Latest Hindi Banking jobs   »   28th May 2020 Daily GK Update:...

28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 28 मई की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- IIT Madras, NPCI, WhatsApp chatbot, Airtel Payments Bank, Fitch आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




बैंकिंग समाचार

1. NPCI ने लॉन्च किया AI वर्चुअल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट चैटबॉट “PAi” 

28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India-NPCI) द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित एक चैटबॉट “PAi” लॉन्च किया गया है। इस चैटबॉट को वास्तविक समय के आधार पर NPCI के उत्पादों जैसे FASTag, RuPay, UPI, AePS के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है, जिससे भारत में डिजिटल वित्तीय समावेशन में सुधार आया है। चैटबोट “PAi” को बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप CoRover प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • CoRover के संस्थापक और सीईओ: अंकुश सभरवाल.
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के एमडी और सीईओ: दिलीप अस्बे.

व्यापार समाचार

2. RIL ने राइट्स इश्यू से संबंधित प्रश्नों जवाब देने के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट किया लॉन्च 
28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपने 2.6 मिलियन शेयरधारकों के राइट्स इश्यू से जुड़े मुद्दों को संबोधित करने के लिए “व्हाट्सएप चैटबॉट” लॉन्च किया है। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर 53,125 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को जुटाने के लिए RIL ने व्हाट्सएप चैटबोट की ओर रुख किया है जिसे Jio Haptik Technologies द्वारा विकसित किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: मुकेश डी। अंबानी.
3. एयरटेल पेमेंट्स बैंक-मास्टरकार्ड ने किसानों, SMEs को सशक्त बनाने के लिए मिलाया हाथ 
28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ भारतीय किसानों और लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के अनुसार वित्तीय उत्पाद तैयार करने के लिए हाथ मिलाया है। ये वित्तीय उत्पाद विशेष रूप से उन इलाकों के लिए हैं जहाँ बैंक प्रशासन की पहुँच बहुत कम है। यह सहयोग एक कम्प्यूटरीकृत चरण का निर्माण करने के उद्देद्श्य से किया गया है जो किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों और वाणिज्यिक केंद्रों के साथ जुड़ने के बारे में जानकारी देगा, साथ ही एक ही समय में उन्हें सीधे अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करने में भी सशक्त बनाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ: अनुब्रत विश्वास.
  • मास्टरकार्ड मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमेरिका.
  • मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और सीईओ: अजयपाल सिंह बांगा.

4. सेबी ने NHAI पर लगाया 7 लाख रुपये का जुर्माना 

28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India-NHAI) पर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India-SEBI) द्वारा 7 लाख रुपये की राशि का जुर्माना लगाया गया है। सेबी ने NHAI पर ये जुर्माना वित्त वर्ष 2016 से वित्त वर्ष 2019 के बीच अर्धवार्षिक वित्तीय परिणामों की जानकारी में देरी करने के कारण लगाया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 4 साल से लेकर 78 दिनों तक के अर्धवार्षिक वित्तीय परिणामों को दाखिल करने में देरी की थी।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष: अजय त्यागी; मुख्यालय: मुंबई.
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष: सुखबीर सिंह संधू.

अर्थव्यवस्था समाचार

5. फिच ने वित्त वर्ष-21 में भारत की जीडीपी विकास दर 5% तक का गिरने का लगाया अनुमान 
28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
दुनिया भर में फैले नोवेल कोरोनोवायरस महामारी के बीच रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स  ने अपना नया ग्लोबल इकनोमिक आउटलुक (GEO) जारी किया है। रेटिंग एजेंसी द्वारा जारी ग्लोबल इकनोमिक आउटलुक में वैश्विक और देशों की जीडीपी विकास दर का अनुमान लगाया है।
6. S&P ने वित्त वर्ष 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 5% की भारी  गिरावट का लगाया अनुमान
28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्तीय वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी विकास दर 5% तक घटने का अनुमान लगाया है। विकास दर में यह कटौती कोविड -19 महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में पूरे देश में आर्थिक गतिविधियों में आई मंदी के कारण की गई है।

समझौता

7. फ्लिपकार्ट ने कर्नाटक मैंगो बोर्ड के साथ MOU पर किए हस्ताक्षर 
28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
भारत के दिग्गज ऑनलाइन-आधारित व्यावसायिक वाणिज्यिक केंद्र फ्लिपकार्ट ने आम के किसानों को अपनी उपज ऑनलाइन बेचने में सशक्त बनाने के लिए कर्नाटक राज्य आम विभाग और विपणन निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू के तहत, फ्लिपकार्ट मैंगो बोर्ड के किसानों उत्पादक संगठनों/वेंडरों, खेती करने वालों और डीलरों का प्लेटफॉर्म पर चयन कर अपना मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • फ्लिपकार्ट की स्थापना: अक्टूबर 2007; फ्लिपकार्ट का मुख्यालय: बेंगलुरु.
  • फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): कल्याण कृष्णमूर्ति.

नियुक्तियां

8. मार्कोस ट्रायजो होंगे एनडीबी के अगले अध्यक्ष

28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
मार्कोस ट्रायजो को न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) का अगला अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई NDB की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की विशेष बैठक के दौरान सर्वसम्मति से चुना गया। वह 7 जुलाई, 2020 को NDB के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। वीडियो-कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष: के. वी. कामथ.
  • न्यू डेवलपमेंट बैंक के उपाध्यक्ष और सीआरओ: सरविस जे. बी.
9. एसएन राजेश्वरी बनी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की नई सीएमडी 
28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) द्वारा न्यू इंडिया एश्योरेंस की महाप्रबंधक एसएन राजेश्वरी को ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी (ओआईसी) का नया अध्यक्ष और एमडी चुना गया है। वह एवी गिरिजा कुमार की जगह लेंगी, जो 60 वर्ष की आयु पर पहुंचने के बाद इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बीबीबी ने मई 2022 तक दो साल की सेवाओं के लिए OIC के सीएमडी का चयन करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के जनरल बीमा उद्योग के पांच वरिष्ठ महाप्रबंधकों के वर्चुअल साक्षात्कार लिए थे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • OIC मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • OIC की स्थापना: 12 सितंबर 1947.

रक्षा समाचार

10. वायु सेना के स्क्वाड्रन “Flying Bullets” में शामिल हुआ तेजस एमके -1 FOC लड़ाकू विमान 

28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
भारतीय वायु सेना द्वारा वायु सेना स्टेशन सुलूर में तेजस एमके-1 FOC विमान को हाल ही में पुनर्जीवित किए गए नंबर 18 स्‍क्‍वैड्रन, जिसे “फ्लाइंग बुलेट” के नाम से जाना जाता है, में शामिल किया गया है। तेजस एमके -1 एफओसी एक एकल इंजन, हल्के वजन, बेहद चुस्त और सभी मौसम में बहु-भूमिका निभाने वाला लड़ाकू विमान है। यह हवा से हवा में ईंधन भरने में सक्षम है और साथ ही, इस तरह के विमान को शामिल करने वाला भारतीय वायुसेना का यह पहला स्क्वैड्रन है।

खेल समाचार

11. हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद श्रीलंका ने शेहान मदुशंका को किया निलंबित

28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज शेहान मदुशंका पर लगे हेरोइन के रखने के आरोप बाद उन्हें क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन तब जारी रहेगा जब तक बोर्ड इस मामले की जांच पूरी नहीं कर लेता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति: गोतबाया राजपक्षे.
  • श्रीलंका के प्रधानमंत्री: महिंदा राजपक्षे.
  • श्रीलंका की राजधानी: श्री जयवर्धनेपुरा कोटे.
  • श्रीलंका की मुद्रा: श्रीलंकाई रुपया.

पुस्तकें एवं लेखक

12. जेके राउलिंग ने अपनी नई पुस्तक “The Ickabog” का ऑनलाइन किया विमोचन
28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
“हैरी पॉटर” लेखक, जेके राउलिंग ने अपनी नई पुस्तक “The Ickabog” को लॉकडाउन के दौरान बच्चों के लिए ऑनलाइन फ्री संस्करण जारी किया है। The Ickabog सत्य और सत्ता के दुरुपयोग की कहानी पर आधारित पुस्तक है।

निधन

13. पद्म श्री से सम्मानित उर्दू लेखक मुजतबा हुसैन का निधन

28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
प्रसिद्ध उर्दू लेखक, हास्य और व्यंग्यकार मुजतबा हुसैन का निधन। उनका जन्म 15 जुलाई, 1936 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था। हुसैन को उर्दू के मार्क ट्वेन की उपाधि दी गई थी। उन्होंने अपने साहित्यिक जीवन की शुरुआत “सियासत” से की, जो हैदराबाद से प्रकाशित एक प्रमुख उर्दू दैनिक है। हुसैन को साल 2007 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

14. तमिलनाडु के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी आर. शनमुगम का निधन

28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
तमिलनाडु के पूर्व फुटबॉलर और कोच आर. शनमुगम का निधन। शनमुगम का जन्म 1943 में बर्मा में हुआ था और उन्होंने 1966-67 में बर्मी जूनियर और वरिष्ठ राष्ट्रीय टीमों का प्रतिनिधित्व किया था। शनमुगम ने वर्ष 1968 में मोहन बागान के लिए, 1969 में भारतीय रेलवे में नौगॉन्ग सीनियर नेशनल में, 1970 जालंधर में तमिलनाडु और 71 में चेन्नई सीनियर नेशनल में खेले थे। 

विविध समाचार

15. IIT मद्रास ने कारों में स्टील, एल्यूमीनियम को बदलने के लिए हल्के वजन की मिश्र धातु की तैयार

28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
मद्रास के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITM) ने नार्थ टेक्सास की यूनिवर्सिटी और यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी लैब के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और ईंधन दक्षता बढ़ाने के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग में स्टील और एल्यूमीनियम को बदलने के लिए मैग्नीशियम मिश्र धातु विकसित करने के लिए की गई है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • IIT मद्रास के निदेशक: भास्कर राममूर्ति.
  • IIT मद्रास की स्थापना: 1959.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 18 मई से 24 मई 2020 तक | Download PDF

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 18 मई से 24 मई 2020 तक

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

28th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Watch Video Current Affairs show of 28th May 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *