानचित्रण के लिए शुरू की SWADES योजना 
04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
भारत सरकार ने ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत विदेशों से लौटने वाले भारतीय नागरिकों का कौशल मानचित्रण करने के लिए एक नई पहल ‘SWADES’ (स्किल्ड वर्कर्स अराइवल डेटाबेस फॉर एम्प्लॉयमेंट सपोर्ट) शुरू की है। इस पहल का लक्ष्य भारतीय और विदेशी कम्‍पनियों की मांग को समझने और उसे पूरा करने के लिए उनके कौशल और अनुभव के आधार पर योग्य नागरिकों का एक डेटाबेस तैयार करना है। यह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री: महेंद्र नाथ पांडे.
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (आईसी): हरदीप सिंह पुरी.
  • विदेश मंत्री: सुब्रह्मण्यम जयशंकर.

नियुक्तियां

2. V N दत्त ने संभाला नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के नए CMD का पदभार
04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1 

राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (National Fertilizers Limited-NFL) के मार्केटिंग निदेशक, वीरेंद्र नाथ दत्त को कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (Chairman & Managing Director) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह मनोज मिश्रा की जगह लेंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड का मुख्यालय: नोएडा, उत्तर प्रदेश.
  • राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड की स्थापना: 1 सितंबर 1979.
3. कृष्णेंदु मजूमदार होंगे BAFTA के नए अध्यक्ष 
04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
एमी पुरस्कार विजेता टेलीविजन निर्माता कृष्णेंदु मजूमदार को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह पहले अश्वेत व्यक्ति हैं जिन्हें बाफ्टा के 73 साल के इतिहास में बाफ्टा का अध्यक्ष चुना गया है। वह पिप्पा हैरिस की जगह लेंगे, जो अब डिप्टी चेयरपर्सन के रूप में अपनी सेवाए जारी रखेंगे।
4. ट्विटर ने गूगल के पूर्व CFO को बनाया बोर्ड का नया अध्यक्ष 
04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
ट्विटर ने गूगल के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (chief financial officer) पैट्रिक पिचेट को अपने बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह ओमिद कोर्डेस्टानी की जगह लेंगे। पिचेट 2017 में ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल हुए और 2018 के अंत से एक प्रमुख स्वतंत्र निदेशक थे। इससे पहले, उन्होंने 2008 से 2015 तक गूगल के CFO के रूप में कार्य किया। यह ट्विटर के इतिहास में पहला मौका होगा जब कोई बाहरी व्यक्ति बोर्ड की अध्यक्षता करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: जैक डोर्सी.
  • ट्विटर का गठन: 21 मार्च 2006.
  • ट्विटर का मुख्यालय: सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य.
5. उदय कोटक ने संभाला CII के अध्यक्ष का पदभार 
04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ उदय कोटक ने वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला लिया है। उनकी CII के अध्यक्ष के रूप में नितुक्ति किर्लोस्कर सिस्टम के अध्यक्ष और एमडी, विक्रम किर्लोस्कर की जगह की गई है।

6. 6 महीने के लिए बढ़ाया गया लक्ष्मी विलास बैंक के CEO सुब्रमण्यन सुंदर का कार्यकाल

04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
लक्ष्मी विलास बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रमण्यन सुंदर का कार्यकाल भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी मिलने के बाद बढ़ा दिया गया है। उनके कार्यकाल को 6 महीने की अवधि यानि 30 नवंबर 2020 तक अथवा नए सीईओ की नियुक्ति तक, जो भी पहले हो तक के लिए बढ़ा दिया गया है ।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांता दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.

पुरस्कार

7. वर्ल्ड नो टोबैको डे अवार्ड्स की हुई घोषणा

04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
वर्ष 2020 के World No Tobacco Day Award यानि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के पुरस्कारों की घोषणा की गई है। WHO द्वारा हर साल तंबाकू नियंत्रण करने की उपलब्धि हासिल करने के लिए WHO अपने छह रीजन में से प्रत्येक में व्यक्तिगत अथवा संगठनों को सम्मानित किया जाता है, जिसे डब्ल्यूएचओ डायरेक्टर-जनरल स्पेशल रिकग्निशन अवार्ड अथवा वर्ल्ड नो टोबैको डे अवार्ड्स के रूप में जाना जाता है।

To read the the complete list of winner: Click here

योजनाएँ और समितियाँ

8. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने किया  “PM SVANidhi” योजना का शुभारंभ

04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा “PM SVANidhi” नानक एक विशेष माइक्रो-क्रेडिट सुविधा योजना का शुभारंभ किया गया है। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि (PM SVANidhi) योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को किफायती ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे ठप पड़ने अपने काम को फिर से शुरू कर सकें और आजीविका के लिए आय जुटा सकें। इस योजना से 50 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित मिलने की उम्मीद है, जिनमें फेरीवाले, थेलेवा, विक्रेता, रेहड़ीवाले आदि शामिल हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री: हरदीप सिंह पुरी.
9. भारत सरकार ने 1.5 करोड़ डेयरी किसानों के लिए शुरू किया किसान क्रेडिट कार्ड अभियान 
04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
भारत सरकार ने 1.5 करोड़ डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) उपलब्‍ध कराने के लिए अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, भारत सरकार अगले दो महीनों के भीतर यानि 1 जून से 31 जुलाई 2020 तक 1.5 करोड़ डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करेगी।

To read the the complete list of winner: Click here

पुस्तकें एवं लेखक

10. सूचना मंत्रालय ने “One Year of Modi 2.0” ई-बुकलेट का किया विमोचन

04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) द्वारा ‘One Year of Modi 2.0 – Towards A Self-Reliant India’ नामक एक ई-बुकलेट जारी की गई है। ये ई-बुकलेट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालती है। यह सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ का प्रतीक है।

महत्वपूर्ण दिन

11. इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विक्टिम्स ऑफ अग्रेशन: 4 जून

04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
हर साल 4 जून को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर International Day of Innocent Children Victims of Aggression यानि दुनिया भर में हिंसा का शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह दिन बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य पीड़ितों बच्चों द्वारा झेले जाने वाले दर्द और पीड़ा के बारे में जागरूकता फैलाना है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.

निधन

12. एनबीए हॉल ऑफ फेम में शामिल अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी वेस अनसेल्ड का निधन

04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) हॉल ऑफ फेम में शामिल वेस अनसेल्ड का निधन। वह अमेरिका के सबसे महान पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी थे। उन्होंने 1978 में एनबीए चैंपियनशिप में अपनी फ्रैंचाइज़ी ‘वाशिंगटन विजार्ड्स’ (तब बाल्टीमोर बुलेट्स) का नेतृत्व किया था। उन्होंने अपने सभी 13 सीज़न वाशिंगटन विजार्ड्स के लिए खेले और बाद में कोच और महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया था। उन्हें 1988 में नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

13. जाने-माने फिल्मकार बासु चटर्जी का निधन

04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
महान फिल्मकार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित बासु चटर्जी का निधन। उन्हें “छोटी सी बात” और “रजनीगंधा” जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। इसके अलावा उन्होंने दो प्रसिद्ध टीवी धारावाहिकों “ब्योमकेश बख्शी” और “रजनी” का भी निर्देशन किया था।

विविध समाचार

14. दिल्ली सरकार ने लॉन्च की “Delhi Corona” मोबाइल एप्लीकेशन 

04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नई मोबाइल एप्लिकेशन “दिल्ली कोरोना” लॉन्च की है। इस मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए दिल्ली के लोग दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस तरह मोबाइल एप्लिकेशन “दिल्ली कोरोना” लोगों को COVID-19 मरीजों के लिए उपलब्ध अस्पताल-वार बेड और वेंटिलेटर की जानकारी हासिल करने में सक्षम बनाएगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री: अरविंद केजरीवाल.
  • दिल्ली के उपराज्यपाल: अनिल बैजल.

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 25 मई से 31 मई 2020 तक

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 25 मई से 31 मई 2020 तक | Download PDF

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

04th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Watch Video Current Affairs show of 04th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *