Chinese Apps Banned in India: List of 59 Chinese App Banned by GoI
59 Chinese apps banned in India: ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल (LAC) में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बाद से ही चीनी वस्तुओं और app का बहिस्कार बढ़ता जा रहा है और चीन को जवाब देने के लिए भारत सरकार भी सख्त कदम उठा रही है. भारत सरकार का पूरा प्रयास है कि चीन से आयात कम से कम किया जाए और देश में ही वस्तुओं और टेक्नोलॉजी को विकसित किया जाये. #bycottchina सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. अब भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की है कि “Government Bans 59 mobile apps which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of state and public order”
अर्थात भारत सरकार ने टिकटॉक, हेलो, वीचैट, यूसी न्यूज जैसे प्रमुख app के साथ कुल 59 चीनी एप को भारत में बैन कर दिया. सरकार ने इसी मापदंड पर फैसला लिया कि चीन के ये 59 एप भारत की संप्रभुता, अखंडता व सुरक्षा को लेकर पूर्वाग्रह रखते थे. ऐसे में आईटी एक्ट के 69ए सेक्शन के तहत भारत सरकार इन मोबाइल एप्लिकेशन पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया है. आपको को बता दें कि चीन के एप को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा से आशंका जताई जाती रही है. ये एप एंड्रायड एवं आईओएस प्लेटफार्म से डाटा चोरी करने में सहायक हैं ऐसी शिकायत मिल रही थी. साइबर क्राइम पर नजर रखने वाले सेंटर एवं गृह मंत्रालय की तरफ से भी इन कई बार इन एप पर प्रतिबंध की सिफारिश की गई थी. उम्मीद ऐसी की जा रही है कि इस फैसले के बाद भारत में निर्मित एप को आगे आने का मौका मिलेगा साथ ही चीन को बड़ा झटका लगेगा. हम यहाँ सभी 59 चीनी एप की लिस्ट नीचे दे रहे हैं.
Chinese apps banned in India: Official Announcement
IT Ministry ने भारत में 59 मोबाइल ऐप पर आधिकारिक प्रतिबंध के बारे में pib.gov.in पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें कहा गया है कि यह “भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण है” निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति से आधिकारिक संदेश है:
“The Ministry of Information Technology, invoking it’s power under section 69A of the Information Technology Act read with the relevant provisions of the Information Technology (Procedure and Safeguards for Blocking of Access of Information by Public) Rules 2009 and in view of the emergent nature of threats has decided to block 59 apps ( see Appendix) since in view of information available they are engaged in activities which is prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of state and public order.”
आप नीचे दिए गए लिंक से भारत सरकार द्वारा एप्लिकेशन प्रतिबंध की आधिकारिक पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं:
Chinese Apps Ban in India PDF Link- Download
List of 59 Chinese Apps Banned by GoI
- TikTok
- Shareit
- Kwai
- UC Browser
- Baidu map
- Shein
- Clash of Kings
- DU battery saver
- Helo
- Likee
- YouCam makeup
- Mi Community
- CM Browers
- Virus Cleaner
- APUS Browser
- ROMWE
- Club Factory
- Newsdog
- Beutry Plus
- UC News
- QQ Mail
- Xender
- QQ Music
- QQ Newsfeed
- Bigo Live
- SelfieCity
- Mail Master
- Parallel Space
- Mi Video Call – Xiaomi
- WeSync
- ES File Explorer
- Viva Video – QU Video Inc
- Meitu
- Vigo Video
- New Video Status
- DU Recorder
- Vault- Hide
- Cache Cleaner DU App studio
- DU Cleaner
- DU Browser
- Hago Play With New Friends
- Cam Scanner
- Clean Master – Cheetah Mobile
- Wonder Camera
- Photo Wonder
- QQ Player
- We Meet
- Sweet Selfie
- Baidu Translate
- Vmate
- QQ International
- QQ Security Center
- QQ Launcher
- U Video
- V fly Status Video
- Mobile Legends
- DU Privacy
भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव के साथ, भारत सरकार ने उपरोक्त सूचीबद्ध 59 चीनी स्वामित्व वाले ऐप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह ऐप-प्रतिबंध भारत सरकार द्वारा कैसे लागू किया जाएगा। ये इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक थे और अकेले टिकटॉक के पास Google के प्ले स्टोर पर एक बिलियन से अधिक डाउनलोड थे, Shein और Club Factory दोनों में 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड थे. चीन की डिजिटल Silk Route ambitions को भारत सरकार की इस कार्रवाई से बड़ा झटका लगा है.