Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Holidays In July 2020 :...

Bank Holidays In July 2020 : जुलाई में किन-किन दिनों बैंक रहेंगे बंद

Bank Holidays In July 2020 : जुलाई में किन-किन दिनों बैंक रहेंगे बंद | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Bank Holidays in July 2020 – अगर आप जुलाई में बैंक से सम्बंधित किसी कार्य को करने के लिए बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आपको यह लिस्ट जाँच लेनी चाहिए. आज लगभग अमीर से गरीब सभी लोग बैंक से जुड़े हुए हैं और आये दिन बैंक से जुड़े काम-काज के लिए बैंक जाना पड़ता है. ऐसे में यह पता होना चाहिए कि जिस दिन आप बैंक जा रहे हैं उस दिन बैंक खुला भी है या नहीं. कई बार हम ऑफिस से छुट्टी लेते हैं या किसी जरुरी काम को छोड़ कर बैंक जाने का प्लान बनाते हैं और बैंक जाने पर पता चलता है कि bank holidays ऐसे में निराशा होती है. इसलिए जुलाई के  bank holidays की लिस्ट यहाँ देखें. 

देश में इन दिनों कोरोना संकट है और पिछले 3 महीने से lockdown है, फिर भी लोगों की सुविधा के लिए बैंक खुले रहे. पर ऐसे समय में आपको कोशिश करनी चाहिए कि जब तक बहुत जरुरी न हो बैंक न जाएँ. social-distancing आदि का पालन करें. आप बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाले वाली नेट बैंकिंग सुविधा आदि का लाभ उठा सकते हैं. 



Check List of Important Days in 2020:

January 2020 February 2020 March 2020 April 2020





Practice With,

List of Bank Holidays in July 2020 : जुलाई 2020 में बैंक अवकाश 

जुलाई के किन दिनों बैंक बंद रहेंगे यहाँ हमने पूरी सूची दी है. इस सूचि में नियमित छुट्टियों से अलग अवकाश हैं. महीने के दूसरे और चौथे शनिवार साथ ही सभी रविवार को बैंक बंद रहते हैं. इन्हें इसमें नहीं जोड़ा गया है. 

आप RBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर holidaysकी सूची भी देख सकते हैं- Click Here

Holiday Description Day State
Beh Dienkhlam 8 Shillong
Bhanu Jayanti 13 Gangtok
Ker Puja 14 Agartala
U Tirot Sing Day 17 Shillong
Drukpa Tshechi 24 Gangtok
Bakrid 31 Kochi, Jammu, Sri-Nagar, Thiruvananthapuram

Bank Holidays In July 2020 : जुलाई में किन-किन दिनों बैंक रहेंगे बंद | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Image Source: Rbi.org




यह भी पढ़ें – 


Beh Dienkhlam

यह त्यौहार शिलांग में good health, prosperity, और mega harvest के लिए बनाया जाता है. इस लिए शिलांग में इस दिन बैंक बंद रहते हैं. 

Bhanu Jayanti – भानु जयंती 

भानु जयंती त्योहार भानुभक्त आचार्य के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जो एक नेपाली कवि, अनुवादक और लेखक थे और इसलिए इस दिन गंगटोक में बैंक अवकाश होता है.

Ker Puja

केर पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू धार्मिक त्योहार है जिसमें संरक्षक देवता केर की पूजा की जाती है और इसलिए इस दिन अगरतला में  बैंक अवकाश होता है. पूर्वोत्तर भारत में त्रिपुरा राज्य में अवकाश.

U Tirot Sing Day 

U Tirot Sing Day, U Tirot Sing Syiem नाम के खासी लोगों में से एक की मौत की याद में मनाया जाता है, जिसे अंग्रेजों ने फांसी दी थी और इसलिए शिलांग में इस दिन बैंक बंद रहते हैं. 

Drukpa Tshechi

Drukpa Tsechi वह दिन है जिस दिन भगवान बुद्ध ने सारनाथ में अपने पहले पांच शिष्यों को पहली शिक्षा दी थी और इसलिए इस दिन Gangtok में बैंक अवकाश होता है.

Bakrid

बकरीद का दिन पैगंबर इब्राहिम के बलिदान को मनाने के लिए मनाया जाता है और इसलिए बैंक की छुट्टी कोच्चि, जम्मू, श्री-नगर, तिरुवनंतपुरम में होता है. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *