Latest Hindi Banking jobs   »   30 April 2020 Daily GK Update:...

30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 30 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. आईआईटी दिल्ली की टीम ने विकसित किया COVID-19 डैशबोर्ड ‘PRACRITI’ 

30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
आईआईटी दिल्ली की टीम ने वेब-आधारित एक COVID-19 डैशबोर्ड “PRACRITI” नाम दिया है (PRRiction and Assessment of CoRona Infections and Transmission in India) विकसित किया है। यह डैशबोर्ड भारत में COVID-19 मामलों की राज्य और हर जिले के अनुसार आने वाले दिनों में वहां कोरोना संक्रमण की स्थिति की विस्तृत जानकारी देगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आईआईटी दिल्ली के निदेशक: वी रामगोपाल राव.
  • IIT दिल्ली की स्थापना: 1961.

राज्य समाचार

2. एमपी सरकार ने इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए शुरू की ‘जीवन अमृत योजना’ 

30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
मध्य प्रदेश सरकार ने (COVID-19) महामारी से मुकाबला के लिए जरुरी इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए ‘जीवन अमृत योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार लघु वनोपज संघ के सहयोग से राज्य के आयुष (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) विभाग द्वारा तैयार किए गए विशेष ‘त्रिकूट चूर्ण’ (पीपल, अदरक और काली मिर्च)’ के पैकेट कोरोना संक्रमण वाले क्षेत्रों में नागरिकों को निशुल्‍क वितरित करेगी।



उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री : शिवराज सिंह चौहान
  • मध्य प्रदेश की राजधानी: भोपाल
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लालजी टंडन.
3. एडीबी ने महाराष्ट्र को ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग करने के लिए 346 मिलियन डॉलर के ऋण को दी मंजूरी
30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भरोसेमंद बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार को 346 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 2,616 करोड़ रुपये) का ऋण देने की सहमति जताई है। यह ऋण महाराष्ट्र में नए ग्रिड से जुड़े ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं के लिए राज्य सरकार के उच्च वोल्टेज वितरण प्रणाली (HVDS) कार्यक्रम का समर्थन करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एशियन डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष: मासत्सुग असकावा.
  • एडीबी की स्थापना 1966 में हुई थी.

नियुक्तियां

4. भारत ने कतर और बहरीन में नए राजदूतों की नियुक्ति का किया ऐलान
30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

दीपक मित्तल को कतर में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है, वहीं दूसरी ओर पीयूष श्रीवास्तव बहरीन में भारत का अगला नियुक्त किया गया हैं। ये दोनों ही 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • कतर कैपिटल: दोहा; मुद्रा: कतरी रियाल.
  • कतर के प्रधान मंत्री: शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्देलअजीज अल थानी.
  • बहरीन के राजा: हमद बिन ईसा अल खलीफा
  • बहरीन की राजधानी: मनामा; बहरीन की मुद्रा: बहरीन दीनार.
5. सुरेश एन पटेल ने सतर्कता आयुक्त के रूप में ली शपथ 
30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

सुरेश एन पटेल ने भ्रष्टाचार पर निगरानी करने वाले निकाय सीवीसी में सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्हें केंद्रीय सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पद की शपथ दिलाई। सीवीसी में उनका दिसंबर 2022 के अंत तक दो वर्षों का कार्यकाल होगा। शरद कुमार अन्य सतर्कता आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल चार वर्ष का या 65 वर्ष की आयु होने तक का होता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय सतर्कता आयोग का गठन: फरवरी 1964.
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग मुख्यालय: नई दिल्ली.
6. पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार बने PESB के नए अध्यक्ष
30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को 3 साल के कार्यकाल लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board-PESB) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह झारखंड कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा मंजूरी देने के बाद की गई है। वह कपिल देव त्रिपाठी का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के सचिव का पदभार संभाला है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड के निदेशक: कैलाश दान रत्नू.
  • सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड के सचिव: किम्बुंग किपगेन.
7. कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर जे अरुणकुमार होंगे यूएसए के नए कोच 
30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर जे. अरुणकुमार को यूएसए की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। वह अंतरिम कोच जेम्स पैमेंट का स्थान लेंगे। उन्होंने कई वर्षों तक कर्नाटक टीम के साथ काम किया और इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी सेवाए दी थी। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7,200 से अधिक रन बनाए और लिस्ट ए गेम्स में 3,000 से अधिक रन बनाए थे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • यूएसए क्रिकेट का मुख्यालय: कोलोराडो, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस).
  • यूएसए क्रिकेट के अध्यक्ष: पराग मराठे.
  • यूएसए क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): इयान हिगिं.
8. टी.एस. तिरुमूर्ति होंगे संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि
30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
केंद्र सरकार ने टी.एस. तिरुमूर्ति को संयुक्त राष्ट्र में भारत का अगला राजदूत अथवा स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त करने की घोषणा की है। वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त सैय्यद अकबरुद्दीन का स्थान लेंगे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.
9. नीरज व्यास बने पीएनबी हाउसिंग के अंतरिम एमडी और सीईओ 
30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
नीरज व्यास को 8 महीने की अवधि के लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति संजय गुप्ता के स्थान पर की गई है जो वर्तमान में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सेवारत है।

अर्थव्यवस्था एवं समाचार

10. CRISIL ने वित्त वर्ष-21 के लिए भारत की GDP ग्रोथ को 3.5% से घटाकर किया 1.8% 
30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

रेटिंग एजेंसी CRISIL ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के जीडीपी विकास दर के अपने पहले अनुमान को घटाकर 3.5% से .8% कर दिया है। CRISIL ने COVID-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के प्रभाव के कारण कुल 10 लाख करोड़ रुपये या प्रति व्यक्ति में 7,000 रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • क्रिसिल के सीईओ: आशु सुयश.
  • क्रिसिल मुख्य अर्थशास्त्री: धर्मकीर्ति जोशी.
  • क्रिसिल का मुख्यालय: मुंबई.
11. मूडीज ने भारत के जीडीपी पूर्वानुमान को 2.5% से घटाकर किया 0.2% 
30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मार्च में कैलेंडर वर्ष 2020 के लिए लगाए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान 2.5% को घटाकर 0.2% कर दिया है। साथ ही मूडीज ने 2021 में भारत की जीडीपी विकास दर 6.2% रहने का अनुमान भी लगाया है। मूडीज द्वारा केवल चीन, भारत और इंडोनेशिया के लिए 2020 का आर्थिक विकास अनुमान लगाया गया है। मूडीज ने यह कटौती कोरोनोवायरस महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन से भारत में पड़ने वाले आर्थिक प्रभाव के चलते की है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मूडीज का मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस).
  • मूडीज के अध्यक्ष और सीईओ: रेमंड व्हाइटहेड मैकडैनियल, जूनियर.

खेल समाचार

12. ICC ने दीपक अग्रवाल को क्रिकेट की सभी गतिविधियों से 2 साल के लिए किया बैन

30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा दीपक अग्रवाल पर 2 साल के लिए क्रिकेट से संबंधित किसी भी गतिविधियों में हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया गया है। आईसीसी द्वारा उन पर यह प्रतिबंध आईसीसी एंटी करप्शन कोड का उलंघन करने के आरोप को स्वीकार करने के बाद लगाया गया है। अब दीपक 27 अक्टूबर 2021 के बाद क्रिकेट से संबंधित गतिविधियों में अपनी भागीदारी जारी रखने के लिए स्वतंत्र होंगे।
]

महत्वपूर्ण दिन

13. इंटरनेशनल जैज़ डे: 30 अप्रैल 

30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
हर साल 30 अप्रैल को दुनिया भर में International Jazz Day या अंतर्राष्ट्रीय जैज़ दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य शांति, एकता, लोगों के बीच संवाद और सहयोग बढ़ाने और एक शैक्षिक साधन के रूप में जैज़ की ख़ूबियों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता पैदा करना है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय जैज़ दिवस का 9 वां संस्करण है।



उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • यूनेस्को के महानिदेशक: ऑड्रे अज़ोले
  • यूनेस्को का गठन: 4 नवंबर 1946
  • यूनेस्को मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस.

14. आयुष्मान भारत दिवस: 30 अप्रैल

30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
राष्ट्र ने आज यानि 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाया। इस दिन का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना डेटाबेस के आधार पर देश के दूरदराज के क्षेत्रों में किफायती चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देना है। साथ ही इसका लक्ष्य गरीबों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए कार्य करना और  बीमा लाभ प्रदान करेगा। यह दिन राष्ट्रीय के महत्व का दिन इसलिए भी है क्योंकि आज के दिन ही आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया था, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के रूप में भी जाना जाता है। 
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आयुर्वेद, योगा एवं प्राकृतिक चिकित्‍सा, यूनानी, सिद्धा, होम्‍योपैथिक मंत्रालय (आयुष) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): श्रीपाद येसो नाइक.

निधन

15. बॉलीवुड के स्टार अभिनेता ऋषि कपूर का निधन

30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले बॉलीवुड स्टार अभिनेता ऋषि कपूर का निधन। उनका फिल्म उधोग में लगभग 40 वर्षों से भी अधिक का शानदार अभिनय करियर रहा। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 की फिल्म “मेरा नाम जोकर” से एक बाल कलाकार के रूप में हुई थी की, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया था। इसके अलावा वह पहली बार मुख्य अभिनेता के तौर पर 1973 की फिल्म बॉबी में नजर आई थे जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Weekly Current-Affairs One-Liners Hindi PDF : 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020

Current Affairs मार्च 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Watch Video on Current Affairs of 30th April 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
30 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1