IBPS Clerk Reserve List Result- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) आखिरकार IBPS Clerk Reserve List Result की घोषणा कर दी है, यानी Clerical Recruitment के CRP-VIII के लिए रिजर्व लिस्ट के तहत Provisional Allotment IBPS ने अपनी ऑफिसियल वेबसाईट ibps.in में जारी किया है. कोरोना के चलते रिजल्ट को स्थगित किया गया था, जिसकी उम्मीदवार बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे. अब आप CRP-VIII के तहत रिजल्ट की जाँच ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं, हमने आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक यहाँ भी उपलब्ध करा दिया है, जिसके माध्यम से आप रिजल्ट देख सकते हैं –
Click here to View Provisional Allotment under Reserve List for CRP Clerks-VIII- Official Result Link
IBPS Clerk 2018 Recruitment’s Reserve List Result Link
IBPS क्लर्क भर्ती की CRP- VIII रिजर्व लिस्ट के लिए provisional allotment की जाँच करने के लिए फाइनल लिंक नीचे दिया गया है. आप यहां दिए गए लिंक से अपने IBPS क्लर्क 2018 रिज़र्व लिस्ट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं-
Steps to check IBPS Clerk Reserve List Result
- IBPS की official website ibps.in पर Visit करें.
- CRP PO/MT पर क्लिक करें.
- इसके बाद ” Common Recruitment Process for Clerical Cadre VIII सेलेक्ट करें.
- Provisional Allotment under Reserve List for CRP Clerk-VIII लिंक पर क्लिक करें या आप ऊपर दिए गए direct link से परिणाम देख सकते हैं.
IBPS Clerk Final Cut-Off 2018-19StatesTotal Number
of VacanciesUROBCAndaman & Nicobar02NANAAndhra Pradesh75950.9848.1Arunachal Pradesh1840.03NAAssam11149.8344.2Bihar35151.7849.1Chandigarh4155.1848.38Chhattisgarh20249.8848.05Dadara & Nagar Haveli0544.25NADaman & Diu0637.9337.8Delhi41855.8350.6Goa4448.9348.1Gujarat123548.4542.3Haryana16756.4350.03Himachal Pradesh18853.0545.15Jammu & Kashmir9454.9344Jharkhand35250.6346.03Karnataka96751.9549.8Kerala43953.5851.5Lakshadweep0146.45NAMadhya Pradesh74551.1847.05Maharashtra148050.0848.2Manipur1149.05NAMeghalaya1739.7NAMizoram0654.73NANagaland0645.45NAOdisha47151.2849.78Puducherry3051.2551.25Punjab55056.5848.45Rajasthan37653.1851.23Sikkim1445.7845.78Tamil Nadu131452.4352.35Telangana58251.7549.5Tripura2550.33NAUttar Pradesh227051.4544.88Uttarakhand18552.544.55West Bengal72453.2844.2Overall Vacancies14206Frequently Asked
Questions IBPS Clerk Reserve List Result
Frequently Asked Questions
Q. IBPS Clerk 2018 रिजर्व सूची के लिए रिजल्ट कब जारी होंगे?
Ans. IBPS Clerk 2018 रिजर्व सूची रिजल्ट – provisional allotment की घोषणा 19 मई अर्थात आज शाम तक की जाएगी..
Q. IBPS Clerk CRP VIII रिज़र्व लिस्ट रिजल्ट की जाँच कहाँ करें?
Ans. आप इसे ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं
Q. IBPS रिजर्व लिस्ट क्या है?
Ans. एक रिज़र्व लिस्ट में वे उम्मीदवार शामिल हैं जिन्हें उस वर्ष के लिए वर्तमान IBPS भर्ती के दौरान बैंक आवंटित नहीं किया जा सकता था और आमतौर पर लगभग 1 वर्ष के समय में रिजर्व लिस्ट में आने वाले उम्मीदवारों का प्रोविजनल आवंटन किया जाता है.
Q. प्रोविजनल आवंटन सूची क्या है?
Ans. प्रोविजनल आवंटन, IBPS द्वारा उन उम्मीदवारों का होता है, जिनके नाम रिजर्व लिस्ट के अन्दर होते हैं. इनका प्रोविजनल आवंटन एक वर्ष के भीतर किया जाता है.
Join Latest Live Batches by Adda247 Experts: